/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने लगाई कड़ी फटकार Ayodhya
निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने लगाई कड़ी फटकार

अयोध्या।जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग के चार लेन में चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण तथा नाले व रोड़ निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान बूथ संख्या 04,दर्शन नगर क्रॉसिंग, फतेहपुर क्रासिंग, मुराबन टोला राम नगर व चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में खण्ड के शशि भूषण सिंह, अधिशासी अभियन्ता, पूर्ण कुमार रस्तोगी, अखिल वर्मा, विपिन कुशवाहा, सहायक अभियन्ता एवं निर्माणकर्ता फर्म के श्री वीरेश सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने चैनेज-0.200, 1.000, 5.300, 6.900 एवं 11.900 का स्थलीय निरीक्षण के दौरान उक्त चैनेजों पर कार्य की प्रगति अत्यन्त धीमी पाई गयी एवं मार्ग के निर्माण कार्य की प्रगति भी धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियन्ता एवं निर्माणकर्ता फर्म को निर्देशित किया है कि कार्य की महत्ता देखते हुए कार्य को मानकों के अनुरूप ससमय निर्माण कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि किसी भी विषम परिस्थितियों का सामना न करना पड़े।

अयोध्या जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने दिया निर्देश

अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग के इंटरमीडिएट उत्तीर्ण बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए विभाग द्वारा निःशुल्क संचालित कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना अंतर्गत ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आवेदन करने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है।

इच्छुक इंटरमीडिएट पास पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक और युवतियों द्वारा निःशुल्क ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आनलाइन आवेदन 05 अगस्त, 2024 तक किया जा सकता है। पिछडा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा जारी वेबसाइट https://obecomputertraning.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन किया जाएगा।

आवेदक की आय शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र दोनो में एक लाख रूपये प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इंटरमीडिएट पास बेरोजगार वही आवेदन कर सकते है जिन्होंने विगत वर्षों में विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना का लाभ प्राप्त नहीं किया हो। यदि किसी आवेदक ने विभाग द्वारा संचालित सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम योजना का लाभ पूर्व में लिया है तो वहओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आवेदन कर सकता है।

उक्त कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना विभाग द्वारा जनपद में चयनित संस्थाओं विट्स कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट देवकाली, अयोध्या एवं एम0के0 ग्रामोद्योग विकास एवं प्रशिक्षण समिति वजीरगंज, अयोध्या द्वारा दिया जाएगा। जिस हेतु चयनित आवेदकों से कोई भी प्रशिक्षण शुल्क नहीं लिया जाएगा। प्रशिक्षण शुल्क की भरपाई विभाग द्वारा सीधे चयनित संस्थाओं को किया जाएगा। ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 प्रशिक्षण हेतु चयनित आवेदक का NIELIT  वेबसाइट पर पंजीकरण एवं पाठ्यक्रम हेतु निर्धारित पेपर की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क उक्त वेबसाइट पर निर्धारित शुल्क के अनुसार आवेदक/चयनित द्वारा ही वहन किया जाएगा।

इच्छुक आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन जन सेवा केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर, साइबर कैफे, स्मार्टफोन के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन के उपरांत आवेदन की हार्डकॉपी सभी संलग्नकों के साथ 05 अगस्त, 2024 तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय अयोध्या में जमा किया जाना अनिवार्य हैं। उक्त जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अयोध्या ने दी है।

डीएम तहसील बीकापुर में तीन को करेंगे जनसुनवाई

अयोध्या।जनता की समस्याओं, शिकायतों को शासन की मंशानुसार एक ही स्थान पर त्वरित गति से निस्तारण करने के उद्देश्य से जनपद अयोध्या की सभी तहसीलों में 03 अगस्त शनिवार को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 02 बजे तक सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा।

निर्धारित रोस्टर के अनुसार जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह द्वारा तहसील बीकापुर में तथा एडीएम व उप जिला मजिस्टेªटों द्वारा अन्य तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं को सुनेंगे। समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण तहसील बीकापुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में स्वयं प्रतिभाग करेंगे।

