कुकडू प्रखण्ड अंतर्गत डाटम सामुदायिक नया भवन में वीर विसरा मुंडा का आदम कंद मूर्ति स्थापित
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकडू प्रखण्ड अंतर्गत डाटम सामुदायिक नया भवन में वीर विसरा मुंडा का आदम कंद मूर्ति स्थापित करने को लेकर
बंकेश्वर सिंह की अध्यक्षता में बैठक किया गया।
इस बैठक में स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के बैनर तले कुकडू प्रखण्ड स्तरीय कार्यकर्ता विस्तारित अभियान में जुटे सैकडो ग्रामीण ,सभी ने अगामी ईचागढ़ विधान सभा 50 के 2024 की चुनाव को देखते हुए चलाए जा रहा जनसंपर्क अभियान 35 वर्षो से ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के जनता को बाहरी नेता द्वारा ठगने की काम किया ।
इस बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ के समाजसेवी सुख राम हेंब्रम ने कहा चांडिल डेम बहुद्देशीय परियोजना के तहत बने यह डैम 22 हजार हेक्टर जमीन ओर 84 मोजा गांव के लोगो को विस्तापित किया ।
आज विस्थापित हुए ग्राम आपने परिवार को दो जून रोटी के लिए ललाहत हो गया। आपने राज्य जिला छोड़कर दूसरे राज्य में रोजगार के लिए पलायन करने पर मजबूर हो गया । डैम बनने से। इस क्षेत्र के लोगो रोजगार के साथ कृषि के लिए पानी भी उपलब्ध नही कराया गया। साथ ही डूबी क्षेत्र में बसे ग्रामीणों को हाथी द्वारा भगाने की काम बन विभाग कर रहे है । इस बसरपर भीम सिंह मुंडा,दुबराज मार्डी,दुलाल सिंह विश्वनाथ मंडल, लाल महोन गोराई,कृष्ण पद महतो , दुःख सिंहमुंडा के साथ सेकोडों ग्रामीण उपस्थित थे।
प्रतिमा सिंह पातर कुकडू प्रखण्ड ,मुखिया रामलाल सिंह मुंडा चौड़ा ,भीम सिंह मुंडा दुबराज मार्दी,अरुण सिंह ,दुलाल सिंह.
Jul 22 2024, 20:20