अज्ञात जंगली जानवर देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चौरा सहित कई ग्रामों में बीती शनिवार रात को एक जंगली जानवर देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वन विभाग की टीम ग्रामीणों को जागरूक कर, क्षेत्र में कर रही है कांबिंग।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिदनिया के मजरा बरुहीपुरवा में शनिवार देर शाम को खेत देखने जाते समय किसानों के द्वारा नाले के पास एक जंगली जानवर को देखे जाने पर वन विभाग को सूचना दी गई, मौके पर पहुंचे बन दरोगा अरविंद गिरी व टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर पद चिन्हों की जांच कर ग्रामीणों को जागरूक किया और समूह में ही खेत जाने के लिए जागरूक किया, उन्होंने बताया कि पद चिन्हों के आधार पर, हैना (लकड़बग्घा) हो सकता है, जंगली जानवर देखे जाने की सूचना क्षेत्र के ग्राम चौरा, मिदनिया, चनिया, बरूही पुरवा ,मरसंडा आदि से भी मिली है, सभी प्रभावित गांवों में लगातार कांबिंग की जा रही है और ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। वन दरोगा अरविंद गिरी के अनसार शारदा नदी में आई बाढ़ के चलते निचले इलाकों में पानी भर जाने से जंगली जानवर सुरक्षित स्थानों की तलाश में भटककर गांव की ओर रुख कर रहे हैं, बाढ़ प्रभावित सभी ग्रामों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि, जंगली जानवर देखे जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम के द्वारा लगातार कांबिंग की जा रही है और वन विभाग की टीम को प्रभावित ग्रामों में हीे निवास करने के लिए निर्देशित किया गया है। वन विभाग की टीम में प्रमुख रूप से वन दरोगा ओमप्रकाश, वाचर लालाराम,गजराज,रमेश, ग्राम प्रधान श्याम किशोर दीक्षित,रामू मिश्रा,गोलू व ग्रामीण शामिल हैं।
![]()

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिदनिया के मजरा बरुहीपुरवा में शनिवार देर शाम को खेत देखने जाते समय किसानों के द्वारा नाले के पास एक जंगली जानवर को देखे जाने पर वन विभाग को सूचना दी गई, मौके पर पहुंचे बन दरोगा अरविंद गिरी व टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर पद चिन्हों की जांच कर ग्रामीणों को जागरूक किया और समूह में ही खेत जाने के लिए जागरूक किया, उन्होंने बताया कि पद चिन्हों के आधार पर, हैना (लकड़बग्घा) हो सकता है, जंगली जानवर देखे जाने की सूचना क्षेत्र के ग्राम चौरा, मिदनिया, चनिया, बरूही पुरवा ,मरसंडा आदि से भी मिली है, सभी प्रभावित गांवों में लगातार कांबिंग की जा रही है और ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। वन दरोगा अरविंद गिरी के अनसार शारदा नदी में आई बाढ़ के चलते निचले इलाकों में पानी भर जाने से जंगली जानवर सुरक्षित स्थानों की तलाश में भटककर गांव की ओर रुख कर रहे हैं, बाढ़ प्रभावित सभी ग्रामों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि, जंगली जानवर देखे जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम के द्वारा लगातार कांबिंग की जा रही है और वन विभाग की टीम को प्रभावित ग्रामों में हीे निवास करने के लिए निर्देशित किया गया है। वन विभाग की टीम में प्रमुख रूप से वन दरोगा ओमप्रकाश, वाचर लालाराम,गजराज,रमेश, ग्राम प्रधान श्याम किशोर दीक्षित,रामू मिश्रा,गोलू व ग्रामीण शामिल हैं।

इस मौके पर उन्होंने ठेकेदार को मानक के अनुरूप काम करने व जल्द से जल्द रोड बनाने के लिए निर्देशित किया, पालिका अध्यक्ष ने निर्माण स्थल पर उपस्थित लोगों से निर्माण कार्य पर नजर रखने व निर्धारित मानक के अनुरूप कार्य करवाने की अपील की। इस मौके पर सभासद रहमत अली, शोएब सभासद प्रतिनिधि, उस्मान खान, हक नवाज, मोइन खान, समीर राईन, सफीक शाह, युनुस कुरैशी, आशीष पांडे आदि उपस्थित थे।
