टीम इंडिया के 7 खिलाड़ी श्रीलंका में करेंगे ‘डेब्यू,जाने कौन है वह खिलाड़ी
टीम इंडिया की 15 खिलाड़ियों की पलटन श्रीलंका दौरे के लिए कूच कर गई है. भारतीय टीम में मुंबई से कोलंबो की फ्लाइट ली. भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी. दौरे पर पहले T20 सीरीज खेली जानी है, जिसमें टीम इंडिया के 7 खिलाड़ी श्रीलंकाई जमीन पर डेब्यू यानी पहली बार खेलते दिख सकते हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि उन 7 खिलाड़ियों में एक वो भी है, जो 6 साल से भारत के लिए इंटरनेशनल मैच खेल रहा है
7 खिलाड़ी श्रीलंका में खेलेंगे पहली बार
1,खलील अहमद
इसमें सबसे पहला और चौंकाने वाला नाम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद का है. खलील अहमद को टीम इंडिया के लिए डेब्यू किए 6 साल हो चुके हैं. उन्होंने 2018 में ही पहला T20 मैच खेल लिया था. लेकिन, उसके बावजूद श्रीलंका में कोई T20 मैच खेलने का ये उनके लिए पहला मौका होगा. इसकी एक बड़ी वजह टीम इडिया से उनकी दूरी भी रही है.
2,यशस्वी जायसवाल
श्रीलंका में पहली बार T20 मैच खेलते यशस्वी जायसवाल भी दिखेंगे. 2019 में T20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए भी श्रीलंका में T20 खेलने का ये पहला मौका होगा.
3,रिंकू सिंह
2023 में T20 डेब्यू करने के बाद से रिंकू सिंह ने अब तक 20 मैच भारत के लिए खेल लिए हैं. लेकिन, उनमें से एक भी मैच उन्होंने श्रीलंकाई जमीन पर नहीं खेला है. श्रीलंका में ये पहली बार होगा जब रिंकू सिंह T20 में अपने बल्ले से छक्के-चौके की बारिश करते दिखेंगे.
4,रियान पराग
शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे दौरे पर T20 डेब्यू करने वाले रियान पराग भी श्रीलंका में पहली बार खेलेंगे.
5,शिवम दुबे
शिवम दुबे भले ही T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हों. लेकिन, श्रीलंका में वो भी पहली बार ही खेलेंगे.
6,अर्शदीप सिंह
व्हाइट बॉल क्रिकेट में अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के अहम हथियार बन चुके हैं. T20 वर्ल्ड कप में भी ये सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. लेकिन इतनी उपलब्धियों के बाद भी अर्शदीप के लिए श्रीलंका में खेलने का ये पहला मौका होगा.
7,रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई को भी टीम इंडिया के लिए पहला T20 इंटरनेशनल मैच खेले 5 साल हो चुके हैं. लेकिन, श्रीलंका में कोई T20 मुकाबला खेलते वो भी पहली बार ही दिखेंगे.
Jul 23 2024, 16:47