ओलंपिक का उद्घाटन समारोह कल,फ्रांस ने की भव्य तैयारी,तैयारियों को देखकर हर कोई रह जाएगा दंग
दुनिया का सबसे बड़ा खेल आयोजन ओलंपिक, जिसे खेलों का महाकुंभ भी कहा जाता है। इस बार इस खेल का आयोजन फ्रांस में होने जा रहा है। कल यानी कि शुक्रवार को इस खेल का उद्घाटन होगा। इसके लिए फ्रांस ने भव्य तैयारियां की हैं। फ्रांस की इस तैयारी को देखकर आप दंग रह जाएंगे। ऐसा पहली बार होगा कि ओलंपिक का उद्घाटन स्टेडियम में नहीं होगा।
कहां होगा उद्घाटन
पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह स्टेडियम के बजाय सीन नदी पर आयोजित किया जा रहा है। इस उद्घाटन समारोह के लिए फ्रांस की राजधानी पेरिस को एक भव्य थिएटर के रूप में बदल दिया गया है।
उद्घाटन समारोह को किसी उत्सव की तरह मनाने के लिए फ्रांस ने पूरी तैयारी कर ली है।
उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले एथलीटों और दर्शकों को पेरिस के समृद्ध इतिहास और शानदार वास्तुकला से भी परिचित कराया जाएगा। दर्शक इस नदी के घाट के किनारे बने स्टैंड पर बैठकर इस समारोह का लुत्फ उठा पाएंगे।
नदी में होगी परेड
उद्घाटन समारोह में एथलीट नदी में परेड करते हुए नजर आएंगे। दुनिया भर से ओलंपिक में हिस्सा लेने पहुंचे कुल 10,500 एथलीट करीब 100 नावों पर सवार होकर नदी में परेड करते हुए नजर आएंगे। इन नावों पर लगे कैमरे एथलीटों को करीब से दिखाने का काम करेंगे। इससे दर्शक एथलीटों के इस एतिहासिक पल में उनकी भावनाओं को भी करीब से देख सकेंगे। इस परेड के समापन पर ओलंपिक कैल्ड्रॉन जलाया जाएगा और पेरिस ओलंपिक-2024 की आधिकारिक रूप से शुरुआत की घोषणा की जाएगी।
भारत में कैसे देख सकेंगे ये समारोह
भारत में इस उद्घाटन समारोह को जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकेगा। ये कार्यक्रम भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से शुरू होगा। इस उद्घाटन समारोह के अलावा भारतीय दर्शक जियो सिनेमा ऐप पर भारतीय एथलीटों के मुकाबले भी लाइव देख सकेंगे।
दो हजार कलाकार देंगे प्रस्तुति
इस उद्घाटन समारोह में करीब 2000 कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही इस समारोह में कई राजनीतिक हस्तियां भी शामिल होंगी। इस समारोह के लिए पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। समारोह में सभी राष्ट्र के एथलीट अपने-अपने राष्ट्रध्वज के साथ शामिल होंगे।
Jul 26 2024, 10:01