अज्ञात जंगली जानवर देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चौरा सहित कई ग्रामों में बीती शनिवार रात को एक जंगली जानवर देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वन विभाग की टीम ग्रामीणों को जागरूक कर, क्षेत्र में कर रही है कांबिंग।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिदनिया के मजरा बरुहीपुरवा में शनिवार देर शाम को खेत देखने जाते समय किसानों के द्वारा नाले के पास एक जंगली जानवर को देखे जाने पर वन विभाग को सूचना दी गई, मौके पर पहुंचे बन दरोगा अरविंद गिरी व टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर पद चिन्हों की जांच कर ग्रामीणों को जागरूक किया और समूह में ही खेत जाने के लिए जागरूक किया, उन्होंने बताया कि पद चिन्हों के आधार पर, हैना (लकड़बग्घा) हो सकता है, जंगली जानवर देखे जाने की सूचना क्षेत्र के ग्राम चौरा, मिदनिया, चनिया, बरूही पुरवा ,मरसंडा आदि से भी मिली है, सभी प्रभावित गांवों में लगातार कांबिंग की जा रही है और ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। वन दरोगा अरविंद गिरी के अनसार शारदा नदी में आई बाढ़ के चलते निचले इलाकों में पानी भर जाने से जंगली जानवर सुरक्षित स्थानों की तलाश में भटककर गांव की ओर रुख कर रहे हैं, बाढ़ प्रभावित सभी ग्रामों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि, जंगली जानवर देखे जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम के द्वारा लगातार कांबिंग की जा रही है और वन विभाग की टीम को प्रभावित ग्रामों में हीे निवास करने के लिए निर्देशित किया गया है। वन विभाग की टीम में प्रमुख रूप से वन दरोगा ओमप्रकाश, वाचर लालाराम,गजराज,रमेश, ग्राम प्रधान श्याम किशोर दीक्षित,रामू मिश्रा,गोलू व ग्रामीण शामिल हैं।
Jul 24 2024, 16:57