भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने हार्दिक के कप्तानी को लेकर चर्चा पर दी अपनी प्रतिक्रिया
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को नए कप्तान जरुरत थी. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हार्दिक पांड्या का बताया जा रहा था. लेकिन अचानक वो कप्तानी के रेस में पीछे रह गए और सूर्या का टी20 टीम का कप्तान बना दिया गया.
इसी को लेकर भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और गुजरात टाइंटस के हेड आशीष नेहरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. हार्दिक के कप्तान ना बनाए जाने के पीछे उनकी फिटनेस को बड़ी वजह बताई गई है. वही उनके हार्दिक के कप्तान ना बनाए जाने के पीछे गौतम गंभीर को भी माना जा रहा है.
आशीष नेहरा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा की मुझे हार्दिक के कप्तान नहीं बनाए जान पर कोई हैरानी नहीं है. क्रिकेट में अक्सर ऐसी चीजें होती रहती है. नेहरा ने कहा की नए कोच आए है और उनकी सोच इसको लेकर अलग होगी. जब टीम में नया कोच आता है तो नई सोच लेकर आता है. नेहरा ने कहा की कुछ दिनों पहले ही गौतम और अगरकर ने कहा था की फिटनेस चाहिए.
हार्दिक ज्यादातर समय एक ही प्रारुप खेलते हुए नजर आ रहे है. वो वनडे क्रिकेट में भी काफी खेलते हुए दिखाई दे रहा है. ये फैसला हार्दिक, कप्तान या फिर किसी भी कोच के लिए काफी मुश्किल है. नेहरा ने कहा की मैं बस इतना कहना चाहूंगा की कोच की सोच एकदम अलग है.
आशीष नेहरा ने हार्दिक को लेकर कहा की वो भारतीय टीम का सबसे अहम खिलाड़ी है. वो चाहे मैच में दो ओवर फेंके या टीम में केवल चार गेंदबाज मौजूद हो फिर भी उसके रहने से टीम का एक अलग ही सुंतलन देखने को मिलता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट में इम्पैक्ट खिलाड़ी का नियम नहीं होता है.
आजकल सफेद गेंद की क्रिकेट काफी मात्र में खेली जा रही है जिसकी वजह से चोट भी लगती है. ऋषभ पंत भी भारतीय टीम के कप्तान रहे है और केएल राहुल भी ऐसा कर चुके है. नेहरा ने आखिरी में कहा की जब ज्यादा क्रिकेट होगी तो चोट भी लगेगी. इस तरह के बदलाव भी देखने को मिलेगें.
Jul 24 2024, 20:13