भदरसा में और भी लड़कियों से हुए दुष्कर्म- अभय सिंह

अयोध्या। सपा विधायक अभय सिंह जिला महिला अस्पताल में रेप पीड़ित बालिका से मुलाकात किया । इस अवसर पर सपा के पीडीए पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या यही पीडीए है, क्या निषाद समुदाय पीडीए में नहीं आता है, आज पीडीए का कोई भी व्यक्ति इस बालिका के साथ नहीं है । इस अवसर पर विधायक अभय सिंह ने कहा कि 12 वर्ष की बालिका के साथ दरिंदगी की गई है, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी सदन में यह बात कही है, इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

उन्होने कहा कि ये बच्ची खेतों में काम करने जाती थी, बहला फुसला कर उसके साथ हैवानियत की गई, दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, जिला प्रशासन इस बात का पता करें कि उनके पास कौन सी अवैध प्रॉपर्टी है, कौन सा धंधा करते थे यह लोग, यह भी पता चला है यह पहली लड़की नहीं है इसके पहले भी कई लड़कियां दुष्कर्म का शिकार हुई है, इन आरोपियों ने कई लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया है । लेकिन इस मामले को दबा दिया गया, उनकी शिकायत सुनी नहीं गई ।

विधायक श्री सिंह ने कहा कि पीडीए वाले लोग थे, क्या निषाद समुदाय पीडीए में नहीं आता है, क्या पिछड़ी जाति एक जाति के लिए बना है,क्या पीडीए केवल अल्पसंख्यक के लिए बना है, पीडीए का नारा लगाने वाले आदमी क्या आज यहां दिखाई पड़ रहे हैं। इस दौरान विधायक अभय सिंह के साथ बोनी सिंह रमाकांत यादव मन्नू सिंह आदर्श सिंह संजय सिंह राजू मनमोहन सिंह टिंकू सिंह प्रदीप यादव शीतला सिंह छोटू पांडे सौरभ सिंह अंकित गुप्ता सदाशिव शुक्ला आयुष पांडे ब्रमहदीन निषाद देसराज निषाद व अन्य लोग मौजूद रहे।

दुष्कर्मी नरपिशाच सपा नेता मोइन खान के घर पर चले बुलडोजर-मनीष पांडेय

अयोध्या। अयोध्या हिंदू बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती बनाने वाले कुर्मी नर पिशाच के घर पर योगी सरकार चलवाए बुलडोजर और उसकी संपत्ति को किया जाए जब्त किया जाए । इस दौरान हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर यह मांग की है, उनके द्वारा प्रेषित पत्र में कहा गया है कि हिंदू बालिका के साथ गैंगरेप की घटना मन को व्यथित कर देने वाली है, सपा नेता और मोइन खान और उसके साथियों द्वारा क्षेत्र में अनेक हिंदू बालिकाओं के साथ इसी प्रकार की घटना करने की जानकारी प्राप्त हुई है।

किंतु मोइन खान और उसके साथी अपने राजनीतिक रसूल एवं पुलिस की मिली भगत के चलते हमेशा से बचते रहे हैं, इसका सबसे बड़ा सबूत तो यही है कि स्थानीय पुलिस चौकी खुद मोइन खान के घर में ही चलती थी, जब सैंया भये कोतवाल तो फिर डर काहे का की तर्ज पर पुलिस बार-बार मोइन खान और उसके साथियों को बचा रही थी, प्रेषित पत्र में हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय द्वारा यह भी कहा गया है कि जिहादी और आतंकी मानसिकता से ग्रसित मोइन खान वर्ष 2012 में जनपद में हुए सांप्रदायिक दंगों का भी दोषी है, इसलिए एक विस्तृत जांच कमेटी बनाकर इस दिशा में जांच की जाए कि क्या मोइन खान और उसके साथी किसी आतंकवादी संगठन से भी जुड़े हुए हैं ।