हिंदी फिल्म अब तक 70 में अभिनेता संग्राम सिंह पटेल और अभिनेत्री शुम्बुलआसिफ नजर आएंगे। फिल्म के नायक संग्रामसिंह एसपी नवनीत शेखावत की भूमिका में देश के दुश्मनों के साथ जंग करते हुए नजर आएंगे, निर्देशक मोबिन वारसी ने बताया कि, फिल्म की शूटिंग नगर के मजा शाह चौराहे, लहरपुर गेट सहित विभिन्न स्थानों पर की जा रही है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लॉक प्रमुख व अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा, खण्ड विकास कार्यालय में ब्लाक प्रमुख उमाशंकर वर्मा एवं खण्ड विकास अधिकारी ने आम और सहजन के पौधे रोपित किए। प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने पीपल और नीम के पौधे रोपित किए।
आदर्श कैलाश नाथ इंटर कालेज मे राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवकों द्वारा जामुन, पीपल और बरगद के वृक्ष रोपित किए गए। ब्लाक संसाधन केंद्र के प्रांगण में खण्डशिक्षा अधिकारी सिमी निगार के द्वारा फ़लदार पौधों को रोपित किया गया।
इस मौके पर उन्होंने शिक्षकों से आवाहन किया कि विधालय की खाली पड़ी जमीन पर फलदार वृक्ष लगाए और उसकी देखभाल भी करें। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद, जूनियर हाईस्कूल मस्जिदया, जूनियर हाईस्कूल मकनपुर, प्राथमिक विद्यालय जगमाल पुर, प्राथमिक विद्यालय नौव्वापुर आदि में भी पौधे रोपित किये गये।
ज्ञातव्य है कि, तहसील क्षेत्र का भदफर क्षेत्र आज कल शारदा नदी में बाढ़ आ जाने के कारण पानी की चपेट में आ गया है और गांवों में पानी भरा होने के कारण भारी संख्या में मरीज वायरल, फीवर, उल्टी, दस्त, एलर्जी से परेशान होकर ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर जाते हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई बुनियादी सुविधाएं न उपलब्ध होने के कारण पड़ोसी जनपद लखीमपुर जाने के लिए जाते हैं। शुक्रवार को हुई भारी बारिश के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने वाले मार्ग पर पानी भर जाने से मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक तंबौर मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि, जल निकासी की व्यवस्था कर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि, क्षेत्र में पानी से भरे विभिन्न ग्रामों मे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है।
जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीण रतौली जाने वाले मार्ग पर खड़े हो गए, अधिकारियों ने पहले रतौली जाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों के आगे उनकी एक भी नहीं चली हालांकि पुलिस ने भी कोशिश की लेकिन ग्रामीणों के आगे मजबूर होकर अधिकारी व जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मुशियाना गांव पहुंच गए जहां पर उन्होंने शारदा नदी का निरीक्षण किया,
इस मौके पर ग्रामीणों के द्वारा अपनी-अपनी समस्याएं बताई गई उन्होंने समस्याओं के जल्द निस्तारण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिया। नगर क्षेत्र के नया गांव बेहटी स्थित आदर्श राजकीय नलकूप संख्या 6 पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वृक्षारोपण कर सभी से एक-एक पौधा अवश्य लगाने एवं उनकी देखभाल करने की अपील की व किसानों को उथले बोरिंग व इंजन के प्रमाण पत्र किसानों को दिए।
इस मौके पर राज्य कारागार मंत्री सुरेश राही, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला, पूर्व जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा आशा मौर्य विधायक, पूर्व विधायक सुनील वर्मा सहित क्षेत्र के नेता व अधिकारी मौजूद थे।
Jul 21 2024, 16:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k