चेरपर्सन मीनाक्षी स्वरूव ने कम्पनी गार्डन में किया वृक्षारोपण
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर। शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश स्तरीय वृहद वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत नगरपालिका परिषद् की ओर से कम्पनी गार्डन मेरठ रोड में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। यहां पर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह और सभासदों के साथ मिलकर पौधे लगाये। उन्होंने सभी लोगों से एक पेड़ अपनी मां के नाम अवश्य लगाने की अपील करते हुए कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस वसुंधरा को हरा भरा रखने में सहभागिता करें और एक एक पेड़ गोद लेकर पौधारोपण से उसके पल्लवित होने तक उसकी देखभाल अभिभावक के रूप में करें।
नगरपालिका परिषद् के द्वारा शनिवार को उत्तर प्रदेश में चलाये गये वृहद वृक्षारोपण अभियान को आगे बढ़ाते हुए मेरठ रोड स्थित कम्पनी गार्डन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कम्पनी गार्डन में अपने फल और छायादार पौधों का रोपण किया। वहीं यहां पर ईओ पालिका डॉ. प्रज्ञा सिंह और अन्य सभासदों तथा पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी पौधारोपण किया। मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पर्यावरण के प्रति दिये गये एक पेड़ मां के नाम के संकल्प को सभी ने मिलकर पूरा किया। उन्होंने बताया कि पालिका के द्वारा नगरीय क्ष्ज्ञेत्र में 8260 पौधे रोपित करने के लक्ष्य को पूरा किया जा रहा है। शनिवार को कम्पनी गार्डन में विभिन्न प्रजाति के करीब 800 पौधे गणमान्य लोगों के साथ मिलकर लगाये गये हैं। इससे पहले अलग अलग स्थानों पर पालिका प्रशासन के द्वारा दो हजार पौधे लगाये गये हैं और लक्ष्य को पूरा करने के लिए पालिका द्वारा आगामी दिनों में यह कार्यक्रम जारी रखा जायेगा।
इसके लिए ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह के द्वारा चार टीमों को लगाया गया है और उनको आवंटित क्षेत्र में लक्ष्य के सापेक्ष पौधारोपण करने की जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान मुख्य रूप से सभासद कुसुम लता पाल, मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, शहजाद चीकू, नौशाद पहलवान, अब्दुल सत्तार, उमरदराज, शौकत अंसारी, इरशाद हकीम, महिका गुप्ता, अमित पटपटिया, मोहित मलिक, नवनीत गुप्ता, अन्नू कुरैशी, बिजेन्द्र पाल, शोभित गुप्ता, गुलरेज उर्फ राजू, ईओ डा. प्रज्ञा सिंह, वाटिका प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, वाटिका सुरवाईजर दुष्यंत कुमार आदि मौजूद रहे।
Jul 21 2024, 12:09