नाबालिक से रेप की घटना पर किया प्रदर्शन

अयोध्या।नाबालिक लड़की से रेप का मामला, एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का कलेक्ट्रेट गेट पर धरना हुआ । इस अवसर पर सांसद अवधेश प्रसाद के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगे और कई दर्जन एबीवीपी के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठे । रेप पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय दिलाने और मामले की फास्ट ट्रैक में पूरे केस की सुनवाई और दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं, अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद पर अपराधियों को संरक्षण देने का एबीवीपी के कार्यकर्ता लग रहे हैं आरोप, अयोध्या पुलिस पर भी गंभीर आरोप, 30 घंटे के बाद मुकदमा पंजीकृत करने का आरोप, एसएसपी और डीएम से मुलाकात करने पर ड़े एबीवीपी के कार्यकर्ता, सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने से इनकार किया ।

उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने लिया जायजा

अयोध्या। उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य अनीता अग्रवाल पहुंची महिला चिकित्सालय, भदरसा गैंगरेप पीड़िता नाबालिक बच्ची से मिलने पहुंची महिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय पहुंचकर पीड़ित बच्ची का लिया हाल-चाल ।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा आरोपियों पर की जाएगी कठोर कार्रवाई, इस घटना से समाजवादी पार्टी का चरित्र आया सामने,दोनों आरोपी हैं सांसद अवधेश प्रसाद के करीबी, सांसद अवधेश प्रसाद के साथ आरोपियों की कई फोटो हो रही है वायरल, पीड़ित नाबालिक का सरकार और बाल अधिकार संरक्षण आयोग करेगी देखभाल, आरोपियों की चाल चरित्र को देखते हुए नाबालिक के गांव में और भी बच्चियों से होगी पूछताछ, ऐसे घिनौने कृत्य को न सरकार माफ करेगी ना समाज, उन्होंने कहा कि पीड़ित की मां को आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ मिलने के लिए बुलाया है।

अयोध्या में सावन माह पर उमड़ी भीड़

अयोध्या। सावन माह का तेरस शिवरात्रि आज,राम नगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब, तेरस के मौके पर कावड़ यात्रियों के साथ आसपास के जिलों के भी शिव भक्त कर रहे हैं दर्शन पूजन,सरयू स्नान करने के पश्चात चढ़ा रहे हैं भोलेनाथ को जल, रामनगरी से जल लेकर बस्ती जनपद के भदेश्वर नाथ के लिए भी कावड़ यात्री हो रहे रवाना, सुरक्षा को लेकर है व्यापक इंतजाम, सीसीटीवी के जरिए रखी जा रही है नजर,सिद्ध पीठ नागेश्वर नाथ पर सुरक्षा के किए गए हैं ।

व्यापक इंतजाम,छोटे-छोटे टुकड़ी में कराया जा रहा है जलाभिषेक, मंदिर के गर्भ गृह के क्षमता के अनुरूप श्रद्धालुओं को दिया जा रहा है प्रवेश, सरयू के तट से नागेश्वर नाथ तक बनाया गया है ग्रीन जोन,शिव भक्त सरयू स्नान कर सरयू जल लेकर कर रहे हैं नागेश्वर नाथ पर जला अभिषेक ,कांवड़ यात्रियों के लिए नेशनल हाईवे पर किया गया है एक लेन सुरक्षित, हाईवे से सरयु के तट तक श्रद्धालुओं से पटी राम की नगरी ।

अयोध्या के धार्मिक स्थलों की सैर कराएंगी गोल्फ कार्ट


अयोध्या। योगी सरकार ने रामनगरी अयोध्या को एक और सौगात दी है। अब अयोध्या धाम की सड़कों पर गोल्फ कार्ट दौड़ती नजर आएंगी। 25 गोल्फ कार्ट अयोध्या पहुंची हैं जो अयोध्या, गुप्तार घाट के गार्डन में खड़ी की गई हैं।विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि 25 गोल्फ कार्ट अयोध्या पहुंच गई हैं। अभी 25 गोल्फ कार्ट और आनी हैं। उन्होंने बताया कि अभी रूट मैप तय किया जाना है। अयोध्या आने वाले पर्यटकों को गोल्फ कार्ट से घूमने का मौका मिलेगा।

