आजमगढ़: वृक्षारोपण जन आंदोलन 2024 हेतु जनपद के नामित मंत्री एवं अधिकारी मा.ए.के.शर्मा एवं मंडलायुक्त आजमगढ़ ने किया वृक्षारोपण
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़ : वृक्षारोपण जन आंदोलन 2024 के तहत आज पूरे प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रत्येक जनपद में एक प्रभारी मंत्री एवं नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। वृक्षारोपण जन आंदोलन के तहत जनपद के नामित मंत्री नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री माननीय ए. के.शर्मा एवं जनपद के नोडल अधिकारी मंडलायुक्त आजमगढ़ श्री मनीष कुमार चौहान ने जनपद के विभिन्न भागों में वृक्षारोपण कर आम जनमानस को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया।
माननीय मंत्री महोदय द्वारा विकासखंड रानीपुर के ग्राम सभा धर्मसीपुर में विधिवत पूजन के उपरांत वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान उन्होंने वहां पर उपस्थित जन समूह को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम स्लोगन द्वारा प्रधानमंत्री जी ने लोगों को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करने का कार्य किया है। पूरे प्रदेश में कुल 36.50 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य है। उसी के पूर्ति हेतु आज जनपद में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पौधा रोपण हेतु आज मैं यहां उपस्थित हूं। उन्होंने कहा कि एक मां जो हमें पैदा करती है और दूसरी मां हमारी प्रकृति है। प्रकृति की कृपा के बिना हम जी नहीं सकते। अतः प्रकृति को संरक्षित रखने हेतु वृक्षारोपण आवश्यक है।हमारी संस्कृति में वृक्षों का अति महत्वपूर्ण स्थान है।वृक्षों की पूजा की जाती है। अतः हम सभी को वृक्ष लगाने, उसे बचाने तथा उसका संवर्धन करना चाहिए। उन्होंने वृक्षों को लगाने के उपरांत उसकी बच्चों की तरह पालन करने एवं उसे संवर्धित करने हेतु लोगों से अपील की। इसके अलावा उन्होंने वन विभाग को जो भी लोग अपनी जमीनों पर पौधा रोपण करने हेतु उत्सुक हैं उन्हें निशुल्क पौधे उपलब्ध कराने को भी कहा। इस दौरान माननीय मंत्री जी ने एनसीसी कैडेट को वृक्ष भी वितरित किया।
जनपद के नामित नोडल अधिकारी मंडलायुक्त आजमगढ़ श्री मनीष चौहान ने भी जनपद मुख्यालय स्थित जिला पंचायत कार्यालय के समीप तथा विकासखंड मोहम्मदाबाद गोहना के ग्राम पंचायत खिड़गिलिया एवं विकासखंड रानीपुर के ग्राम पंचायत कसारी में पौधारोपण किया। उन्होंने समस्त जनपद वासियों से वृक्षारोपण करने एवं उन्हें संरक्षित रखने की भी अपील की। मंडला आयुक्त महोदय ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पौधों का वितरण भी किया। इस दौरान जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री इलमारन जी, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर ने भी अपनी मां के नाम वृक्षारोपण किया। जनपद स्तरीय समस्त अधिकारियों ने जनपद वासियों से एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाने तथा उसे संरक्षित रखने की अपील की।
वृक्षारोपण जन आंदोलन 2024 के तहत आज जनपद के अन्य विभागों द्वारा भी निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण का कार्य संपन्न किया गया।

















वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के अमरेथु गांव में लगा पीजी 101 राजकीय नलकूप का 25 केवीए का ट्रांसफार्मर 15 दिन से जला है । जिससे किसानों की रोपाई नही हो पा रही है । किसान परेशान है । एक हफ्ते पहले नलकूप के ऑपरेटर हरि कुँवर राय के द्वारा ऑनलाइन किया गया है ,लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नही लगाया गया ।
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी की छात्रा सीमा यादव की मौखिकी परीक्षा सम्पन्न होने के बाद उन्हें पीएचडी की उपाधि मिली है। जिसे लेकर महाविद्यालय परिवार सहित शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी हैं।
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक सरकारी कार्यालयों में तीन वर्ष से एक पटल पर कार्य कर चुके कर्मचारी का पटल बदल दिया जाए। इसी क्रम में फूलपुर तहसील में तीन वर्ष से एक मण्डल में तैनात लेखपालों के मण्डल बदलने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी। लेखपलों की कमी के चलते अनुभवी लेखपाल को तैनाती मण्डल को छोड़ एक मण्डल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेन्द्र नरायन त्रिपाठी द्वारा समस्त राजस्व निरीक्षक, मुख्य राजस्व अधिकारी कोषाधिकारी आजमगढ़ समस्त लेखपालों के अनुपालनार्थ निर्देशित पत्र से अवगत करा दिया गया। परन्तु कुछ राजनैतिक सरक्षण व अधिकारी सरक्षण प्राप्त लेखपाल उपजिलाधिकारी के आदेश एक सप्ताह बाद भी अनुपालन नही कर रहे। नव नियुक्ति लेखपालों को गाँव का प्रभार नही दे रहे। जिसके कारण गाँव के गरीब मजदूर किसानों का भूमि सम्बन्धी आय जाती मृत्यु प्रमाण पत्र सम्बन्धी कार्य नही हो पा रहे। जिससे आये दिन खेती किसानी का कार्य छोड़कर तहसील मण्डल लेखपालो के निवास स्थान का चक्कर लगा रहे। सम्बंध में उपजिलाधिकारी के फोन ना उठने पर तहसीलदार फूलपुर चमन लाल से बात करने पर बताया गया कि आय, जाति, जन्म प्रमाण पत्र के प्रार्थना पत्र जिन लेखपालों के पास होगा वही रिपोर्ट लगाएंगे। सरकार के आदेश के क्रम में तीन साल से एक स्थान पर तैनात लेखपाल का गाँव और मण्डल बदल दिए गए हैं। आदेश का अनुपालन सभी को हर हाल में करना है।
Jul 20 2024, 18:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k