/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz महंत रामप्रकाश दास के सानिध्य में एक माह से अखंड राम - राम भजन जारी Ayodhya
महंत रामप्रकाश दास के सानिध्य में एक माह से अखंड राम - राम भजन जारी


अयोध्या । मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में जानकी महल रोड परिक्रमा मार्ग स्थित सिद्ध पीठ श्रीराम वैदेही मंदिर भगवान दास खड़ेश्वरी स्थान में महामंडलेश्वर महंत राम प्रकाश दास के सानिध्य में एक माह से मंदिर परिसर में 24 घंटे राम राम धुन भजन भक्तों द्वारा किया जा रहा है ।

श्री राम वैदेही मंदिर के महामंडलेश्वर महंत रामप्रकाश दास ने बताया मुंबई से चलकर 350 राम भक्तों ने अयोध्या कर एक माह से कीर्तन भजन प्रसाद वितरण का कार्यक्रम निरंतर चलाया जा रहा है ।  मंदिर का पूरा परिसर राम धुन का भजन से गूंजायमान हो रहा है ह्ण  मंदिर परिसर की व्यवस्था देख रहे पुजारी किशोरी दास बताते हैं की रविवार को गुरु पूर्णिमा के नाते मंदिर में आने वाले भक्तों को भोजन प्रसाद विश्रामालय इत्यादि की विशेष व्यवस्था किया जाएगा ।

गुरु पूर्णिमा के दिन हर भक्त अपने गुरु आराध्या की पूजा करते हैं और जीवन को धन्य बनाने व प्रकाशमय जीवन जीने का आशीर्वाद प्रदान करते हैं । महाराष्ट्र मुंबई से चलकर आए राम भक्त व समाजसेवी भारत भाई पटेल एवं सुरेश तामोली के साथ 350 राम भक्त रामनगरी में आस्था व श्रद्धा के साथ आकर 28 जून से 30 जुलाई तक चौबीसो घंटे राम धुन वक्रतुंड भजन बाजे गाजे के साथ भक्तिमय वातावरण पूर्ण लाभ प्रदान कर रहे हैं ।

भारत भाई पटेल व सुरेश तामोली ने बताया कि 22 जनवरी को हमारे आराध्य भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से हम लोगों के मन में इच्छा थी कि एक माह का प्रवास भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में सरजू तट के समीप करके नित्य सरयू स्नान, दर्शन पूजन से प्रत्येक मनुष्य का जीवन धन हो जाता है भगवान की प्रेरणा एवं महामंडलेश्वर महंत राम प्रकाश दास जी के एसडी आशीर्वाद से हम सभी की मनोकामना पूरी हो रही है ह्ण हम अयोध्या जी में आकर अपना जीवन धन्य बना रहे है ।
प्रकृति में हरियाली लायेगी खुशहाली - डॉ0 जितेंद्र बहादुर सिंह


अयोध्या । सांसे हो रही कम , आओ पेड़ लगाये हम  पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ की थीम पर शुक्रवार से शुरू हो रहे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत  मां तिलेसरा देवी पी0जी0 कॉलेज भसडा़  टाण्डा अम्बेडकरनगर में की गई । शुक्रवार को एक पेड़ मां के नाम के तहत महाविद्यालय में उच्च शिक्षा नोडल डॉ0 जितेंद्र बहादुर सिंह द्वारा आम का वृक्ष लगाकर  वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत कर दिया ।

वृक्षारोपण के उपरांत डॉ जितेंद्र बहादुर  सिंह ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए ह्ण  जिससे प्रकृति का संतुलन बना रहे । लगातार हो रहे जलवायु परिवर्तन से जिस तरह से पृथ्वी का तापमान बढ़ता जा रहा है  यदि पेड़ नहीं रहेंगे तो मानव जीवन संकट में आ जायेगा ।  श्री सिंह ने कहा कि प्रकृति को हरा भरा रखने के लिए पेड़ों का श्रृंगार आवश्यक है, आज प्रत्येक छात्र और छात्रा को यह शपथ लेने की जरूरत है कि हम अपने घर के आस पास एक पेड़  अवश्य लगाएंगे साथ ही जिस तारीख को जन्मदिन पड़ेगा उस तारीख को भी एक पेड़ लगाएंगे ।

