श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। स्काई ने बताया कि अब हार्दिक पांड्या का टीम में क्या रोल रहने वाला है।
कौन सा खिलाड़ी इस सीरीज में एक्स फैक्टर साबित हो सकता है। इसके अलावा भारतीय टीम किस रणनीति के साथ मैदान पर उतर रही है।
रियान पराग को बताया एक्स फैक्टर
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि कप्तान बनने के बाद उनकी बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं आएगा। वह अब तक जैसी बल्लेबाजी करते आए हैं, वैसी ही बैटिंग करेंगे। भारतीय कप्तान ने कहा कि भले ही उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है,
लेकिन वह बतौर बल्लेबाज नहीं बदलने वाले हैं। रियान पराग को लेकर सूर्या ने कहा कि वह टीम के खास प्लेयर हैं। टूर्नामेंट के दौरान रियान एक्स फैक्टर साबित होंगे। वह मैच का रुख बदल सकते हैं।
हार्दिक का रोल नहीं बदलने वाला
हार्दिक पांड्या को टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। हालांकि, बाद में यह जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को सौंप दी गई।
ऐसे में टीम में हार्दिक पांड्या के रोल को लेकर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम में उनका रोल नहीं बदलने वाला। हार्दिक वही करते नजर आएंगे जो उन्होंने अब तक किया है। वह टीम के अहम प्लेयर हैं।
Jul 26 2024, 21:16