कन्नौज में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन
पंकज कुमार श्रीवास्तव,अघोषित बिजली कटौती के विरोध में आज भारतीय किसान यूनियन किसान के जिला अध्यक्ष राजा शुक्ला के नेतृत्व में संगठन के सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बिजली घर छिबरामऊ को घेर लिया गया और प्रदर्शन किया गया जिसका मुख्य विषय अघोषित बिजली कटौती है।
धान की फसल का समय चल रहा है ऐसे में किसानों को पानी की सख्तआवश्यकता है और किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है और जितनी बिजली मिल रही है उसमें भी अधिकतर बिजली कटौती में चली जाती है जिस कारण और किसान बहुत ज्यादा परेशान है और लाइनमैन जेई एसडीओ के कोई भी अधिकारी कर्मचारी किसानों का दुख दर्द नहीं समझ रहे हैं ऊपर से लेकर नीचे तक बिजली विभाग में भ्रष्टाचार प्राप्त है जिस कारण आज भारतीय किसान यूनियन किस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बिजली घर का घेराव कर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया ।
जिसके फलस्वरुप अधिशासी अभियंता के साथ जिला अध्यक्ष जी ने वार्ता के दौरान कहा गया कि छिबरामऊ शहर रणधीरपुर, हरिहरपुर, जाफराबाद , बरौली ,अतरौली, सकरवा , मिघौली फीडर पर अघोषित बिजली कटौती की व्यवस्था फैली हुई है ग्रामीण क्षेत्रों में लाइन मैन द्वारा अवैध वसूली कर किसानों का शोषण किया जा रहा है कई बार शिकायत तो करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है अगर इन सभी समस्याओं का जल्द समाधान ना हुआ तो हमारा संगठन एक उग्र आंदोलन को बाध्य होगा।
जैसा कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा भी कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली तहसील स्तर पर साढ़े 21 घंटे बिजली और जिला मुख्यालय पर 24 घंटे बिजली देने के निर्देश हैं लेकिन इन निर्देशों का पालन सिर्फ कागजों पर हो रहा है जबकि इसकी भौतिक स्थिति यह है ग्रामीण क्षेत्रों में 10 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है और तहसील क्षेत्र में बामुश्किल 15-16 घंटे बिजली आ रही है जिला मुख्यालय में भी यही स्थिति है 24 घंटे बिजली देने का वादा केवल एक ढ़कोशला है और सरकार ने किसानों को मुक्त बिजली देने का भी वादा किया था इसके एवज में उन्होंने बिजली देना ही बंद कर दिया जिससे किसानों को कोई बिल नहीं आएगा और बिजली अपने आप मुफ्त हो जाएगी सरकार किसानों को बेवकूफ बना रही है मेरा सरकार को यह संदेश है की अपनी कार्य शैली में सुधार लाएं अन्यथा आने वाले समय में ऐसी सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंक दिया जाएगा और किसान के हितों की बात करने वालों को सत्ता की चाबी से भी जाएगी।
इस मौके पर नवाजिश अंसारी प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह जिला प्रमुख महासचिव आनंद तिवारी जिला महासचिव अरुण कुमार सैनी जिला महासचिव विवाह मोर्चा गेहू मिश्रा जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अभिषेक शर्मा तहसील संगठन मंत्री शांतनु यादव तहसील अध्यक्ष शान कुमार उपाध्यक्ष रामचरण सानू गोपाल सनी अजय पाठक ऋषभ यादव भूपेंद्र कुमार सुधीर तिवारी रजत तिवारी दीवान सिंह कश्यप नवनीत आदि उपस्थित रहे
Aug 05 2024, 17:35