राहुल द्रविड़ अब IPL के बन सकते हैं इस टीम के हेड कोच,जाने
राहुल द्रविड़ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. ये खबर उनके नए रोल से जुड़ी है. टीम इंडिया के साथ कार्यकाल खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ का वो बयान काफी चर्चा में रहा था कि वो अब बेरोजगार हैं और उन्हें नई जॉब चाहिए. ऐसे में उन्हें लेकर कई तरह के कयास लगे. ये भी कहा गया कि वो KKR के साथ जुड़ सकते हैं. लेकिन, सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट के बाद उन सारे कयासों पर विराम लगता दिख रहा है. अब खबर है कि राहुल द्रविड़ IPL में राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बन सकते हैं
RR के हेड कोच बन सकते हैं द्रविड़
भारतीय टीम के साथ राहुल द्रविड़ का कार्यकाल T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के साथ ही खत्म हो गया था. अब उनके राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने की खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक द्रविड़ IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के नए हेड कोच होंगे. इसे लेकर आधिकारिक घोषणा भी जल्दी ही की जा सकती है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि राहुल द्रविड़ और राजस्थान रॉयल्स के बीच बातचीत जारी है और अब इसे लेकर आधिकारिक ऐलान हो सकता है.
राहुल द्रविड़ पहले भी रहे RR के साथ
ये कोई पहली बार नहीं है जब राहुल द्रविड़, राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा होंगे. इससे पहले वो इस टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. राहुल द्रविड़ राजस्थान की टीम के दूसरे कप्तान रह चुके हैं. 39 साल के द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स ने 2012 में अपना कप्तान बनाया था. उन्होंने 40 मैचों में इस टीम की कमान संभाली है, जिसमें 23 उन्होंने जीते हैं. कप्तानी छोड़ने के बाद द्रविड़ 2014 और 2015 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के मेंटॉर भी बने. इसके बाद द्रविड़ भारत की अंडर-19 और A टीम के कोच बने.
Jul 24 2024, 09:51