17 दिन बाद कब्र में दफन शव को निकाला गया बाहर
पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज। सत्रह दिनों बाद दफन किये गये युवक का शव निकाला गया तो हड़कंप मच गया।
जिन परिजनों ने पहले युवक के शव को बिना पोस्टमार्टम के दफन कर दिया था, अब वही परिजन कार्यवाही को लेकर शव निकाले जाने के बाद कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। बताते चलें कि मामला कन्नौज जिले के कोतवाली तिर्वा क्षेत्र के अकुड़िया गांव का है।
बीती 12 जुलाई को उपरोक्त गांव के निवासी बेंचेलाल के पुत्र आशीष लोहामढ़ गांव के सामने दुर्घटना में एक ट्रैक्टर चालक की टक्कर से घायल हो गये थे। स्थानीय चिकित्सालय में उपचार के दौरान हालत में सुधार ना होने पर आशीष को हायर हॉस्पिटल कानपुर के लिये भेजा गया था। यहां एक निजी हॉस्पिटल में आशीष की मौत हो गई थी।
स्वजन ने बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को कन्नौज स्थित गंगा नदी किनारे महादेवी घाट पर आशीष का अंतिम संस्कार कर दिया था।
उधर जब घटना को लेकर मृतक के भाई दिलीप ने दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर चालक राजप्रताप के खिलाफ पुलिस को कार्यवाही के लिये तहरीर दी, तो बिना पोस्टमार्टम के कार्यवाही का पेंच फंस गया। आखिर ट्रैक्टर चालक पर कार्यवाही को लेकर जिले के एसपी अमित कुमार आनंद से जब परिजनों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई तो अंतिम संस्कार किये गये आशीष का शव घाट स्थित जमीन से पुलिस बल की मौजूदगी में बाहर निकाला गया।
परिजनों के मुताबिक मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
परिजनों के मुताबिक अब शायद उनको न्याय मिलने के साथ ही दोषी पर कार्यवाही हो सकेगी।
Aug 01 2024, 18:26