पूर्व सांसद एके राय की मनी पांचवीं पुण्यतिथि ,पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने दी श्रद्धांजलि
धनबाद :रविवार को हीरापुर, लिंडसे क्लब में झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति द्वारा पूर्व सांसद कॉमरेड ए. के.राय की पांचवीं पुण्यतिथि मनाया गया। श्रद्धांजलि सभा का अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने किया एवं संचालन वरुण सरकार ने किया।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विद्वान शिक्षाविद एवं बुद्धिजीवी व्यक्तियों ने जोर देकर कहा कि कॉमरेड ए. के. राय एक आदर्श राजनीतिज्ञ के साथ-साथ कुशल समाज वैज्ञानिक थे।
उन्होंने अपनी सामाजिक राजनीतिक जीवन काल में अध्ययन और प्रयोग के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम का विश्लेषणात्मक मालखोँ की रचना की है। यह सभी देशों के प्रमुख पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहे हैं, यह उल्लेख प्रांत की एवं भविष्य की पीढ़ीओ का पथ प्रांलौकित करते हैं, उनका जीवन सीधा-साधा तथा उच्च विचारों से लबरेज रहा है, सांसद विधायक मजदूर किसान नेता के रूप में त्याग बलिदान और तमाम आदर्शों के का प्रतिमान रहे,
इतना ही नहीं झारखंड अलग राज्य निर्माण में सक्रिय भूमिका के साथ उन्होंने इंगित किया कि झारखंड की आर्थिक राजनीतिक विकास की दिशा अगर समाजमुखी हुई तो वास्तविक झारखंड बनेगा, वर्ना व्यक्तिमुखी दिशा झारखंड बनाके रख देगा,जिसका परिणाम सबके सामने है, इससे पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया, जिसमें देश भक्ति गाना एवं नित्य किया गया, साथी मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, निरसा के पूर्व विधायक अरुप चटर्जी, बीबीएम कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल सिद्धार्था बंधोपाध्याय,पत्रकार नारायण चंद्र मंडल, सोमनाथ चौधरी,गोपाल भट्टाचार्य,खूदू दा,मीरान पाल,जिला सचिव राणा चट्टराज,कल्याण घोषाल, सुशोभन चक्रवर्ती, कल्याण राय,टोनी बनर्जी,जयदीप बनर्जी, राजू प्रमाणिक,देवाशीष पांडे,आदित्य मुखर्जी, बादल पात्र,पिंटू चटर्जी, शिबू चक्रवर्ती,रघुनाथ राय,दिनेश मंडल, कल्याण चक्रवर्ती, सुमंतो मुखर्जी,बबलू सरकार,हीरालाल महतो, कृष्ण दा,शीतल दत्ता, उमेश रजवार,काशी मंडल,शुबल मलिक, असीम दे,विकास कांति खा समेत अन्य शामिल थे।
Jul 22 2024, 17:29