इस तरह से हम प्रकृति की सुरक्षा भी करेंगे और पेडों की संख्या भी बढ़ा देंगे जिससे जल, वायु दोनों शुद्ध मिलेंगे इससे प्रकृति में हरियाली लायेगी खुशहाली । कल से महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा बृहद वृक्षारोपण अभियान को गति देते हुए  वृक्ष लगाया जाएगा । वृक्षारोपण के समय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव, बी0एड्0 विभागाध्यक्ष डॉ0 अश्वनी कुमार, मुख्य नियंता डॉ0सुशील कुमार, डॉ0 शिवानी श्रीवास्तव डॉ0 अमित कुमार शर्मा डॉ0रामकुमार, श्रीमती मालती, श्रीमती आशा मौर्य, सुश्री एकता सिंह,  राम जी प्रजापति, राहुल वर्मा, अभिषेक कुमार पांडेय , डॉ0 अभिषेक राजभर, श्रीमती ममता ,सुश्री अंशिका रानी ,सुश्री लक्ष्मी, अर्जुन कुमार, श्री रवि कुमार , इंद्रेश कुमार, श्रीमती निधि सिंह ,डॉ0  मीना गुप्ता, डॉ0पवनेश कुमार, डॉ0 संतोष कुमार सिंह, डॉ0 चंद्रलेखा तिवारी, डॉ0वंदना मिश्रा डॉ0संध्या मिश्रा, डॉ0 कृष्ण कुमार, ब्रह्मदेव निषाद  संदीप कुमार श्री सूरज, श्रीमती रूपा,  रमेश कुमार यादव, शिवपूजन,श्रीमती ज्ञानमती, श्रीमती सुमित्रा देवी के अलावा महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।
साफ सफाई के साथ हरियाली का बीडा उठायेंगे सफाई कर्मचारी- कमला प्रसाद यादव

अयोध्या। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद अयोध्या के जिला मंत्री कमला प्रसाद यादव द्वारा आज अपने ग्राम पंचायत बैहारी में दो वृक्ष लगाने के अभियान की शुरूआत की । बताते चले की उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद अयोध्या के  अध्यक्ष शिव जी वर्मा व जिला मंत्री कमला प्रसाद यादव द्वारा एक जन अभियान के तहत जनपद में 1254 सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे है ।

उनसे एक मार्मिक अपील की गई थी कि प्रत्येक कर्मचारी अपने पास पड़ोस या किसी स्थान पर कम से कम दो पौधे लगाकर प्रकृति और पर्यावरण को सुरक्षित बनाने में अपना अहम योगदान दे । किन्तु कर्मचारी संघ द्वारा 2100 पौधे का लक्ष्य विशेष रूप से रखा गया है ताकि तीव्र गति से हो रहे जलवायु परिवर्तन के खतरे को कम किया जा सके । वृक्षारोपण के उपरांत कमला प्रसाद यादव ने कहा कि जिस तरह से हम सभी गाँव से लेकर शहर तक की साफ सफाई का कार्य किया जाता है और सभी के लिए स्वच्छ वातावरण  दिया जाता है । अब सफाई कर्मचारियों ने ठान लिया है कि हम सब धरती को भी हरा भरा करने के लिए इस अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे ।
प्रयागराज कुंभ मेला 2025 में 6 करोड़ भक्त करेंगे स्नान - महंत मुरली दास


अयोध्या। निवार्णी अनी अखाड़ा के श्रीमहंत मुरली दास महासचिव नंदराम दास और सत्यदेव दास का हुआ स्वागत सम्मान, कहा कुम्भ में मिलेगी बेहतर सुविधा। प्रयागराज कुंभ मेला 2025 में 6 करोड़ भक्त स्नान स्नान करेंगे। अभी तक मेला में शाही स्नान की तिथियां तय नहीं हुई हैं। यह बात निवार्णी अनी अखाड़ा के श्रीमहंत मुरली दास ने कही।

