समाजसेवियों ने की गौसेवा
अयोध्या।मऊ यदुवंशपुर पुलिस चौकी हल्का पंचम क्षेत्र, में पिछले 7 दिन से एक गाय, रायबरेली हाईवे पर दुर्घटना ग्रस्त हो कर पड़ी हुई है चोट ज्यादा लगने के कारण उसके शरीर में सड़न पैदा हो गई है ।
स्थानीय लोग पशु चिकित्सालयों से संपर्क कर चुके है लेकिन इसका प्रतिदिन कोई इलाज नहीं हो पा रहा है ।
गोसेवा प्रेमी इमरजेंसी नंबर 1962 पर , मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर कई बार बात कर चुके हैं लेकिन विभाग द्वारा कोई स्थाई समाधान प्रदान नही किया गया है आज भी विभिन्न गौरक्षक संगठन से संपर्क किया गया परंतु अभी भी कोई व्यवस्था नहीं हो सकी है।
स्थानीय पार्षद से भी संपर्क किया गया परंतु उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नही की और कोई सहयोग भी नहीं किया मिशन सेव अयोध्या की टीम गाय की सुरक्षा के लिए नगर निगम से सहयोग के लिए संपर्क की परंतु अभी ऐसी कोई गौशाला नही है जहां गाय का इलाज हो सके है और उसके रहने की व्यवस्था की जा सके ।
आज जब सरकार गाय रक्षा के लिए कानून बना रही है तो वहीं आवारा पशु बनती जा रही गायों का रोजाना एक्सीडेंट हो रहा है जहां उन्हें अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है जिसकी सुरक्षा के लिए विभिन्न विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है परंतु उनमें से कोई भी विभाग अपनी जिम्मेदारी को नही समझ रहे है ।
उन्ही का परिणाम है की यह दुर्घटनाग्रस्त गाय आज भी जान बचाने के लिए लड़ रही है उसे बचाने में लगे।
नवयुवक ,शिवम,वैभव,तरुण,उत्कर्ष सिंह ,सत्यम,आदित्य सिंह ,प्रिंस चौधरी ,धनंजय पांडेय ,हिमांशु सूर्यकांत त्रिपाठी,उपनिरीक्षक प्रशांत मिश्र ,जय सिंह ,अमित,आयुष आदि पूरी तल्लीनता से लगे हुए है ।
Aug 02 2024, 20:15