आजमगढ़: विद्युत आपूर्ति बार बार बाधित होने के पानी के अभाव में नहीं हो पा रही धान की रोपाई
वी कुमार यदुवंशी फूलपुर(आजमगढ़)। स्थानीय तहसील क्षेत्र में वर्तमान समय मे क्षेत्र का हर छोटा बड़ा किसान धान की रोपाई के कार्य मे लगा है। समय से धान की रोपाई कर देना चाहता है। जिसके लिए खेतो में सर्व प्रथम पानी की आवश्यकता होती है। जिसके लिए कम से कम डीजल पम्पिंग सेट का प्रयोग करना चाहता है। अधिक से अधिक विद्युत संचालित मोटर लगाकर खेतो में पानी करके खेत की जुताई करने के बाद रोपाई होती है। पर गर्मी के कारण अघोषित रोस्टिंग एवं विद्युत कटौती होने से आम क्षेत्र वासियो में काफी समस्या हो रही है। साथ ही विद्युत समस्या से जूझता किसान इस भीषण गर्मी में ट्यूबेल पर बैठ बिजली आने का करता है। इस सम्बंध में तहसील मुख्यालय के नाम से सुदनीपुर में स्थापित विद्युत उपकेन्द्र के अवर अभियन्ता देवेंद्र सिंह से बात करने जन प्रतिनिध पूर्व जिला पंचायत सदस्य मो अनवर, विधायक प्रतिनिध विधान सभा फूलपुर पवई विजय बहादुर यादव, प्रधानवीरेंद्र यादव, अखिलेश, अंकुर, धर्मेंद्र, अनारसी यादव, रामअवध यादव, महताब अहमद, आशीष पाल, शंकर यादव, मो कासिम, हशीब सहित अन्य किसान विद्युत उपकेंद्र सुदनीपुर पहुचे। अभियन्ता को समस्या बताई कि धान की रोपाई नही ही पा रही। खेतो में पानी नही हो पा रहा ।अवर अभियन्ता देवेंद्र सिंह ने उपस्थित जन प्रतिनिध किसानों को बताया कि उपकेन्द्र पर लगा ट्रांसफार्मर ओवर लोड चल रहा है। ओवर लोड के चलते यह समस्याए आ रही है। समस्याओं के चलते वर्ष 2023-24 में एक अतिरिक्त 5 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर उपकेंद्र पर स्वीकृत हुआ है जिसके लगने के बाद ओवर लोडिंग की समस्या समाप्त हो जायेगी।
















वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के अमरेथु गांव में लगा पीजी 101 राजकीय नलकूप का 25 केवीए का ट्रांसफार्मर 15 दिन से जला है । जिससे किसानों की रोपाई नही हो पा रही है । किसान परेशान है । एक हफ्ते पहले नलकूप के ऑपरेटर हरि कुँवर राय के द्वारा ऑनलाइन किया गया है ,लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नही लगाया गया ।
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी की छात्रा सीमा यादव की मौखिकी परीक्षा सम्पन्न होने के बाद उन्हें पीएचडी की उपाधि मिली है। जिसे लेकर महाविद्यालय परिवार सहित शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी हैं।
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक सरकारी कार्यालयों में तीन वर्ष से एक पटल पर कार्य कर चुके कर्मचारी का पटल बदल दिया जाए। इसी क्रम में फूलपुर तहसील में तीन वर्ष से एक मण्डल में तैनात लेखपालों के मण्डल बदलने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी। लेखपलों की कमी के चलते अनुभवी लेखपाल को तैनाती मण्डल को छोड़ एक मण्डल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेन्द्र नरायन त्रिपाठी द्वारा समस्त राजस्व निरीक्षक, मुख्य राजस्व अधिकारी कोषाधिकारी आजमगढ़ समस्त लेखपालों के अनुपालनार्थ निर्देशित पत्र से अवगत करा दिया गया। परन्तु कुछ राजनैतिक सरक्षण व अधिकारी सरक्षण प्राप्त लेखपाल उपजिलाधिकारी के आदेश एक सप्ताह बाद भी अनुपालन नही कर रहे। नव नियुक्ति लेखपालों को गाँव का प्रभार नही दे रहे। जिसके कारण गाँव के गरीब मजदूर किसानों का भूमि सम्बन्धी आय जाती मृत्यु प्रमाण पत्र सम्बन्धी कार्य नही हो पा रहे। जिससे आये दिन खेती किसानी का कार्य छोड़कर तहसील मण्डल लेखपालो के निवास स्थान का चक्कर लगा रहे। सम्बंध में उपजिलाधिकारी के फोन ना उठने पर तहसीलदार फूलपुर चमन लाल से बात करने पर बताया गया कि आय, जाति, जन्म प्रमाण पत्र के प्रार्थना पत्र जिन लेखपालों के पास होगा वही रिपोर्ट लगाएंगे। सरकार के आदेश के क्रम में तीन साल से एक स्थान पर तैनात लेखपाल का गाँव और मण्डल बदल दिए गए हैं। आदेश का अनुपालन सभी को हर हाल में करना है।
Jul 20 2024, 18:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k