फैंस का हंगामा,अर्जेंटीना बनाम मोरक्को के फुटबॉल मैच को 2 घंटे के लिए क्यू किया था सस्पेंड
पेरिस ओलंपिक ढंग से शुरू हुआ भी नहीं और विवादों में आ गया. फैंस के मचाए उत्पात से खिलाड़ी परेशान दिखे. उन्हें चोट पहुंचती दिखी. नौबत यहां तक आ गई कि मैच तक रोकना पड़ा. और, फिर चला सिर्फ बाकी बचे 3 मिनट के खेल के लिए 2 घंटे लंबा इंतजार. ये सब हुआ अर्जेंटीना बनाम मोरक्को के मुकाबले में. इस मैच में जीत तो आखिर में मोरक्को की हुई लेकिन उससे पहले जो कुछ देखने को मिला वो ड्रामा, वो हंगामा किसी फिल्म से कम नहीं था. जो हुआ वो शर्मनाक रहा और पेरिस ओलंपिक को विवादों में घसीटने वाला भी.
मैच में मोरक्को ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराया. मोरक्को के लिए दोनों गोल सूफियान रहीमी ने किए. इसके बाद गियोवानी सिमिओनी के बूट से निकले पहले गोल के बाद अर्जेंटीना दूसरे गोल के लिए जोर लगाती दिखी. आखिरकार इंजरी टाइम के 16वें मिनट में उसका ये प्रयास रंग लाया. क्रिस्टियन मेदीना ने अर्जेंटीना के लिए दूसरा गोल दाग दिया. और, इसी के बाद मुकाबले में बवाल शुरू हो गया.
फैंस का हंगामा, 2 घंटे बाद हुआ 3 मिनट का बचा खेल
दूसरे गोल से भड़के मोरक्कन फैंस अर्जेंटीना के खिलाड़ियों पर बोतलें और जलते पटाखे फेंकते देखे गए. इंजरी टाइम में 3 मिनट का खेल अभी बाकी था. लेकिन, बिगड़ते हालात को देखते हुए इसे सस्पेंड कर दिया गया. हालांकि ये सस्पेंशन आधिकारिक नहीं था
2 घंटे के मशक्कत के बाद मैदान पर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने जब हालात पर काबू पा लिया और स्टेडियम को खाली करा लिया तो 3 मिनट का बचा हुआ खेल फिर से शुरू हुआ. हालांकि, मैदान पर उतरते ही रेफरी ने अर्जेंटीना के दूसरे गोल को ऑफसाइड होने के चलते अयोग्य करार दिया. फिर बाकी के 3 मिनटों में कोई गोल नहीं दाग पाने की वजह से अर्जेंटीना को मोरक्को के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
मेसी ने भी देखा तो कहा- अविश्वसनीय
पेरिस ओलंपिक में अर्जेंटीना की टीम मेसी के बिना ही खेल रही है. मेसी ओलंपिक टीम का हिस्सा नहीं थे. और फिर कोपा अमेरिका के दौरान उन्हें इंजरी भी हो गई. लेकिन मोरक्को के खिलाफ मैच में अर्जेंटीना के साथ जो हुआ, उसे लेकर उन्हें भी यकीन नहीं हुआ. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इसे अविश्वसनीय करार दिया.
Jul 25 2024, 10:00