गेरुआ रंग में रंग चुका है सुल्तानगंज, कावंरियों के लिए प्रशासन की ओर से किए गए है व्यापक प्रबंध
डेस्क : श्रावणी मेला शुरू हुए छह दिन बीत चुके है। कल 29 जुलाई को सावन की दूसरी सोमवारी है। जिसे लेकरमेला में कांवरियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। भागलपुर जिले के सुल्तानगंज का पूरा क्षेत्र गेरुआ रंग में रंग चुका है। मेला के एक सप्ताह पूरे होने पर जिला प्रशासन ने सफलता का दावा किया है।
जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि इस बार नई सुविधाओं में नमामि गंगे घाट पर निशुल्क लॉकर की सुविधा कांवरियों के लिए उपलब्ध कराई गई है। कांवरिया स्नान से पूर्व लॉकर में रुपये-पैसे, मोबाइल, एटीएम व अन्य कीमती सामान रखकर निश्चिन्त होकर गंगा में स्नान के बाद बाबा अजगैवीनाथ पर जलाभिषेक करते हैं।
संयुक्त निदेशक ने बताया कि नमामि गंगे एवं सीढ़ी घाट पर जाली युक्त बैरिकेडिंग लगाई गई है। कच्ची कांवरिया सड़क पर कंकड़ रहित महीन गंगा का बालू डालने एवं पथ पर निरंतर पानी का छिड़काव पथ निर्माण विभाग बांका द्वारा कराया जा रहा है। इससे देवघर तक की 105 किमी की पैदल दूरी पूरी करने में कांवरियों को राहत दे रही है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) द्वारा नमामि गंगे घाट, धांधी-बेलारी एवं कांवरिया पथ में स्वच्छ पेयजल के लिए वाटर कूलर, वाटर एटीएम और जल टैंकर की व्यवस्था की गई है।
प्रशासन ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है। जिसमें भारी संख्या में महिला पुलिस भी हैं। मेला क्षेत्र में सादे लिबास में पुलिस गश्ती कर रही है। जिससे चोरी और छिनतई की घटना नहीं हो रही है। इस बार पीआरडी ने होर्डिंग्स एवं फ्लेक्स के माध्यम से मेला क्षेत्र में सभी नियंत्रण कक्ष, दूरभाष संख्या एवं आवश्यक सामग्रियों की निर्धारित दर की जानकारी कांवरियों को दी गई है।
संयुक्त निदेशक ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सड़क के दोनों ओर विशेष व्हाइट पेंट कराया गया है, ताकि धूप में भी कांवरियों को पक्की सड़क पर चलने में असुविधा न हो। उल्लेखनीय है कि धूप में सड़क गर्म हो जाने के कारण कांवरियों का पैर जलने लगता था। जिसकी शिकायत वर्षों से कांवरिया करते आ रहे थे। इस बार कांवरिया इस तरह की शिकायत न करें।
Jul 28 2024, 19:06