बहराइच: 4 सहेलियां नदी में डूबी, तीन को ग्रामीणों ने बचाया, एक की मौत
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के बेलामकन गांव में मंगलवार को 4 किशोरियां खेत में चल रही धानरोपई को देखने के लिए गईं हुईं थी। खेत से वापस आते समय चारों सरयू नदी में पानी पीने के बाद स्नान करने लगीं। तभी एक किशोरी आचानक गहरे में पानी में जाने से डूबने लगीं।
जिसे बचाने के लिए दौड़ी अन्य किशोरियां भी नदी में डूबने लगीं। तभी किशोरियों की शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने तीन को बचा लिया लेकिन एक की डूबने से मौत हो गई। जिसका शव बुधवार सुबह नदी से बरमद हुआ।
खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलामकन गांव निवासी अर्चना यादव (14) पुत्री महेश्वर यादव अपने पड़ोसी निवासी पूजा, लक्ष्मी और प्रीति के साथ खेत में धान रोपाई देखने के लिए गई। इसके बाद मंगलवार देर शाम को सभी सहेलियां एकसाथ वापस आने लगी। रास्ते में पड़ने वाली सरयू नदी में पानी के बाद सभी एक साथ स्नान करने लगीं। तभी अर्चना पानी में डूबने लगीं। बचाने के लिए दौड़ी अन्य सहेलियां भी नदी में डूबने लगीं। सभी ने शोर मचाया।
आसपास के लोगों ने पूजा, लक्ष्मी और प्रीति को नदी से बाहर निकाल लिया। जबकि अर्चना बीच धारा में बह गई। सूचना पाकर थानाध्यक्ष एसके सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोताखोरों की मदद से किशोरी की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बुधवार सुबह पांच बजे अर्चना का शव नदी में उतराता मिला। थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Jul 18 2024, 19:17