आजमगढ़: चोरी के टेम्पो के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ )। सरायमीर पुलिस ने चोरी के टेम्पो के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया। थाना पवई क्षेत्र के अलीनगर गांव निवासी जयराम मौर्या पुत्र सेकारू मौर्या ग्राम अलीनगर द्वारा प्रा0पत्र दिया गया कि 28.07.2024 को दिन में अपने आटो नं0 वढ50 ऊळ 7182 को लेकर सरायमीर बाजार जा रहा था ।ध रास्ते में पवई लाड़पुर के पास अपना आटो रिक्शा खड़ा करके शौचालय करने हेतु 50 मी0 दूर गया था। जब वापस आकार देखा तो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी का आटो चोरी कर लिया गया था ।
पीड़ित की शिकायत पर सरायमीर पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया।दौरान विवेचना अभियुक्त अरविन्द गौतम का नाम प्रकाश में आया। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभिान के क्रम में 30 जुलाई को व0उ0नि0 संदीप कुमार शर्मा मय हमराह द्वारा करछा बार्डर से अभियुक्त अरविन्द गौतम पुत्र राजू गौतम ग्राम हैदराबाद थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष को चोरी की टेम्पो के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
















सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । फूलपुर के नवागत तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया । नवागत तहसील दार ने कहा कि जनमानस की समस्याओं के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ।







Jul 30 2024, 18:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.8k