/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz एक दिवसीय रोजगार मेले में हुआ चयन Ayodhya
एक दिवसीय रोजगार मेले में हुआ चयन

अयोध्या: क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अयोध्या, मॉडल कैरियर सेंटर, राजकीय आई0टी0आई0, एवं कौशल विकास मिशन अयोध्या के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 20 जुलाई, 2024 को प्रातः 10 बजे से राजकीय आई0टी0आई0 परिसर बेनीगंज, अयोध्या में आयोजित  एक दिवसीय रोजगार मेलें में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों के एच0आर0 द्वारा 27 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिला रोजगार सहायता अधिकारी अयोध्या श्री धर्मेन्द्र ने मेले में प्रतिभाग कर रहे अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी क्रम में एक कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।  काउंसलिंग  में आये हुए युवाओं को साक्षात्कार एवं कैरियर का चुनाव कैसे करें, के सफल होने के गुण बताये गये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने किया शुभारंभ

अयोध्या: वृक्षारोपण दिवस के उपलक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरण नैयर के नेतृत्व में समस्त चैकी और थानों में लगाए गए 10 हजार 400 पौधे। एक पेड़ मां के नाम की थीम पर पुलिस कर्मियों ने वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर लिया भाग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में किया वृक्षारोपण।

जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राजेश कुमार आर्या ने पंडित हृदयराम शर्मा पी0डी0 पांडेय इंटर कॉलेज सोनैसा रसूलाबाद अयोध्या विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजीव चतुर्वेदी के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें विद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षक गणों एवं छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय चतुर्वेदी ने कहा की वृक्षारोपण करके ही हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं क्योंकि अगर वृक्ष नहीं होंगे तो जीवन संभव नहीं है। मनुष्य आज आधुनिकता के चक्कर में वृक्षों को काटता जा रहा है जिसके चलते बच्चों की संख्या दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है जिससे ऑक्सीजन की मात्रा पृथ्वी पर घटती जा रही है। यही स्थिति रही तो पृथ्वी पर से ऑक्सीजन ही समाप्त हो जाएगा। यदि मनुष्य को अपना जीवन बचाना है तो हर मनुष्य को कम से कम दो वृक्ष लगाने ही होंगे और उसकी सेवा भी करनी होगी।

इसी क्रम में चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग, पंचायत विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण जन अभियान 2024 के तहत पौधा रोपण अभियान चलाया गया।

आवासीय शिक्षक संघ ने कुलपति को 18 सूत्रीय मांग-पत्र सौपा

अयोध्या: डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में शुक्रवार को पूर्वाह्न आवासीय परिसर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल को 18 सूत्रीय मांग-पत्र सौपा। शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा व महामंत्री डाॅ0 राना रोहित सिंह ने कुलपति व कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र की मौजूदगी में परिसर के शिक्षकों की मांगो से अवगत कराया। शिक्षक संघ द्वारा स्ववित्तपोषित विभागों के शिक्षकों को न्यूनतम वेतनमान, सीपीएफ कटौती, शिक्षकों के प्रमोशन, अतिथि प्रवक्ताओं के सेवा विस्तरण, स्ववित्तपोषित विभागों के वरिष्ठ शिक्षकों को विभाग का समन्वयक, डाॅ0 वंदना रंजन के सीसीएल व डाॅ0 शिवी श्रीवास्तव की वेतन विसंगति मामले सहित कई सूत्रीय मांगो को पटल पर रखा गया। कुलपति प्रो0 गोयल ने शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से मांग-पत्र पर चर्चा करने के उपरांत शीघ्र उस पर कार्य करने के लिए कुलसचिव को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मांगों पर शीघ्रता से विचार किया जायेगा। नियम संगत कोई भी प्रकरण अधिकारियों द्वारा विलंबित नही किया जायेगा। शिक्षक संघ के मांग-पत्र पर जो भी जरूरी होगा वहां विश्वविद्यालय प्रशासन समिति का गठन करके निर्णय लेगा। शिक्षक संघ ने कुलपति को आश्वस्त किया किया कि उक्त मांगे पूरी होने पर पूर्व की भांति पूरा शिक्षक समुदाय विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए प्रयासरत रहेगा। मौके पर शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डाॅ0 संग्राम सिंह, संयुक्त मंत्री डाॅ0 मणिकांत त्रिपाठी, डाॅ0 अमित सिंह यादव, उपमंत्री डाॅ0 वन्दिता पाण्डेय, कोषाध्यक्ष डाॅ0 डी0एन0 वर्मा, मीडिया प्रभारी डाॅ0 अभिषेक सिंह मौजूद रहे।

कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का हुआ अयोध्या आगमन


अयोध्या। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का शुक्रवार को अयोध्या आगमन हुआ । इस अवसर पर उन्होंने मंडल कारागार जाकर पार्टी के अयोध्या जिलाध्यक्ष अखलेश यादव से मुलाकात किया । इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पूर्व सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा निर्मल खत्री के आवास पर भी जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लिया । इस अवसर पर काफी संख्या में पार्टी नेताओ की मौजूदगी रही । कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस अवसर पर प्रदेश में कावंड यात्रा मार्ग पर दुकानों में नेम प्लेट लगाने पर कहा कि यह पूरी तरह से गलत है, इस फरमान को वापस लेना चाहिए, ये तुगलकी राजनीति है ।


उन्होने कहा कि  प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उप चुनाव में दसों सीट हम जीतेंगे और भाजपा को सभी दसों सीटों पर हराएंगे  । अयोध्या के विकास पर उन्होने कहा कि अयोध्या में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार हो रहा है और गुजरात की कंपनियों को सारे काम दिए गए हैं । उन्होने कहा कि चाहे राम पथ का निर्माण हो, चाहे भगवान राम के मंदिर का निर्माण हो । उन्होने कहा कि यह आरोप हमने नहीं लगाया है यह आरोप राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने लगाया है, जो सबसे पुराने पुजारी है, जो विगत कई वर्षों से भगवान राम की सेवा करते आ रहे हैं । उन्होने कहा कि अयोध्या भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है, पूरे गुजरात की कंपनियां यहां आकर डेरा डालकर लूट रही है । उन्होने कहा कि कांग्रेस लगातार भ्रष्टाचार से लड़ रही है, बनारस में भी सरकार ने 40 हजार करोड रुपए खर्च किया है लेकिन वहां की भी दशा खराब है, सरकार चाहे जितना पैसा विकास में खर्च करें सब गुजरात की कंपनियां ले जा रही है, कांग्रेस इस भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर उतर कर लड़ेगी । उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार में पूरी भाजपा लिप्त है,भाजपा में आपस में ही झगड़े हो रहे हैं, अब यह जाने वाले हैं ।
विज्ञान और धर्म का रास्ता भले अलग है लेकिन मंजिल एक है मानव कल्याण- प्रोफेसर मंजू शर्मा


अयोध्या।का सु साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या में रसायन विज्ञान विभाग द्वारा अयोध्या पर केन्द्रित विज्ञान एवं तकनीक के माध्यम से संपूर्ण राष्ट्रीय विकास( ए हॉलिस्टिक अप्रोच टुवर्ड्स नेशनल डेवलपमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंटरवेंशन फोकस आन अयोध्या ) विषय पर  राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (नासी) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में का उद्घघाटन हुआ।       

   कार्यक्रम की अध्यक्षता , कर रही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की पूर्व सचिव पद्मभूषण प्रो मंजू शर्मा ने अपने  वक्तव्य में कहा कि विज्ञान और धर्म का रास्ता भले अलग हैं लेकिन मंजिल एक है- जो मानव कल्याण की है ।अयोध्या मोक्षदायिनी नगरी है यहां के वैज्ञानिक निकलेंगे तो वह अवश्य बहुत दूर तक  जाएंगे। हमारे देश के प्रत्येक वैज्ञानिक का सपना है कि सतत विकास का सपना । कार्यक्रम में प्रो अनुराग शर्मा आईआईटी दिल्ली ने कहा कि शिक्षक के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षक अपने योगदान से देश की उन्नति और सामाजिक विकास को आगे बढ़ा सकते हैं ।

अध्यापक को आज के दौर के छात्रों के साथ समाहित होते हुए उम्र के अंतर को कम करने पर जोर दिया । महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री दीप कृष्ण वर्मा ने कहा कि आज रसायन विज्ञान विभाग के द्वारा आयोजित  दो दिवसीय वर्कशॉप महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है ।अयोध्या के विकास में विज्ञान और तकनीकी को अपने महाविद्यालय से प्रारंभ करने का संकल्प लेते है । डॉ संतोष शर्मा  नासि ,प्रतिनिधि ने कहा कि राष्ट्रीय विकास के लिए विज्ञान और तकनीकी का समुचित सदुपयोग कर के ही हम आगे बढ़ सकते हैं । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह ने सभी अतिथिओ का स्वगत किया, और कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि विभिन्न क्षेत्रों के  अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दिग्गज वैज्ञानिक महाविद्यालय में आये  है।


