अयोध्या जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने दिया निर्देश
अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग के इंटरमीडिएट उत्तीर्ण बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए विभाग द्वारा निःशुल्क संचालित कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना अंतर्गत ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आवेदन करने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है।
इच्छुक इंटरमीडिएट पास पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक और युवतियों द्वारा निःशुल्क ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आनलाइन आवेदन 05 अगस्त, 2024 तक किया जा सकता है। पिछडा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा जारी वेबसाइट https://obecomputertraning.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन किया जाएगा।
आवेदक की आय शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र दोनो में एक लाख रूपये प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इंटरमीडिएट पास बेरोजगार वही आवेदन कर सकते है जिन्होंने विगत वर्षों में विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना का लाभ प्राप्त नहीं किया हो। यदि किसी आवेदक ने विभाग द्वारा संचालित सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम योजना का लाभ पूर्व में लिया है तो वहओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आवेदन कर सकता है।
उक्त कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना विभाग द्वारा जनपद में चयनित संस्थाओं विट्स कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट देवकाली, अयोध्या एवं एम0के0 ग्रामोद्योग विकास एवं प्रशिक्षण समिति वजीरगंज, अयोध्या द्वारा दिया जाएगा। जिस हेतु चयनित आवेदकों से कोई भी प्रशिक्षण शुल्क नहीं लिया जाएगा। प्रशिक्षण शुल्क की भरपाई विभाग द्वारा सीधे चयनित संस्थाओं को किया जाएगा। ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 प्रशिक्षण हेतु चयनित आवेदक का NIELIT वेबसाइट पर पंजीकरण एवं पाठ्यक्रम हेतु निर्धारित पेपर की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क उक्त वेबसाइट पर निर्धारित शुल्क के अनुसार आवेदक/चयनित द्वारा ही वहन किया जाएगा।
इच्छुक आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन जन सेवा केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर, साइबर कैफे, स्मार्टफोन के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन के उपरांत आवेदन की हार्डकॉपी सभी संलग्नकों के साथ 05 अगस्त, 2024 तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय अयोध्या में जमा किया जाना अनिवार्य हैं। उक्त जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अयोध्या ने दी है।
Aug 02 2024, 17:16