कुंभ मेला की बैठक में शामिल होने के बाद अयोध्या लौटने पर हनुमानगढ़ी स्थित महंत ज्ञानदास के आश्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। नासिक, हरिद्वार और उज्जैन कुंभ मेला क्षेत्र में भी निवार्णी अखाड़ा के भव्य भवन बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा- प्रयागराज स्थित निवार्णी अखाड़ा का गंगा भवन भव्य होगा। वह अभी तक 16 कमरे का है, वह जल्द ही 100 भव्य कमरों का होगा। इसी तरह नासिक, हरिद्वार और उज्जैन कुंभ मेला क्षेत्र में भी निवार्णी अखाड़ा के भव्य भवन बनाए जाएंगे। इस प्रयाग प्रयागराज के घाटों तक संतों-भक्तों के पहुंचने, रहने और बिजली आदि की बेहतर व्यवस्था हो, यह हम सभी की मांग है।

संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास ने कहा कि निवार्णी, निमोर्ही और दिंगबर अखाड़ा के कुल 1100 खालसे हैं। इनके लिए जमीन की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को दिलाने का काम अखाड़ा का है। श्री महंत मुरली दास के महासचिव के रूप में महंत सत्यदेव दास और महंत नंदराम दास इस व्यवस्था को और बेहतर ढंग से करेंगे। इससे पहले अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत ज्ञानदास के उत्तराधिकारी महंत सजय दास की अगुवाई में श्रीमहंत मुरली दास, महासचिव सत्यदेव दास और नंदराम दास को फूलो की माला और रामनामा ओढ़ाकर स्वागत किया। स्वागत करने वाले अन्य प्रमुख लोगों ने गद्दीनशीन महंत प्रेमदास के उत्तराधिकारी डाक्टर महेश दास, महंत माधव दास, हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास और राजेश पहलवान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
आवासीय शिक्षक संघ ने कुलपति को 18 सूत्रीय मांग-पत्र सौंपा

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में शुक्रवार को पूर्वाह्न आवासीय परिसर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल को 18 सूत्रीय मांग-पत्र सौपा। शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा व महामंत्री डॉ0 राना रोहित सिंह ने कुलपति व कुलसचिव डॉ0 अंजनी कुमार मिश्र की मौजूदगी में परिसर के शिक्षकों की मांगो से अवगत कराया। शिक्षक संघ द्वारा स्ववित्तपोषित विभागों के शिक्षकों को न्यूनतम वेतनमान, सीपीएफ कटौती, शिक्षकों के प्रमोशन, अतिथि प्रवक्ताओं के सेवा विस्तरण, स्ववित्तपोषित विभागों के वरिष्ठ शिक्षकों को विभाग का समन्वयक, डॉ0 वंदना रंजन के सीसीएल व डॉ0 शिवी श्रीवास्तव की वेतन विसंगति मामले सहित कई सूत्रीय मांगो को पटल पर रखा गया।

कुलपति प्रो0 गोयल ने शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से मांग-पत्र पर चर्चा करने के उपरांत शीघ्र उस पर कार्य करने के लिए कुलसचिव को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मांगों पर शीघ्रता से विचार किया जायेगा। नियम संगत कोई भी प्रकरण अधिकारियों द्वारा विलंबित नही किया जायेगा। शिक्षक संघ के मांग-पत्र पर जो भी जरूरी होगा वहां विश्वविद्यालय प्रशासन समिति का गठन करके निर्णय लेगा। शिक्षक संघ ने कुलपति को आश्वस्त किया किया कि उक्त मांगे पूरी होने पर पूर्व की भांति पूरा शिक्षक समुदाय विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए प्रयासरत रहेगा। मौके पर शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ0 संग्राम सिंह, संयुक्त मंत्री डॉ0 मणिकांत त्रिपाठी, डॉ0 अमित सिंह यादव, उपमंत्री डॉ0 वन्दिता पाण्डेय, कोषाध्यक्ष डॉ0 डी0एन0 वर्मा, मीडिया प्रभारी डॉ0 अभिषेक सिंह मौजूद रहे।
जीवन सुरक्षित रखने के लिए करें श्रीअन्न का प्रयोग- डा. खादर वली

