*‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत मंत्री ने लगाया अपनी माँ के नाम का पौधा*
पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज: पेड़ पौधे मानव जाति के लिए प्रकृति का अनमोल उपहार है।वृक्ष लगाना ही हमारी जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि उनकी देखभाल करना भी हमारा उत्तरदायित्व है। देश के प्रधानमत्री की प्रेरणा से आज कन्नौज सहित पूरे प्रदेश में जनसहभागिता से ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत 36 करोड़ से अधिक वृक्ष लगाये जा रहे हैं।
सदर विधायक व मंत्री असीम अरुण ने शनिवार को उमर्दा क्षेत्र में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में बीजेपी जिला अध्यक्ष, वीर सिंह भदौरिया और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य ने इस मौके पर वृक्ष लगाया।
बढ़ते तापमान से सचेत होने पर
इस वर्ष देश के कई स्थानों पर तापमान 50 डिग्री से अधिक पहुँच गया था। ये हम सब के लिए खतरे की घंटी है जो प्रकृति के प्रति सचेत होने की चेतावनी दे रहा है।ऐसे में वृक्ष लगा कर धरती के तापमान को नियंत्रित किया जा सकता है। इसी क्रम में करीब 30 हेक्टेयर भूमि पर वृक्षारोपण किया गया।
औषधीय पौधे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक
कार्यक्रम के दौरान मंत्री असीम अरुण ने कहा कि औषधीय पौधों का हमारे जीवन में काफी अहम रोल है। कोविड काल में इनसे होने वाले लाभ को पूरी दुनिया ने देखा।अब कई संस्थान अपने परिसर में औषधीय वाटिका और नक्षत्र वाटिका को विकसित कर रहे हैं। ये पौधे हमारी सेहत के लिए उपयोगी तो हैं ही, साथ में सकारात्मक उर्जा भी प्रदान करते हैं।
Jul 20 2024, 18:21