विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक सम्पन्न
सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक सम्पन्न हुयी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि माइक्रोप्लान के अनुसार गतिविधियां संचालित की जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि माह जुलाई, अगस्त और सितम्बर बीमारियों के प्रसार के दृष्टि से अत्यन्त संवेदनशील है, अतः बचाव हेतु गतिविधियां व्यापक रूप से संचालित की जायें।
उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वच्छता, फागिंग, एण्टीलार्वा का छिड़काव झाड़ियों का कटान आदि से संबंधित गतिविधियां पूर्ण मनोयोग से संचालित कराएं। उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुये कहा कि संक्रामक रोगों यथा डेंगू, मलेरिया, एई/जेईएस आदि के प्रभावी नियंत्रण द्वारा हम किसी की जान बचा सकते हैं। बेहतर अन्तर्विभागीय समन्वय से गतिविधियां संचालित करने से निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।
जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि मच्छर जनित रोग जिस स्थान से मिले, वहां वेक्टर कन्ट्रोल हेतु व्यापक गतिविधियां तत्काल संचालित करायी जायें तथा मरीजों को तत्काल समुचित उपचार दिया जाये। जिन विकास खण्डों में मच्छर जनित बीमारियों के मरीज अधिक मिल रहे हैं, वहां ग्राम प्रधान, खण्ड विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं अन्य सभी विभागीय अधिकारी समन्वय बैठक कर गतिविधियां संचालित करायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि टीमों के माध्यम से घरों में मच्छर प्रजनन के श्रोत की जांच करायी जाये और जिन घरों में मच्छर प्रजनन के श्रोत मिले, वहां संबंधित को नोटिस जारी करते हुये तत्काल वेक्टर कन्ट्रोल की गतिविधि भी करायी जाये।
जिलाधिकारी ने पशुपालन, कृषि, बेसिक शिक्षा, आईसीडीएस, पंचायती राज सहित अन्य खराब प्रगति वाले विभागों के अधिकारियों को प्रदर्शन में सुधार के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि इण्डीकेटर्स में प्रदर्शित की गयी कमियों की जांच कराते हुये तत्काल उचित कार्यवाही की जाये, जिससे प्रदर्शन में सुधार हो। हरगांव, मिश्रिख, महमूदाबाद, बेहटा एवं खैराबाद में फागिंग में सुधार हेतु निर्देशित किया।
खैराबाद, मिश्रिख, हरगांव एवं सीतापुर अर्बन मे एण्टीलार्वा के छिड़काव में सुधार हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिये।
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आंगनबाड़ी भ्रमण में खराब प्रगति वाले विकास खंडों के सीडीपीओ को नोटिस जारी करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा की संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान शासन की प्राथमिकताओं में अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, अतः इसकी उच्च स्तर से भी नियमित रूप से समीक्षा होती है। अभियान की गतिविधियां धरातल पर प्रदर्शित होनी चाहिए। सभी गतिविधियों का अभिलेखीकरण भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अभियान में लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए एक महत्त्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना, रोगों के प्रसार को रोकना और समुचित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, इसलिए इसे बेहतर अंतर्विभागीय समन्वय से व्यापक स्तर पर संचालित कराया जाये।
जिलाधिकारी ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम हेतु भी सभी तैयारियां पूर्ण किए जाने एवं शासनादेश के प्राविधानों के अनुसार कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश भी दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 हरपाल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Jul 24 2024, 19:35