कार्यक्रम में डॉ मुकुल दास निर्देशक श्रीराम इंस्टीट्यूट फॉर इंडस्ट्रियल रिसर्च नई दिल्ली ,प्रोअरुण कुमार पांडे मानसरोवर ग्लोबल विश्वविद्यालय भोपाल , डॉ देवाशीष मोहंती, निदेशक नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इम्यूनोलॉजी ,नई दिल्ली ,प्रो प्रतिभा जॉली पूर्व प्राचार्य मिरांडा हाउस ,नई दिल्ली ,प्रो अखिलेश त्यागी, दिल्ली विश्वविद्यालय डॉ अलका शर्मा ,वरिष्ठ सलाहकार बायोटेक्नोलॉजी प्रो नीलम पाठक, प्रो राजीव गौड़ डा रा एम एल अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद, प्रो अभिषेक सिंह यू पी कॉलेज वाराणसी सहित  महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रोफेसर अशोक कुमार मिश्र, छात्र कल्याण अधिकारी प्रो अमूल्य कुमार सिंह , प्रो फौजदार यादव ,प्रो शिवकुमार तिवारी ,प्रो अशोक कुमार राय, प्रो ओपी यादव , प्रो एस पी गुप्त, प्रो प्रीति सिंह ,प्रो प्रतिभा सिंह, प्रो वंदना जायसवाल , प्रो कविता सिंह, प्रो उपमा बर्मा डॉ पूनम जोशी डॉ अविनाश तिवारी डॉक्टर साबर डॉक्टर अरुण, डॉ विनय कुमार सिंह सहित अनेकों प्राध्यापक - अध्यापिकाएं उपस्थिति रही।


कार्यक्रम का संचालन, इस कार्यक्रम के समन्वयक प्रो आशुतोष सिंह ने किया।
सर्वे सट्टा प्रदर्शन कराने हेतु समिति, परिषद व चीनी मिल स्टाफ को दिये निर्देश- उप गन्ना आयुक्त अयोध्या


अयोध्या।चीनी मिल मसौधा, रौजागाँव, अकबरपुर के अयोध्या जनपद की परिषद मसौधा (गन्ना समिति मसौधा, फैजाबाद क्षेत्र), रौजागाँव (गन्ना समिति गनौली) के गन्ना किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि 63 काॅलम पर ग्रामवार तिथिवार सर्वे/सट्टा का प्रदर्शन दिनांक 20.07.2024 से दिनांक 30.08.2024 तक किया जायेगा। तिथिवार/ग्रामवार/ब्लाकवार समस्त आंकड़ों यथा पौधा/पेड़ी क्षेत्रफल, गन्ना प्रजाति, अनुमानित सट्टा आदि से सम्बन्धित 63 कालम चेक लिस्ट का भलीभांति अवलोकन प्रदर्शन के दौरान अवष्य कर लें।


यदि गन्ना सर्वे/सट्टे के सम्बन्ध में कोई त्रुटि हो, तो इस सम्बन्ध में लिखित आपत्ति प्रदर्शन में लगे चीनी मिल कर्मी/गन्ना पर्यवेक्षक को दे दें तथा ऑनलाइन भरे गये घोषणा-पत्र की प्रति के साथ प्राप्त करा दें, भरे गये ऑनलाइन घोषणा-पत्र प्रति के साथ खतौनी/फर्द, आधार कार्ड, बैंक पासबुक व अन्य पहचान पत्र संलग्न कर अवश्य प्राप्त करा दें । साथ ही साथ यह स्पष्ट किया जाता है कि जो कृषक भरे गये ऑनलाइन घोषणा-पत्र प्राप्त नहीं करायेगें, तो विभागीय नियमों के तहत आगामी पेराई सत्र 2024-25 में उनका सट्टा संचालित नहीं किया जायेगा, सहायतार्थ सहकारी गन्ना समितियो, परिषदों एवं चीनी मिलों में कृषक सहायता पटल की स्थापना की गयी है।

जिस पर कृषक बन्धु अपने ऑनलाइन घोषणा-पत्र भरने में सहायता प्राप्त कर सकते हैं, गन्ना समिति के नये सदस्य बनाने की अन्तिम तिथि 30.09.2024 तक है, जो कृषक बन्धु समिति के नये सदस्य बनने के इच्छुक हैं वह उक्त अवधि के अन्दर खतौनी, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक आदि के साथ सदस्यता हेतु ऑनलाइन आवेदन sgk.caneup.in पर कर सकते हैं।