ये गोल्फ कार्ट रामपथ, गुप्तार घाट से लेकर अयोध्या के सभी धार्मिक स्थलों पर घूमती नजर आएंगी। गोल्फ कार्ट का संचालन अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से कराया जाएगा। एडीए सचिव ने बताया कि गोल्फ कार्ट पर तीन शिफ्ट में तीन अलग-अलग चालक काम करेंगे। गोल्फ कार्ट काफी आरामदायक होने के कारण सवारियों की यात्रा में सहायक साबित होंगी।

अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिन ने बताया कि हम श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में हमारी योजना है कि श्रद्धालुओं को इन लोकेशंस से 12 सीटर और 18 सीटर ई कार्ट की सुविधा भी मिले, जो उन्हें अयोध्या के विभिन्न धार्मिक स्थलों की सैर कराए।
चोरी की घटना पर अयोध्या पुलिस की कार्य शैली संदेह के घेरे मे, डेढ़ माह से थाने के चक्कर लगा रही पीड़िता


अयोध्या ।मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में रामघाट प्रमोद वन स्थिति के ‌एम। मेमोरियल स्कूल के सामने रहने वाली विधवा श्रीमती मिथिलेश आचारीके घर में 10 - 11 जून की रात में लाखों रुपए की चोरी हो गई मिथिलेश आचारी बताती हैं हमारे पिताजी का स्वर्गवास हो गया था घर में ताला लगाकर हम 30 मई प्रतापगढ़ अपने पिताजी के घर दाह संस्कार में चली गई थी इस बीच पड़ोसी के छत के रास्ते आकर हमारे घर में रखा सोने चांदी की लगभग 15 लाख के जेवर वह 350000 नगद जो अलमारी में रखा था ।

ताला तोड़कर चोरी कर ले गए

11 जून को सुबह मोहल्ले के कुछ लोग घर के सामने हाते में लगे फूल को बाउंड्री वॉल के बाहर तोड़ने आए तो हाते के मेन गेट के बाहर से झांक कर देखा तो बरामदे का दरवाजा खुला था शंका होने पर प्रार्थना को फोन पर सूचना मिली जिसकी सूचना तत्काल स्थानीय चौकी व कोतवाली प्रभारी को फोन पर दिया गया अपने पिता केयहां प्रतापगढ़ से आने के बाद प्रार्थनी श्रीमती मिथिलेश आचारी कोतवाली गई जहां कई दिन दौड़ने के बाद आईपीसी 457 एवं 380 की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया परंतु डेढ़ माह लगभग बीत जाने के बाद आज तक पुलिस के हाथ खाली है सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है।

नया घाट चौकी प्रभारी विजयंत मिश्रा आश्वासन देते हुए पूछते हैं की इतना सोना चांदी कहां से आया मिथलेश आचारी कहतीहैं हमारे पति पूजा पाठ करते थे पूरे देश में जाकर भागवत कथा राम कथा करते थे आभूषण अंग वस्त्र व दक्षिण दान में मिलता- था मिथिलेश आचारी ने चौकी प्रभारी पर चोरी की घटना को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाया है तो वही इसी प्रकार में नारी शक्ति सेना की अध्यक्षा गुड़िया त्रिपाठी ने प्रेस प्रतिनिधि को बताया कि यदि स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन इतनी बड़ी चोरी की घटना को गंभीरता से नहीं लेता है तो महिलाओं के साथ धरने पर बैठेंगी ने

अध्यक्षा गुड़िया त्रिपाठी ने बताया सरकार नारी सम्मान नारी सुरक्षा की बात करके बड़े-बड़े दावे करती है इन्हीं के अधिकारी महिलाओं का अपमान कर दर्जनों बार चौकी और थानों पर दौड़ते हैं कार्रवाई की जगह आश्वासन देकर वापस कर देते हैं जिसके यहां बीसोलाख की चोरी हो गई चिंता। व गम में मरीज बनती चली जा रही है । चौकी प्रभारी पूछते हैं इतना सामान कहां से आया पति का गम पिता का सदमा उसके बाद इतनी बड़ी चोरी की घटना नारी शक्ति सेना पूर्ण रूप से मिथलेश आचारी के साथहै मिथिलेश आचारी को जब तक नया नहीं मिलेगा नारी शक्ति सेना की अध्यक्षा गुड़िया त्रिपाठी सभी महिलाओं के साथ संघर्ष के लिए तैयार है l