कुमारगंज अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में स्वस्थ भारत के नौवें स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय स्वास्थ्य संसद का शुभारंभ हुआ। अमृतकाल में भारत का स्वास्थ्य एवं आहार परंपरा विषय पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन पद्मश्री डा. खादर वली मिलेट्स मैन आॅफ इंडिया, सभापति स्वास्थ्य संसद कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद डा. आर.के सिन्हा, अयोध्या मेयर महंत गिरिशपति त्रिपाठी और आयुवेर्दाचार्य डा. हितेश चंद्र ने जलभरो कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया। कार्यक्रम को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए पद्मश्री डा. खादर वली, मिलेट्स मैन आॅफ इंडिया ने कहा कि हमारे शरीर में बीमीरियों का मूल कारण आहार है। उन्होंने कहा की वर्तमान समय में हमारे शरीर में एक साथ कई बीमारियां हैं।

डायबिटिज, ब्लडप्रेशर, थायराइड, मेंटली परेशानी आदि बीमारी से मनुष्य जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि आज के समय में मनुष्य स्वास्थ्य के लिए नहीं बल्कि अस्पताल के लिए कार्य कर रहा है। डा. वली ने कहा कि अगर मनुष्य स्वस्थ रहेगा तो उसे अस्पताल में जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य को सही रखना है तो चावल और गेहूं छोड़ना होगा और श्रीअन्न को अपनाना होगा। खाद से तैयार अनाज का सेवन मनुष्य कर रहा है जिसके कारण खून का संतुलन लगातार बिगड़ रहा है और कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो रहीं हैं। मनुष्य अगर रागी, सांवा, कोदो, ज्वार, बाजरा, पुटकी का सेवन करे तो सुगर, बीपी और थायराइड जैसी बीमारी को छह महीने के अंदर दूर कर सकता है। श्रीअन्न का प्रयोग कर गाढ़े खून के संतुलन को सही रख सकते हैं।

  स्वास्थ्य संसद के सभापति कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि मिलेट्स का महत्व सिर्फ स्वास्थ्य तक ही सीमित नहीं बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर का भी हिस्सा है। उन्होंने कहा कि कृषि विवि द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्रों पर बड़े पैमाने पर मोटे अनाज की खेती हो रही है। कुलपति ने कहा कि देश का यह पहला कृषि विश्वविद्यालय है जिसे पहले चक्र में ही नैक में अ++  ग्रेड प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि विवि के एनआईआरएफ रैंकिंग में शामिल होने के बाद विवि में अफगानिस्तान, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, वियनताम और नेपाल के विदेशी छात्रों का प्रवेश हुआ। नैक में सफलता के बाद आने वाले समय में विश्वभर से छात्र-छात्राएं इस विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व राज्यसभा सांसद डा.आर. के सिन्हा ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए इम्युनिटी सिस्टम और संतुलन को सही रखना होगा। वर्तमान समय में हार्मोनल संतुलन नहीं होने के कारण महिलाएं अधिकतर अस्वस्थ रहतीं हैं। उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखना है तो बाजारों और डेरी के दूध को त्यागना होगा।

रिफाइंड तेल का प्रयोग हमारे शरीर के लिए बहुत हानिकारक है और कोल्हू का शुद्ध तेल खाने में प्रयोग करें। मेयर महंत गिरिशपति त्रिपाठी ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए शाम के समय भोजन नहीं करें और पौष्टिक आहार का प्रयोग करें। आयुवेर्दाचार्य डा. हितेश चंद्र अमृत काल पर व्यंग करते हुए कहा कि मिट्टी, पानी, हवा और दूध सब जहरीला है तो अमृत किस बात का। उन्होंने कहा कि अन्न को ही ब्रह्म मानकर प्रकृति के अनुसार ग्रहण करें। मनुष्य को ऋतु बुक, मित्र बुक और अल्प बुक होना चाहिए। इससे पहले विश्वविद्यालय की छात्राओं ने कुलगीत की प्रस्तुति दी और डा. मीनाक्षी पांडेय ने मंगला चरण गाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। मनीषा के मिलेट सांग ह्लरहना है अगर निरोग तो खाओ श्रीधान्यमह्व...ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर स्वस्थ भारत स्मारिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कृषि अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह का अहम योगदान रहा। सभी अतिथियों का स्वागत संबोधन स्वस्थ संसद के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डा अल्का सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवि एवं गीतकार मनोज सिंह ह्यभावुकह्ण ने किया।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के एग्री बिजनेस आॅडिटोरियम प्रेक्षागृह में प्राकृतिक खेती पर संगोष्ठी का आयोजन का शुभारंभ शनिवार को सुबह 10 बजे से। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत किसानों को संबोधित करेंगे ।उनके साथ मंत्री सूर्य प्रताप शाही, बलदेव सिंह औलख, विधायक सहित अन्य अतिथिगण रहेंगे मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10:00 बजे से होगा। इसकी सभी तैयारी पूरी हो गई है।
पूराकलन्दर जनपद अयोध्या पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

