संवेदनशील मामले पर घिनौनी राजनीति बंद करे -शिवेंद्र
अयोध्या। नाबालिक बालिका से दुष्कर्म मामले को बेहद संवेदनशील बताते हुए ब्लाक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने पीडीए के नेताओं को इस मामले पर राजनीति बंद करने की सलाह दी है।शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए अध्यक्ष श्री सिंह कहा कि अयोध्या प्रभु श्री राम की नगरी है और उन्हीं के नाम से जानी जाती है।अयोध्या पर पूरे देश और दुनिया की निगाहें टिकी हुई है।
दुर्भाग्य से यहां एक ऐसा मामला सामने आया है जो मानवता को शर्मसार कर देने वाला है।इस मामले पर नेतागिरी करने और बयान देने से लोगों को बचाना चाहिए और यह कोशिश करनी चाहिए कि यदि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना किसी ऐसे परिवार में हुई है जिसमें कोई सक्षम अभिभावक नहीं है तो उस परिवार के सदस्यों की मानसिक स्थिति को स्वविवेक से समझते हुए पर्दे के पीछे से जितनी मदद हो सके,कर देनी चाहिए लेकिन संवेदना के नाम पर फोटो खींचाने और बयान देने से बचना चाहिए।
श्री सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी के विधायक बीकापुर डॉ अमित सिंह चौहान बधाई के पात्र हैं जिन्होंने घटना की संवेदनशीलता को समझते हुए न केवल तत्काल इससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को अवगत कराया बल्कि पीड़ित परिवार की उनसे मुलाकात भी करा दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में आश्वासन को ही कार्रवाई माना जाता है और मुख्यमंत्री जी ने पीड़ित परिवार को न्याय के साथ कार्रवाई का आश्वासन दिया है जिसके बाद अब आरोपियों के घर की ओर बुलडोजर की दिशा और उनके पतन की दशा तय हो गई है।
श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देशन में भाजपा के विधायक,महापौर व अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रकरण को न केवल गंभीरता से लिया है बल्कि पीड़ित परिवार के साथ प्रतिपल खड़े हैं लेकिन इन सब के बीच पीडीए के ऐसे नेताओं द्वारा जिन्हें हर चेहरे में केवल "यादव" ही नजर आता है,अस्पताल में पीड़ित परिवार को देर रात तक प्रलोभित करने और दबाव बनाने का प्रयास करने की चचार्एं सामने आ रही हैं जो न केवल निंदनीय हैं बल्कि अक्षम्य है।श्री सिंह ने कहा कि ऐसे में आज इस बात की आवश्यकता है कि हमें पर्दे के पीछे से उस पीड़ित परिवार की हर तरह से मदद कर उसे अपने परिवार जैसी सुरक्षा व स्नेह देना होगा जिससे उस पीड़ित परिवार के सदस्य स्वयं को पीड़ित न समझें।
Aug 02 2024, 20:10