महकमडीह में हाथी ने घर में रखे चावल मकई को बनाया अपना निवाला,परिवार के लोग भाग कर बचाई जान
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकडू प्रखंड अंतर्गत महाकमडीह गांव के निवासी धनंजय गोप की घर को हाथी ने तोड़कर रखे के चावल मकाई को अपना निवाला बनाया । परिवार के लोग बाल बाल बचे।
घटना बीते रात्रि 1 बजे की आसपास बताया जा रहा हे दलमा सेंचुरी के विशाल ट्रास्कर हाथी भोजन की तलास में श्री गोप के घर पहुंचे और मिट्टी की मकान में लगे रोला और खपड़े को क्षत्रि ग्रस्त किया , घर के पास डेढ़ घंटो के आसपास उपद्रव मचाया , मिट्टी की दीवार गिरने की आवाज सुनकर गोप आपने परिवार दूसरे घर में लेजाकर अपना और परिवार का जान बचाया ।
घर में रखे चावल दो बोरा और मकाई कुंटल भर के आसपास खाए और मस्त होकर हाथी हाइतिरुल की और चला गया ।
जेएमएम पार्टी के नीमडीह प्रखण्ड के सचिव सचिन गोप ने बताया चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी और वनपाल को सूचना देने के बाबजूद हाथी को रोधक दस्ता के टीम को नही भेजता ,महीनो भर से यह ट्रास्कर हाथी कुकडू प्रखण्ड क्षेत्र में विभिन्न गांव में आतंक मचा कर रखा प्रतिदिन यह हाथी किसी न किसी गांव के घरों को ट्राग्रेट करके रखे अनाज को अपना निवाला बनाता है। वन विभाग जल्द से जल्द एलिफेंट ड्राइव टीम भेजकर ड्राइव करके दलमा सेंचुरी भेजने का काम करे। हाथी द्वारा घरों को क्षत्रि ग्रस्त करने के बाद विभाग के कर्मचारी पहुंचते है।ओर अपना निजी कार्य कागजी कारवाई करते हे। केसे गांव के लोग आपने जानमाल की सुरक्षा खुद उठाते हे।इसका जिंबेदार विभाग नही लेता ।आज हाथी ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र की सबसे बड़ा समश्या बना हुआ हे।


 
						
 
 











 
  
  
 
  
  
 
 
 
Jul 29 2024, 09:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k