आजमगढ़:एसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, आठ थानों के नए प्रभारी बनाए गए,निरीक्षण में मिली कमियों को बनाया आधार
आजमगढ़। संभालने के बाद से ही पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना विभाग को दुरुस्त करने में जुट गये। एसपी ने थानों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था और खामियों से अवगत हुए। स्थितियों को जानने के बाद एसपी ने गुरुवार को 8 थानाध्यक्षों को हटाकर उनके स्थान पर नए लोगों की तैनाती किए।
पुलिस अधीक्षक ने काफी दिनों से देवगांव कोतवाली में अपराध निरीक्षक के पद पर तैनात रहे निरीक्षक रुद्रभान पांडेय को कंधरापुर थाने का प्रभारी नियुक्त किया। जबकि एसओ कंधरापुर रहे सुदेश कुमार सिंह को क्राइम ब्रांच भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक सिधारी योगेंद्र बहादुर सिंह और एसओ रौनापार विजय मौर्य का गैरजनपद ट्रांसफर होने पर उन्हें मुक्त कर दिया।
पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक वीरेंद्र कुमार को प्रभारी निरीक्षक और उप निरीक्षक अतुल कुमार मिश्रा को रौनापार थानाध्यक्ष बनाया। अपराध निरीक्षक सिधारी अनुराग कुमार को प्रभारी निरीक्षक मेंहनगर और प्रभारी निरीक्षक मेंहनगर रहे संजय सिंह को डीसीआरबी प्रभारी बना दिया। इसी तरह से प्रभारी निरीक्षक बरदह अखिलेश मौर्य को मानीटरिंग सेल प्रभारी और क्राइम ब्रांच में रहे निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक बरदह बनाया। एसओ अहरौला सुनील दूबे को सर्विलांस सेल प्रभारी और शहर के सिविल लाइंस चौकी प्रभारी मनीष पाल को अहरौला थाने का प्रभारी बनाया है।
एसओ रानी की सराय रहे प्रदीप कुमार मिश्र को पुलिस लाइन और पुलिस लाइन में तैनात रहे उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह को रानी की सराय थाने का नया प्रभारी बना दिया। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक चंद्रदीप कुमार को तहबरपुर थाने का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया।


















Jul 25 2024, 17:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.6k