ऑनलाइन घोषणा-पत्र भरने हेतु enquiry.caneup.in पर जायें-कम्प्यूटर /मोबाईल में प्रदर्शित कैप्चा भरें-अपना जिला चयन करें-अपनी चीनी मिल का चयन करें-अपने ग्राम का कोड भरें-अपना कृषक कोड भरें देखें (veiw) Revenue data  में enter करें-समस्त मांगी गई सूचनायें भरते जायें तथा अन्त में आवष्यक अभिलेख अपलोड करें, कृषक बन्धु सामयिक आवष्यक जानकारी विभागीय वेबासाइट upcane.gov.in/sgk.caneup.in फेसबुक/upcane, विभागीय ट्विटर/ canewebsite, Youtube/bit.ly/2KmgpL8  तथा टोल फ्री नम्बर- 18001213203 पर प्राप्त कर सकते हैं, प्रदर्शन के दौरान समस्या के समुचित समाधान के लिए सम्बन्धित ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक-मसौधा (मोे0-7081202546), रौजागाँव (मो0-7081202549) से सम्पर्क कर सकते हैं। इस मौके पर जिला गन्ना अधिकारी, सचिव गनौली, फैज़ाबाद, अकबरपुर व मसौधा, चीनी मिल के विभागाध्यक्ष (गन्ना), समिति, परिषद व चीनी मिल के स्टाफ उपस्थित रहे।
नहीं होगा थाना समाधान दिवस का आयोजन

अयोध्या।शनिवार को प्रदेश में नहीं होगा संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन । संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अब 22 जुलाई सोमवार को होगा । शनिवार 20 जुलाई को वृक्षारोपण अभियान चलाए जाने के कारण संपूर्ण समाधान दिवस में किया गया परिवर्तन किया गया है । शनिवार को एक ही दिन में 36 करोड़ 50 लाख होना है पौधरोपण।
महंत रामप्रकाश दास के सानिध्य में एक माह से अखंड राम - राम भजन जारी


अयोध्या । मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में जानकी महल रोड परिक्रमा मार्ग स्थित सिद्ध पीठ श्रीराम वैदेही मंदिर भगवान दास खड़ेश्वरी स्थान में महामंडलेश्वर महंत राम प्रकाश दास के सानिध्य में एक माह से मंदिर परिसर में 24 घंटे राम राम धुन भजन भक्तों द्वारा किया जा रहा है ।

श्री राम वैदेही मंदिर के महामंडलेश्वर महंत रामप्रकाश दास ने बताया मुंबई से चलकर 350 राम भक्तों ने अयोध्या कर एक माह से कीर्तन भजन प्रसाद वितरण का कार्यक्रम निरंतर चलाया जा रहा है ।  मंदिर का पूरा परिसर राम धुन का भजन से गूंजायमान हो रहा है ह्ण  मंदिर परिसर की व्यवस्था देख रहे पुजारी किशोरी दास बताते हैं की रविवार को गुरु पूर्णिमा के नाते मंदिर में आने वाले भक्तों को भोजन प्रसाद विश्रामालय इत्यादि की विशेष व्यवस्था किया जाएगा ।

गुरु पूर्णिमा के दिन हर भक्त अपने गुरु आराध्या की पूजा करते हैं और जीवन को धन्य बनाने व प्रकाशमय जीवन जीने का आशीर्वाद प्रदान करते हैं । महाराष्ट्र मुंबई से चलकर आए राम भक्त व समाजसेवी भारत भाई पटेल एवं सुरेश तामोली के साथ 350 राम भक्त रामनगरी में आस्था व श्रद्धा के साथ आकर 28 जून से 30 जुलाई तक चौबीसो घंटे राम धुन वक्रतुंड भजन बाजे गाजे के साथ भक्तिमय वातावरण पूर्ण लाभ प्रदान कर रहे हैं ।

भारत भाई पटेल व सुरेश तामोली ने बताया कि 22 जनवरी को हमारे आराध्य भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से हम लोगों के मन में इच्छा थी कि एक माह का प्रवास भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में सरजू तट के समीप करके नित्य सरयू स्नान, दर्शन पूजन से प्रत्येक मनुष्य का जीवन धन हो जाता है भगवान की प्रेरणा एवं महामंडलेश्वर महंत राम प्रकाश दास जी के एसडी आशीर्वाद से हम सभी की मनोकामना पूरी हो रही है ह्ण हम अयोध्या जी में आकर अपना जीवन धन्य बना रहे है ।
प्रकृति में हरियाली लायेगी खुशहाली - डॉ0 जितेंद्र बहादुर सिंह


