पुरानी भ्रांतियों को छोड़कर अंगदान के लिए आएं आगे- कुलपति
कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में परिसर स्थित चिकित्सालय एवं राजर्षि दशरथ स्वायत्तशाषी राज्य चिकित्सा मेडिकल कालेज अयोध्या के तत्वाधान में भारतीय अंगदान दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने पशु चिकित्सा महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में दीप प्रज्वलन कर शिविर का उद्घाटन किया। रक्तदान करने वालों को कुलपति ने प्रमाण पत्र, फल एवं जूस देकर उनका हौसला बढ़ाया और आगे भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कुल 35 लोगों ने रक्तदान किया और 35 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।
कुलपति ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि अंगदान एक महान कार्य है और इसके प्रति हम सभी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। अंगदान कर आप दूसरों का जीवन बचाने या जीवन को बदलने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। कुलपति ने कहा कि पुरानी भ्रांतियों को छोड़कर हम सभी को अंगदान के लिए आगे आना होगा। चिकित्सालय प्रभारी अधिकारी डा. नमिता जोशी ने कहा कि अपने जीवन में सभी को रक्तदान करना चाहिए।
रक्तदान करके हम दूसरों की जान बचाने के साथ-साथ कई बीमारियों को दूर भगा सकते हैं। रक्तदान से दिल की बीमारी और स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है। रक्तदान शिविर में शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं के साथ-साथ एनएसएस, एनसीसी कैडेटों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह शिविर कृषि विवि परिसर स्थित चिकित्सालय की प्रभारी अधिकारी डा. नमिता जोशी एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी. के. दिवेदी के संयोजन में आयोजित किया गया। शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में चिकित्साधिकारी डा. योगेश तिवारी, एनसीसी कोआर्डिनेटर डा. डी. नियोगी, आर.पी भूषण, बीरेंद्र कुमार, रणवीर सिंह, अनिल सिंह, अनीता कुमारी, सुधीर सिंह, राममनोरथ मौर्य का योगदान सराहनीय रहा।
Aug 01 2024, 19:43