महिला एशिया कप:- भारत के गेंदबाजों के आगे घुटने टेके पाकिस्तान के बल्लेबाज,108 रनों पर किया ऑल आउट
भारत और पाकिस्तान के बीच महिला एशिया कप में मुकाबला जा रहा है. जिसमें पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम कुछ खास खेल नहीं दिखा पाई. वही भारत के गेंदबाजों के आगे उन्होंने अपने घुटने टेक दिए. दीप्ति, पूजा और रेणुका के गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की टीम मात्र 108 रनों पर ही ढेर हो गई. पाकिस्तान के लिए सदीरा अमीन सबसे ज्यादा 25 रन बनाए तो वही उनके बाद तुबा हसन के बल्ले से 22 रनों की पारी देखने को मिली. इसके अलावा फातिमा सना ने आखिरी में थोड़ी कोशिश जरुर की लेकिन टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा पाने में नाकाम रही.
महिला टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम के लिए एशिया कप काफी अहम है. जिसमें वो इसकी तैयारी कर सकती है और इस बार पुरुष टीमों के बाद उनके पास भी इतिहास रचने का सबसे शानदार मौका है. भारत के तरफ से दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट अपने नाम किए. वही पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल और रेणुका सिंह ठाकुर ने 2 - 2 विकेट झटके.
भारतीय टीम के लिए सभी गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहली मैच में ही बाकी टीमों को चेतावनी दे चुकी है. भारत के इस प्रदर्शन से साफ लगता है की उसे फाइनल में ही कड़ी टक्कर देने वाली टीम मिल सकती है. भारत का इसके बाद नेपाल और यूएई से मुकाबला होना है. दोनों ही टीमें भारत के सामने काफी कमजोर टीम है. इस मैच में राधा यादव को छोड़कर भारत के हर गेंदबाजों के खाते में विकेट देखने को मिले है. इस स्कोर को भारत के बल्लेबाज बड़े आसानी से हासिल कर लेंगे.
Jul 20 2024, 11:04