अयोध्या । सांसे हो रही कम , आओ पेड़ लगाये हम  पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ की थीम पर शुक्रवार से शुरू हो रहे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत  मां तिलेसरा देवी पी0जी0 कॉलेज भसडा़  टाण्डा अम्बेडकरनगर में की गई । शुक्रवार को एक पेड़ मां के नाम के तहत महाविद्यालय में उच्च शिक्षा नोडल डॉ0 जितेंद्र बहादुर सिंह द्वारा आम का वृक्ष लगाकर  वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत कर दिया ।

वृक्षारोपण के उपरांत डॉ जितेंद्र बहादुर  सिंह ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए ह्ण  जिससे प्रकृति का संतुलन बना रहे । लगातार हो रहे जलवायु परिवर्तन से जिस तरह से पृथ्वी का तापमान बढ़ता जा रहा है  यदि पेड़ नहीं रहेंगे तो मानव जीवन संकट में आ जायेगा ।  श्री सिंह ने कहा कि प्रकृति को हरा भरा रखने के लिए पेड़ों का श्रृंगार आवश्यक है, आज प्रत्येक छात्र और छात्रा को यह शपथ लेने की जरूरत है कि हम अपने घर के आस पास एक पेड़  अवश्य लगाएंगे साथ ही जिस तारीख को जन्मदिन पड़ेगा उस तारीख को भी एक पेड़ लगाएंगे ।

इस तरह से हम प्रकृति की सुरक्षा भी करेंगे और पेडों की संख्या भी बढ़ा देंगे जिससे जल, वायु दोनों शुद्ध मिलेंगे इससे प्रकृति में हरियाली लायेगी खुशहाली । कल से महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा बृहद वृक्षारोपण अभियान को गति देते हुए  वृक्ष लगाया जाएगा । वृक्षारोपण के समय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव, बी0एड्0 विभागाध्यक्ष डॉ0 अश्वनी कुमार, मुख्य नियंता डॉ0सुशील कुमार, डॉ0 शिवानी श्रीवास्तव डॉ0 अमित कुमार शर्मा डॉ0रामकुमार, श्रीमती मालती, श्रीमती आशा मौर्य, सुश्री एकता सिंह,  राम जी प्रजापति, राहुल वर्मा, अभिषेक कुमार पांडेय , डॉ0 अभिषेक राजभर, श्रीमती ममता ,सुश्री अंशिका रानी ,सुश्री लक्ष्मी, अर्जुन कुमार, श्री रवि कुमार , इंद्रेश कुमार, श्रीमती निधि सिंह ,डॉ0  मीना गुप्ता, डॉ0पवनेश कुमार, डॉ0 संतोष कुमार सिंह, डॉ0 चंद्रलेखा तिवारी, डॉ0वंदना मिश्रा डॉ0संध्या मिश्रा, डॉ0 कृष्ण कुमार, ब्रह्मदेव निषाद  संदीप कुमार श्री सूरज, श्रीमती रूपा,  रमेश कुमार यादव, शिवपूजन,श्रीमती ज्ञानमती, श्रीमती सुमित्रा देवी के अलावा महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।
साफ सफाई के साथ हरियाली का बीडा उठायेंगे सफाई कर्मचारी- कमला प्रसाद यादव

अयोध्या। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद अयोध्या के जिला मंत्री कमला प्रसाद यादव द्वारा आज अपने ग्राम पंचायत बैहारी में दो वृक्ष लगाने के अभियान की शुरूआत की । बताते चले की उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद अयोध्या के  अध्यक्ष शिव जी वर्मा व जिला मंत्री कमला प्रसाद यादव द्वारा एक जन अभियान के तहत जनपद में 1254 सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे है ।

उनसे एक मार्मिक अपील की गई थी कि प्रत्येक कर्मचारी अपने पास पड़ोस या किसी स्थान पर कम से कम दो पौधे लगाकर प्रकृति और पर्यावरण को सुरक्षित बनाने में अपना अहम योगदान दे । किन्तु कर्मचारी संघ द्वारा 2100 पौधे का लक्ष्य विशेष रूप से रखा गया है ताकि तीव्र गति से हो रहे जलवायु परिवर्तन के खतरे को कम किया जा सके । वृक्षारोपण के उपरांत कमला प्रसाद यादव ने कहा कि जिस तरह से हम सभी गाँव से लेकर शहर तक की साफ सफाई का कार्य किया जाता है और सभी के लिए स्वच्छ वातावरण  दिया जाता है । अब सफाई कर्मचारियों ने ठान लिया है कि हम सब धरती को भी हरा भरा करने के लिए इस अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे ।