अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कांवड़ पटरी मार्ग तक तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया
अरविन्द सैनी, खतौली मुजफ्फरनगर।खतौली में कांवड़ व्यवस्थाओं को लेकर आला अधिकारियों के निरीक्षण लगातार जारी है। निरीक्षण की कड़ी में सोमवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन यहां पहुंचे और गंग नहर पर बनाए गए कंट्रोल रूम से लेकर कांवड़ पटरी मार्ग तक तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन बेहद गंभीर है। एक दिन पूर्व जहां जिला अधिकारी ने खतौली पहुंचकर निरीक्षण किया था, वहीं अगले दिन सोमवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह खतौली पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम उन्होंने गंग नहर पर बनाए गए कांवड़ कंट्रोल रूम व स्वास्थ्य विभाग के शिविर का निरीक्षण किया, वहीं कावड़ पटरी मार्ग पर नगर पालिका द्वारा कराई जा रही व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने इस दौरान मौके पर मौजूद एसडीम अपूर्वा यादव समेत पालिका के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन दिन-रात लगा हुआ है और मंशा यह है कि कांवड़ियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न होने पाए।
Jul 22 2024, 18:42