Women’s Asia Cup 2024:- सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया,फाइनल में टीम इंडिया
इसी के साथ अब भारतीय टीम टूर्नामेंट के फ़ाइनल में प्रवेश कर चुकी है.
पहले सेमीफाइनल मुक़ाबले में बांग्लादेश की टीम पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में महज़ 80 रनों का ही स्कोर खड़ा कर सकी.
बांग्लादेश की तरफ़ से सबसे ज्यादा रनों की पारी कप्तान निग़ार सुल्ताना ने खेली. निग़ार ने 51 गेंदों में 32 रन बनाए.
भारत के लिए रेणुका सिंह और राधा यादव सबसे सफ़ल गेंदबाज़ रहीं. रेणुका सिंह और राधा यादव दोनों ने ही तीन-तीन विकेट लिए. वहीं भारत ने 80 रन के लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोए 11 ओवरों में ही हासिल कर लिया,ओपनर शेफ़ाली वर्मा ने 26 और स्मृति मंधाना ने 55 रनों की पारी खेली.
इस जीत के साथ भारतीय टीम नौवीं बार महिला एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है। महिला एशिया कप की शुरुआत 2004 में हुई थी और टीम इंडिया तब चैंपियन बनी थी।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम आठवां एशिया कप खिताब जीतने के मिशन पर है। उसने चार खिताब वनडे फॉर्मेट में और तीन खिताब टी20 फॉर्मेट में जीते हैं। 2008 तक यह टूर्नामेंट वनडे प्रारूप में खेला गया। वहीं, 2012 से यह टी20 प्रारूप में खेला जा रहा है। यह नौवां संस्करण है और भारत सात बार (2004, 2005, 2006, 2008, 2012, 2016, 2022) खिताब जीत चुका है। बांग्लादेश (2018) महिला एशिया कप का खिताब जीतने वाली एकमात्र अन्य टीम है।
Jul 26 2024, 19:10