IND Vs SL :- श्रीलंका ने अपनी टीम का किया ऐलान,कप्तानी चरित असालंका को सौंपी गई
भारतीय क्रिकेट टीम से टी20 सीरीज में लोहा लेने के लिए मेजबान श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. श्रीलंकाई चयनकर्ताओं ने मंगलवार को 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जिसकी कप्तानी चरित असालंका को सौंपी गई है. चरित असालंका का टी20 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है लेकिन इसके बावजूद उन्हें कैप्टन बना दिया गया. दरअसल भारत के खिलाफ सीरीज से पहले वानेंदु हसारंगा ने अचानक टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और इसीलिए असालंका को टीम की कमान सौंपी गई है. श्रीलंका की टीम ने आर्मी मेजर को भी टीम में जगह दी है. बात हो रही है दिनेश चांदीमल की जो श्रीलंकाई आर्मी में मेजर पद पर तैनात हैं.
टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम
चरित असालंका, पथुम निसांका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नाण्डो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल, कामिंडु मेंडिस, दसुन शनाका, वानेंदु हसारंगा, दुनिथ वेलागे, महीश तीक्षणा, चामिंडु विक्रमासिंघे, मथीशा पथिराना, नुआन तुषारा, दुष्मंता चमीरा, बिनुरा फर्नाण्डो.
टीम इंडिया की बात करें तो उसने 18 जुलाई को ही अपनी टी20 और वनडे टीम का ऐलान कर दिया था. भारत ने भी अपनी टी20 टीम के लिए नया कप्तान बनाया है. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. वहीं शुभमन गिल उपकप्तान बनाए गए हैं. रोहित शर्मा वनडे टीम की कमान संभालेंगे और उपकप्तान शुभमन गिल ही हैं.
भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.
भारत-श्रीलंका टी20-वनडे सीरीज का कार्यक्रम
भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा. दूसरा टी20 28 जुलाई और तीसरा टी20 मैच जुलाई को होगा. वनडे सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त से होगा. दूसरा वनडे 4 अगस्त और तीसरा वनडे 7 अगस्त को खेला जाएगा.
Jul 23 2024, 18:41