बीकापुर अयोध्या ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के दिशा-निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी अयोध्या के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं अपराधो के उन्मूलन/अन्वेषण एवं मुकदमे में चल रहे वांचित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाएँ जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या के नेतृत्व में उ0नि0  रमाशंकर सरोज व अन्य पुलिस बल द्वारा थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 103/23 धारा 419/420/467/468/471/ 406/ 504/ 506  भा0द0वि0 व  धारा 66सी/66डी आईटीएक्ट में चल रहे वांछित अभियुक्त कृष्ण कुमार पाण्डेय पुत्र संगम पाण्डेय निवासी भदेसर थाना बीकापुर जनपद अयोध्या उम्र करीब 52 वर्ष को दिनाँक 16.जुलाई 24 को समय 20.45 बजे ग्राम भदेसर थाना बीकापुर जनपद अयोध्या से  नियमानुसार गिरफ्तार किया गया ।


अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । जिनकी गिरफ्तारी मे प्रमुख रूप से एस आई रमाशंकर सरोज एस आई फरीद खां प्र०एस आई सूरज सिपाही यमुना द्वारा उक्त अपराधी को सफलता के साथ गिरफ्तार करके कोर्ट पेश करने पर जेल भेजा गया है। उक्त मुकदमे में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की खोज पूरा कलंदर पुलिस कर रही है।
अयोध्या में चंपत राय ने दिया जानकारी
अयोध्या।अयोध्या के संत महात्मा  अथवा नागरिक बंधु भगिनी, जो श्री राम जन्मभूमि मन्दिर में रामलला के दर्शन नित्य करना चाहते हैं,  वे सभी संत महापुरुष एवं श्रद्धालुजन राम कचहरी आश्रम रामकोट में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कैम्प कार्यालय आकर अथवा रामपथ पर बिरला धर्मशाला के सामने स्थित तीर्थ यात्री सेवा केंद्र आकर, अपना आधार कार्ड दिखाकर, फॉर्म भरकर, आवेदन करके,  नित्य दर्शन का अनुमति पत्र,प्रातः काल 10 बजे से सायं 6 बजे, तक प्राप्त कर सकते हैं । यह जानकारी अयोध्या में चंपत राय ने दिया है ।


उन्होने कहा कि सुरक्षा संबंधी सभी विधिनिषेध जो आज लागू हैं, उनका पालन करना होगा,, जैसे मोबाइल फोन अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे, अपने साथ पूजा सामग्री प्रसाद मिष्ठान दीपक बाती धूपबत्ती अगरबत्ती आदि लेकर प्रवेश नहीं होगा । उन्होंने बताया कि आज भी यही व्यवस्था है,,, जिनके पास अनुमति पत्र है, केवल वही सन्त महापुरुष अथवा भक्तजन अकेले नित्य दर्शन को जाएंगे, डी-1. से ही प्रवेश होगा, एक बार बनाया गया अनुमति पत्र 6 मास तक ही मान्य होगा, 6 मास के पश्चात नवीनीकरण कराया जा सकेगा, यदि पाया गया कि नित्य दर्शन के नाम पर अनुमतिपत्र लिया गया और एक महीने में एक-दो  बार ही आते हैं तो पास निरस्त किया जा सकता है,अपना प्रवेश पत्र नित्य दर्शन के समय पुलिस चेकिंग बूथ  पर दिखाना होगा ।
आज कृषि विवि पहुंचेंगे गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत


कुमारगंज अयोध्या ।गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत आज शाम तक आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या पहुंचेंगे। वे 20 जुलाई को कृषि विवि में आयोजित होने वाले प्राकृतिक खेती संगोष्ठी कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे।


सबसे पहले वे नरेंद्र उद्यान में आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और वृक्षारोपण करेंगे। उसके बाद गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत अन्य अतिथि गणों के साथ विवि के एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में पहुंचेंगे और प्राकृतिक खेती पर किसानों को संबोधित करने के साथ-साथ उनके साथ संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही करेंगे।


इस मौके पर उनके साथ कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख, कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह, पूर्व राज्यसभा सदस्य आर.के. सिन्हा, कृषि निदेशक जितेंद्र तोमर, विधायक रामचंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे। दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कमेटी के अध्यक्षों एवं सदस्यों के साथ बैठक कर समस्त तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।


कृषि विवि में स्वास्थ्य संसद आज से, देशभर से जुटेंगे चिकित्सक
‘स्वस्थ भारत’ भगवान राम की नगरी अयोध्या में तीन दिनों के स्वास्थ्य संसद- 2024  का आयोजन आज से शुरु होगा। यह आयोजन इस बार अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के प्रांगण आयोजित किया जा रहा है। पद्मश्री डा. खादर वली, मिलेट्स मैन ऑफ इंडिया कार्यक्रम के मुख्यअतिथि और सभापति स्वास्थ्य संसद, कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह होंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देशभर से चिकित्सक जुटेंगे। स्वास्थ्य के कई आयामों पर गहन चिंतन करेंगे। इस बार का थीम "अमृतकाल में भारत का स्वास्थ्य एवं आहार परंपरा" रखा गया है। विशेष सत्र में भारत में Palliative Care in India  (प्रशामक देखभाल) पर चर्चा होगी। गीत-संगीत का स्वास्थ्य पर प्रभाव की विशेष चर्चा होगी। संगीतमय राम संध्या में देशभर से आये कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इस मौके पर कई हस्तियों को सुशीला नायर स्वस्थ भारत उत्कृष्टता सम्मान, स्वस्थ भारत नारी शक्ति सम्मान, स्वस्थ भारत सारथी सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
कम्पोज़िट विद्यालय में सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत सामग्री वितरित

अयोध्या।कम्पोज़िट विद्यालय राम दत्तपुर अटरावाँ पूरा अयोध्या में सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत सामग्री वितरण का आयोजन किया गया |

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि यशस्वी एस0आर0 जी0 अयोध्या डा0 अम्बिकेश त्रिपाठी (राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक) ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया | विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया| विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ममता श्रीवास्तव तथा दिनेश कुमार तिवारी स0अ0 ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर व माला पहनाकर स्वागत किया गया |

दिनेश कुमार तिवारी स0अ0ने बताया की विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्रों को बैठने के लिए डेस्क बेंच व कुर्सी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं था जिसको मेरे द्वारा सुरेश यादव अध्यक्ष समाज सेवी संस्थान अयोध्या धाम व श्री बृजेश त्रिपाठी संयोजक नमामिगंगे अयोध्या के संज्ञान में लाया गया |

दिनेश कुमार तिवारी स0 अ0 के अनुकरणीय नेतृत्व , कर्त्तव्य निष्ठा , एवं विद्यालय के प्रति समर्पण तथा शैक्षिक एवं भोतिक वातावरण के सृजन से प्रभावित होकर सुरेश यादव, बृजेश त्रिपाठी द्वारा डेस्क बेंच, कुर्सी मेज़ प्रदान किया गया |

सुरेश यादव व बृजेश त्रिपाठी ने दिनेश कुमार तिवारी स0अ0की अप्रतिम दक्षता की प्रशंशा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा आशा व्यक्त किया की विद्यालय इसी तरह विकास के पथ पर निरंतर बढ़ता रहे तथा भरोसा दिलाया की विद्यालय के विकास में जब भी हमारे सहयोग की जरूरत होगी मैं हमेशा सहयोग करने के लिए तैयार रहूँगा |