/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz आजमगढ़:- प्रधान सब्जी/फल/ गल्ला मंडी योजना को प्रदेश में लागू करने की एमएलसी ने किया मांग Azamgarh
आजमगढ़:- प्रधान सब्जी/फल/ गल्ला मंडी योजना को प्रदेश में लागू करने की एमएलसी ने किया मांग

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । मानसून सत्र में एमएलसी राम सूरत राजभर ने उत्तर प्रदेश में किसानों के लिये नियम 115 के अन्तर्गत सूचना के माध्यम से सदन का ध्यान प्रदेश की मण्डी व्यवस्था को बेहतर करने हेतु प्रधान सब्जी/फल/ गल्ला मंडी योजना को प्रदेश में लागू कराये जाने की मांग उठाया है ।

भाजपा के एमएलसी रामसूरत राजभर ने सदन में उत्तर प्रदेश में किसानों के लिये नियम 115 के अन्तर्गत सूचना के माध्यम से सदन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि किसानों के हित में प्रदेश की मण्डी व्यवस्था को बेहतर करने हेतु प्रधान सब्जी/फल/ गल्ला मंडी योजना को लागू करना जरूरी है । समय की मांग को देखते हुए इसे लागू किया जाय ।

आजमगढ़: गोली मारकर हत्या के प्रयास का वांछित इनामिया अभियुक्त अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार


के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद पुलिस ने गोली मारकर हत्या के प्रयास में वांछित 25 हजार के अभियुक्त अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

निजामाबाद थाने के मोहनाठ गांव निवासिनी तारा देवी पत्नी बलजीत यादव ने 29 जुलाई को शिकायत किया था कि उसके पति घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। कि अचानक 03- 04 व्यक्ति दरवाजे पर आये तथा अभियुक्त आदर्श यादव उर्फ बिट्टू उर्फ हंटर पुत्र अवधेश यादव निवासी मोहनपुर ने पिस्टल निकाल कर जान से मारने की नियत से वादिनी के पति को गोली मार दिया।

जब शोर गुल हुआ तो बिट्टू यादव व उसके साथी गाली गलौज करते हुए वादिनी को मारने पीटने लगे तथा जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। जिसके सम्बन्ध में निजामाबाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया।

फरार अभियुक्त आदर्श यादव उर्फ बिट्टू उर्फ हंटर पुत्र अवधेश यादव निवासी मोहनपुर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा दिनांक 1 अगस्त को 25 रूपये का इनाम घोषित किया गया।

थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द यादव मय हमराह व SI रजंय कुमार सिंह तथा SI सुधीर पाण्डेय मय हमराह को एस.टी.एफ. टीम मय मुखबीर द्वारा सूचना दी गयी कि मोहनपुर हत्या प्रकरण में वांछित अभियुक्त आर्दश यादव अपनी माँ घर जाने वाला है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द यादव मय हमराह व SI रजंय कुमार सिंह तथा SI सुधीर पाण्डेय मय हमराह को एस.टी.एफ. टीम द्वारा अभियुक्त आदर्श यादव उर्फ बिट्टू हन्टर पुत्र अवधेश यादव निवासी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। 01 देशी तमंचा, 01 जिन्दा कारतुस .315 बोर (घटना में प्रयुक्त) बरामद हुआ।

आजमगढ़: बहुजन समाज पार्टी की मासिक बैठक में सेक्टर बूथ मजबूत करने पर जोर

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ )।बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद की बैठक मासिक बैठक निजामाबाद स्थित अम्बेडकर पुस्तकालय पर हुईं। बैठक में सेक्टर बूथों को मजबूत करने के साथ पार्टी का खोया सम्मान पुनः वापस लाये जाने पर गहन विचार विमर्श किया गया।

बहुजन समाज पार्टी के मंडल प्रभारी ओमकार शास्त्री आजमगढ़ मंडल प्रभारी ओमकार शास्त्री ने कार्य कर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वे हताश व निराश न हों। आने वाला समय हमरा होगा।

उन्होंने कहा कि सेक्टर व मजबूत करें। साथ ही वे गांव में घर जाये और बहुजन समाज के शासनकाल के नीतियों व जनकल्याणकारी योजनाओं को बतायें।आज भी लोग बहन जी के शासनकाल की चर्चा करते हैं। हमें सिर्फ लोगों को बताने की जरूरत है।

बैठक की अध्यक्षता निजामाबाद विधानसभा अध्यक्ष राम पूजन व संचालन विधानसभा सचिव डाक्टर बाबू राम ने किया। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष राशिद , विधानसभा सभा प्रभारी जिला पंचायत सदस्य

