आजमगढ़: कंपोजिट विद्यालय अंबारी के नौनिहालों के गुरु बने एसडीएम फूलपुर, निरीक्षण के दौरान किया पौधरोपण
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ़)। उपजिलाधिकारी फूलपुर ने शनिवार को कंपोजिट विद्यालय अंबारी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को गणित का ज्ञान भी दिया। कहा कि पहली बार ऐसा विद्यालय देखा हूं।
एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने शनिवार को कंपोजिट विद्यालय अंबारी का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों की कक्षाओं में जाकर प्रश्न पूछे। इस दौरान उन्होंने ने बच्चों को पढ़ाने का काम भी किया। इस डीएम ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने विद्यालय में बने पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ने निरीक्षण पुस्तिका में लिखा कि आज वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का निरीक्षण किया गया। विद्यालय पर्यावरण की दृष्टि से बहुत ही अच्छा है। मैंने कंपोजिट विद्यालय इतना सुंदर नहीं देखा है। अद्भुत विद्यालय है। विद्यालय के समस्त अध्यापक और प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है। विद्यालय की पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजेश यादव, भरद्वाज सिंह, मीना यादव, किरन , मो शाहिद, मधुसूदन यादव सहित विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।
![]()
















वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के अमरेथु गांव में लगा पीजी 101 राजकीय नलकूप का 25 केवीए का ट्रांसफार्मर 15 दिन से जला है । जिससे किसानों की रोपाई नही हो पा रही है । किसान परेशान है । एक हफ्ते पहले नलकूप के ऑपरेटर हरि कुँवर राय के द्वारा ऑनलाइन किया गया है ,लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नही लगाया गया ।
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी की छात्रा सीमा यादव की मौखिकी परीक्षा सम्पन्न होने के बाद उन्हें पीएचडी की उपाधि मिली है। जिसे लेकर महाविद्यालय परिवार सहित शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी हैं।
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक सरकारी कार्यालयों में तीन वर्ष से एक पटल पर कार्य कर चुके कर्मचारी का पटल बदल दिया जाए। इसी क्रम में फूलपुर तहसील में तीन वर्ष से एक मण्डल में तैनात लेखपालों के मण्डल बदलने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी। लेखपलों की कमी के चलते अनुभवी लेखपाल को तैनाती मण्डल को छोड़ एक मण्डल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेन्द्र नरायन त्रिपाठी द्वारा समस्त राजस्व निरीक्षक, मुख्य राजस्व अधिकारी कोषाधिकारी आजमगढ़ समस्त लेखपालों के अनुपालनार्थ निर्देशित पत्र से अवगत करा दिया गया। परन्तु कुछ राजनैतिक सरक्षण व अधिकारी सरक्षण प्राप्त लेखपाल उपजिलाधिकारी के आदेश एक सप्ताह बाद भी अनुपालन नही कर रहे। नव नियुक्ति लेखपालों को गाँव का प्रभार नही दे रहे। जिसके कारण गाँव के गरीब मजदूर किसानों का भूमि सम्बन्धी आय जाती मृत्यु प्रमाण पत्र सम्बन्धी कार्य नही हो पा रहे। जिससे आये दिन खेती किसानी का कार्य छोड़कर तहसील मण्डल लेखपालो के निवास स्थान का चक्कर लगा रहे। सम्बंध में उपजिलाधिकारी के फोन ना उठने पर तहसीलदार फूलपुर चमन लाल से बात करने पर बताया गया कि आय, जाति, जन्म प्रमाण पत्र के प्रार्थना पत्र जिन लेखपालों के पास होगा वही रिपोर्ट लगाएंगे। सरकार के आदेश के क्रम में तीन साल से एक स्थान पर तैनात लेखपाल का गाँव और मण्डल बदल दिए गए हैं। आदेश का अनुपालन सभी को हर हाल में करना है।
सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आज़मगढ़ । कैफ़ी आज़मी के पैतृक गांव मेजवा में बृहस्पतिवार को ग्यारहवीं का कदीम जुलूस अली हैदर के आवास से अकीदत से निकाला गया। इस दौरान या अली मौला की सदा से गूंज उठा। जुलूस का समापन इमाम बारगाह में किया गया।
Jul 20 2024, 17:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.3k