ध्यानचंद गौतम , उपाध्यक्ष सनातन पटेल , सेक्टर अध्यक्ष डा0 संतलाल , संजय कुमार , प्रवीण कुमार, सुनील कुमार आदि लोग सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक ने परेड ग्राउंड का किया निरीक्षण , परेड की ली सलामी , दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
के एम उपाध्याय, निजामाबाद ( आजमगढ़)। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा पुलिस लाईन्स आजमगढ़ में शुक्रवार की परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में पुलिस लाईन्स तथा पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में नियुक्त आरक्षी, मुख्यआरक्षी, उ0नि0, निरीक्षकों द्वारा भाग लिया गया। परेड में भाग ले रहें डॉग स्क्वाड व ड्रोन कैमरा दल का भी निरीक्षण किया गया। परेड में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा, अण्डर ट्रेनिंग सीओ नितीश गर्ग व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन्स उपस्थित रहें।
     
  पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड निरीक्षण के पश्चात आरक्षियों का मेस, बैरक, आवासीय परिसर, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, आरटीसी कार्यालय, सब्सिडी कैंटीन, जनपद नियंत्रण कक्ष, मोटर वाहन शाखा, स्टोर, क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, गैस एजेन्सी अन्य शाखाओं निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया ।
     
यूपी 112 के दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों का निरीक्षण किया गया तथा कमियों को दूर करने हेतु प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया गया, तैनात कर्मियों की कार्य कुशलता व दक्षता की भी जांच की गई। ड्यूटी के दौरान समस्त कर्मचारी बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही वाहन में सदैव दंगा नियंत्रण उपकरण रखने, यूपी 112 की गाड़ियों/टैबलेट व अन्य उपकरणों की साफ-सफाई व रख-रखाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आजमगढ़ : न्यायालय में विचाराधीन भूमि पर तहसील प्रशासन ने पुलिस फोर्स के साथ लगवाया खड़ंजा .

आजमगढ़ । कोतवाली क्षेत्र के भोरमऊ गांव में दीवानी न्यायालय में आबादी की जमीन विचाराधीन मुकदमा होने के बावजूद प्रधान के कहने पर फूलपुर तहसील प्रशासन ने पुलिस बल के साथ जबरदस्ती खड़ंजा लगवा दिया ।

महिला ने तहसील प्रशासन पर पैसा लेकर खड़ंजा लगवाने के आरोप लगाया है । इसके ग्राम प्रधान की ओर से खड़ंजा लगाने पर भूमि मालिक और ग्रामीणों में रोष है। भुक्त भोगी रामउजागिर ने डीएम और एसपी को पत्रक भेज कर प्रधान पर कार्यवाही की गुहार लगाई है। गांव के राम उजागिर पुत्र विकानू ने बताया कि उनकी आबादी की जमीन है लेकिन ग्राम प्रधान एवं उनके सहयोगी द्वारा मेरी जमीन पर ईंट से खडंजा लगा दिया गया है।

इससे हकतल्फ़ी हुई है। इसके पूर्व प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी और कोतवाली को दिया गया था। जिसपर रिपोर्ट लगी की विवाद दीवानी में मुकदमा नंबर 836 सन 2024 राम उजागिर बनाम सुभावती मुकदमा चल रहा है। पीड़ित परिवार की महिला इसरावती देबी का आरोप है कि बावजूद इसके ग्राम प्रधान ने तहसील प्रशासन से मिलकर विवादित भूमि पर पैसा के बदौलत खडंजा लगाकर हमारी शिनाख्त को खत्म कर दिया गया है ।

पुलिस ने हम महिलाए जब रोकने के लिए गयी तो मारकर भगा दिया । दीवानी में न्यायालय में विचाराधीन मुकदमा होने के बावजूद तहसील प्रशासन द्वारा खड़ंजा लगवाया गया है । तो न्यायालय की अवहेलना है । नायब तहसीलदार फूलपुर अनुराग सिंह का कहना है कि उपजिलाधिकारी फूलपुर के द्वारा गठित टीम के तहत खड़ंजा लगवाया जा रहा है ।

आजमगढ़:बंद हो प्रेशर हार्न, रोडवेज चालकों की अराजकता पर लगाओ लगाम

उपेन्द्र कुमार पांडेय ,आजमगढ़ । रोडवेज परिसर व उसके आस-पास व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं को लेकर आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति ने छह सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा।

जिसमे रोडवेज चालकों द्वारा बेतरतीब ढंग से बसों का खड़ा करने, पूरे दिन-रात प्रेशर हार्न का प्रयोग कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने आदि पर त्वरित रोक लगाने की मांग किया। इस दौरान प्रेशर हार्न बंद कराओ, रोडवेज चालकों की आराजकता पर अंकुश लगाए जाने को नारेबाजी की गई।

डीएम को सौंपे गए पत्रक में अविसंस के हरिकेश कुमार यादव महाप्रधान ने बताया कि रोडवेज विभाग की उदासीनता के चलते आजमगढ़ रोडवेज परिसर व रोडवेज तिराहे तक आराजकता का माहौल बना दिया गया है।

रोडवेज चालकों द्वारा परिसर के भीतर बसों का खड़ा न करके परिसर के बाहर बवाली मोड से लगायत सिविल लाइन के मुख्य रास्ते पर बेतरतीब ढंग से बसों को खड़ा किया जाता है जिसके कारण शहर के मुख्य मार्ग पर घंटो जाम की स्थिति रहती है। रोडवेज से होकर गुजरने वाले सभी को मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। रोडवेज पुलिस चौकी भी चालकों के मनमानी के आगे मूकदर्शक बने हुए है।

शुभम भारद्वाज ने बताया कि रोडवेज चालकों द्वारा प्रतिबंधित प्रेशर हार्न का दिन व रात में प्रयोग कर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का माखौल उड़ाया जाता है। प्रेशर हार्न इतना तेज होता है कि बुजुर्गो का रक्तचाप बढ़ रहा है जिसके कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार एआरएम आदि को शिकायती पत्र दिया लेकिन चालकों की सांठ-गांठ के आगे हर प्रयास को विफल कर दिया गया। रोडवेज परिसर व उसके आस-पास कानून व्यवस्था जैसी कोई चीज नहीं है।

संगठन की छह सूत्री मांगों में रोडवेज परिसर से ही यात्रियों का उठान किए जाने, रोडवेज परिसर से लेकर रोडवेज तिराहा और बवाली मोड़ तक सरकारी बसों के खड़ा किए जाने पर चालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही व चालान काटे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, रोडवेज बसों और अनुबंधित बसों में नियम विरूद्ध लगे प्रेशर हार्न को युद्धस्तर पर हटवाए जाने, रोडवेज परिसर से लेकर रोडवेज तिराहा और बवाली मोड़ तक अतिरिक्त पुलिस बल/यातायात पुलिस की तैनात किए जाने,रात्रि में आजमगढ़ आने वाले प्रत्येक रोडवेज बसों को परिसर में ही यात्रियों को उतारने का निर्देश दिए जाने, रोडवेज परिसर से लेकर रोडवेज तिराहा और बवाली मोड़ तक फैले गंदगी की साफ-सफाई कराकर महानगरों की तर्ज पर आदर्श आजमगढ़ रोडवेज की स्थापना किया जाना शामिल रहा। इस अवसर पर हरिकृष्ण यादव शुभम भारद्वाज, राजू,संजय चौहान अजय, राहुल ,इंदल , इंद्रेश आदि मौजूद रहे।

आजमगढ़::अवैध निर्माण के विरुद्ध नोटिस जारी है, उसे सील भी कराया जायः मण्डलायुक्त

उपेन्द्र कुमार पांडेय ,आज़मगढ़ । मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने वृहस्पतिवार को उप निबन्धन, सदर कार्यालय एवं आजमगढ़ विकास प्राधिकरण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। दोनों कार्यालयों के किए गये औचक निरीक्षण में सभी कर्मचारी उपस्थित मिले तथा कार्य

सम्पादित होता पाया गया। मण्डलायुक्त श्री चौहान द्वारा उप निबन्धन, सदर कार्यालय के निरीक्षण में कार्यालय में साफ सफाई खराब पाये जाने पर उन्होंने असन्तोष व्यक्त किया तथा उप निबन्धक को तत्काल सफाई व्यवस्था सुदृढ़ कराने हेतु निर्देशित किया।

मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने उप निबन्धन कार्यालय के निरीक्षण के उपरान्त आजमगढ़ विकास प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे, जहॉं जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के साथ प्राधिकरण के कार्यों का जायजा लिया। मण्डलायुक्त ने स्वयं ओबीपीएएस (ऑनलाइन बिलडिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम) पर प्राप्त नक्शों की स्थिति को देखा, जिसमें पेंडिंग सभी 17 नक्शे समयान्तर्गत थे। उन्होंने निर्देश दिया कि सम्बन्धित अवर अभियन्ता के माध्यम से तत्काल निरीक्षण कराकर समय सीमा के अन्दर ही अग्रेतर कार्यवाही करायें।

उन्होंने कहा कि प्राधिकरण क्षेत्र के अन्तर्गत प्रवर्तन कार्य में और तेजी लाई जाय तथा सभी अवैध निर्माण पर कार्यवाही की जाय, इसमें कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने अवैध निर्माण के विरुद्ध निर्गत नोटिस से सम्बन्धित रजिस्टर का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण के विरुद्ध नोटिस जारी करने के साथ ही निर्माण कार्य को सील भी किया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया अवैध निर्माण के विरुद्ध नोटिस जारी करते हुए निर्माणकर्ता से 15 दिन के अन्दर स्पष्टीकरण भी मांगा जाय। श्री चौहान ने दोनों कार्यालयों के निरीक्षण में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यालय में दलालों के प्रवेश को सख्ती से रोका जाय तथा कोई भी प्राइवेट व्यक्ति कार्यालय में कार्य करता हुआ नहीं मिलना चाहिए।

इसी क्रम में जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष, आजमगढ़ विकास प्राधिकरण विशाल भारद्वाज ने सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता को निर्देशित किया किया कि अवैध निर्माण के विरुद्ध नोटिस निर्गत होने के उपरान्त किसी भी दशा में अवैध रूप से निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए।

आजमगढ़ में एंटी करप्शन ने अमीन को घूस लेते किया  गिरफ्तार

आजमगढ़। एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को एसएलओ दफ्तर में तैनात संप्रति अमीन सौरभ गौड़ को 22 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कर्मी काे टीम सिधारी थाने ले गई, जहां पूछताछ के साथ ही टीम विधिक कार्रवाई में जुटी गई। एंटी करप्शन टीम ने इस कार्य में कार्यालय के वरिष्ठ सहायक आनंद मिश्रा की भी संलिप्तता पाई। जिसके कारण उन्हें भी इस मामले में अभियुक्त बनाया है।

एंटी करप्शन टीम के प्रभारी हरिबंश कुमार शुक्ला ने बताया कि बिलरियागंज थाना क्षेत्र के श्रीनगर सियरहा गांव निवासी उमेश चंद्र की जमीन जिस पर नलकूप और मकान स्थित था वह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए अधिग्रहण की गई थी। जिसके मुआवजे के भुगतान के लिए उमेश काफी दिनों से कार्यालय का चक्कर काट रहे थे। एसएलओ दफ्तर में तैनात संप्रति अमीन सौरभ द्वारा उनसे 22 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। जिसे न देने पर उनके मुआवजे का भुगतान नहीं किया जा रहा था।

बार-बार कार्यालय का चक्कर लगाकर जब उमेश थक गए तो उन्होंने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया। टीम ने रणनीति के तहत उमेश को संप्रति अमीन के पास भेजा। जैसे ही केमिकल लगे नोटों को उमेश ने सौरभ को थमाया वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। इस प्रकरण में कार्यालय के वरिष्ठ सहायक आनन्द मिश्रा की संलिप्तता भी पाई गई है। जिसके कारण एंटी करप्शन टीम ने वरिष्ठ सहायक आनन्द मिश्रा को भी इस मामले में अभियुक्त बनाया है।

एंटी करप्शन टीम में टीम प्रभारी हरिवंश कुमार शुक्ला, निरीक्षक श्याम बाबू, निरीक्षक ब्रजेश द्विवेदी, ओमकार सिंह यादव, विकास कुमार जायसवाल, नन्द लाल शर्मा, अमित सिंह, मुकेश कुमार पटेल, विपिन कुमार तिवारी, पंकज सिंह शामिल रहे।
आजमगढ़:- बाबा धाम के लिए रवाना हुई कांवरिया की टीम

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के निजामपुर से देवघर बाबाधाम के लिए कांवरिया की टीम रवाना हुई ।

इस दौरान देव घर मेल कांवरिया संघ निजामपुर ,फरीदपुर, मखदुमपुर, रैदा से सैकड़ों शिव भक्तो ने क्षेत्र का भ्रमण किया । गांव के श्रद्धालु भक्तों ने कावरियों पर पुष्पवर्षा कर आरती उतारी । हर हर महादेव के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा ।

इस मौके पर अभिलाष अग्रहरि, सोनू सैनी, नितिन अग्रहरि, प्रदीप गौतम, हनुमान अग्रहरि ,अनिल प्रजापति, सुबह लाल अग्रहरि, आकाश कनौजिया, लालू मोदनवाल ,पंकज अग्रहरि ,मोहन शर्मा ,लालचंद यादव ,प्रदुम मौर्या ,सुजीत अग्रहरि ,रोहित अग्रहरी ,भोला कुमार आदि सैकड़ों कांवरिया रहे ।

उपजिलाधिकारी ने मार्टिनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

एस के यादव,मार्टीनगंज-आजमगढ़

नवागत उपजिलाधिकारी मार्टिनगंज

रामानुज शुक्ला ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मार्टिनगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया साथ साथ दवा स्टाक का भी निरीक्षण किया। जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आत्मा राम सिंह सभी स्टाफ उपस्थित मिले।

उप जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य केंद्र परिसर की साफ-सफाई, आवश्यक दवा का पर्याप्त स्टाक रखने व समस्त चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों को समय से केन्द्र में उपस्थित रहनें का निर्देश सख्त दिया।