10 मुहर्रम पर छुरियों से मातम कर ताजियों को किया गया दफन
लहरपुर सीतापुर बुधवार 10 मोहर्रम को इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत पर शिया मुस्लिम धर्मालंबियों ने सीनाजनी कर छुरियों का मातम किया।नगर के मोहल्ला काजी टोला स्थित इमामबाड़े में मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना हसनैन रन्नवी ने फरमाया कि कर्बला के मैदान में ज़ालिम हुकूमत के खिलाफ लड़ते हुए इमाम हुसैन और उनके 72 साथी शहीद हो गए थे, कर्बला में दुनिया की पहली जंग थी जो आतंकवाद के खिलाफ इमाम हुसैन ने लड़ी थी और आज अगर इमाम हुसैन के उसूल अपना लिए जाय तो आतंकवाद को खत्म होने में देर नहीं लगेगी, क्योंकि जो मुसलमान है वो आतंकवादी नहीं हो सकता और जो आतंकवादी है वो मुसलमान नहीं हो सकता, इस्लाम हमेशा से ही आतंकवाद और ज़ुल्म के खिलाफ रहा है, मजलिस के बाद कर्बला के शहीदों की याद में इमामबाड़े सरकारें हुसैनी से एक जुलूस उठाया गया जिसमें अंजुमन लश्करे हुसैनी ने नौहाखानी और सीनाज़नी करी और फिर छुरियों का मातम भी हुआ
जिसमें सामिन अब्बास,अकमाल अब्बास,मीसम अब्बास, आकिल रिज़वी नाजिर हुसैन, अमर, तक़ी, शहनवाज़,समर, बादशाह अली, शहंशाह खां,ताज मियां, फ़राज़, ज़बीर गुलफाम, शानू रिज़वी, साहिल अब्बास,आसिर, मोजिज़, मसर्रत हुसैन, गुलाम हसन,शरफ अब्बास, मोहम्मद, आदि ने शिरकत की। जुलूस खेमकरण कालेज के पास स्थित कर्बला में ताजियों को दफन करके समाप्त हो गया। ज्ञातव्य है कि नगर क्षेत्र लहरपुर में ताजिया बृहस्पतिवार को उठा कर दफ़नाये जाते हैं।
![]()

नगर के मोहल्ला काजी टोला स्थित इमामबाड़े में मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना हसनैन रन्नवी ने फरमाया कि कर्बला के मैदान में ज़ालिम हुकूमत के खिलाफ लड़ते हुए इमाम हुसैन और उनके 72 साथी शहीद हो गए थे, कर्बला में दुनिया की पहली जंग थी जो आतंकवाद के खिलाफ इमाम हुसैन ने लड़ी थी और आज अगर इमाम हुसैन के उसूल अपना लिए जाय तो आतंकवाद को खत्म होने में देर नहीं लगेगी, क्योंकि जो मुसलमान है वो आतंकवादी नहीं हो सकता और जो आतंकवादी है वो मुसलमान नहीं हो सकता, इस्लाम हमेशा से ही आतंकवाद और ज़ुल्म के खिलाफ रहा है, मजलिस के बाद कर्बला के शहीदों की याद में इमामबाड़े सरकारें हुसैनी से एक जुलूस उठाया गया जिसमें अंजुमन लश्करे हुसैनी ने नौहाखानी और सीनाज़नी करी और फिर छुरियों का मातम भी हुआ
जिसमें सामिन अब्बास,अकमाल अब्बास,मीसम अब्बास, आकिल रिज़वी नाजिर हुसैन, अमर, तक़ी, शहनवाज़,समर, बादशाह अली, शहंशाह खां,ताज मियां, फ़राज़, ज़बीर गुलफाम, शानू रिज़वी, साहिल अब्बास,आसिर, मोजिज़, मसर्रत हुसैन, गुलाम हसन,शरफ अब्बास, मोहम्मद, आदि ने शिरकत की। जुलूस खेमकरण कालेज के पास स्थित कर्बला में ताजियों को दफन करके समाप्त हो गया। ज्ञातव्य है कि नगर क्षेत्र लहरपुर में ताजिया बृहस्पतिवार को उठा कर दफ़नाये जाते हैं।

संकुल शिक्षक अनवर अली ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति को बेहतर बनाने के लिए रोचक और आकर्षक कक्षा शिक्षण के साथ साथ शिक्षकों को चाहिए कि वह बच्चों से आत्मीय संबंध स्थापित करें जिससे बच्चों को न सिर्फ सीखने में आसानी होगी बल्कि विद्यालयों के प्रति उनका आकर्षण भी बढ़ेगा। संकुल शिक्षक राजेश वर्मा ने 24 - 25 की शैक्षिक कार्य योजना पर विस्तार से जानकारी दी। शिक्षक जुबेर वारिस ने भाषा एवं गणित विषय में शिक्षक संदर्शिका के अनुसार प्रिंट रिच सामग्री तथा गणित किट के प्रभावी प्रयोग के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर मोहम्मद आमिर,विशुन कुमार वर्मा, सारिका वर्मा, रेनू वर्मा, सत्येन्द्र कुमार, सुमन देवी, अमित कुमार सिंह, गजेन्द्र कुमार तथा अन्सुमा आदि ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
इस मौके पर प्रमुख रूप से वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे, उपवन क्षेत्राधिकारी हरीश कुमार श्रीवास्तव उपवन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार, वन दरोगा राजकुमार, वन दरोगा अरविंद गिरी, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित थे।
भेड़िया हो सकता है उन्होंने कहा कि सभी लोग सतर्क रहें इस समय नदियों का जल स्तर बढ़ा हुआ है और निचले इलाकों में पानी भर गया है जिससे जंगली जानवर ऊंचे इलाकों में शिकार की तलाश में भटक रहे हैं उन्होंने इस मौके पर ग्रामीणों को जागरुक करते हुए कहा कि, रात में जब भी निकले एक साथ झुंड में लाठी डंडे व टॉर्च की रोशनी में निकलें। जंगली जानवर देखे जाने की सूचना पर खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी ने भी गौशाला पहुंचकर मौके का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया व सभी से विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जमील व कमलेश का अस्पताल में इलाज जारी है।
ग्राम अकबरपुर में मौलाना शाकिर अली के इमामबाड़े में मजलिस का आयोजन किया गया जिसे मौलाना वली हैदर ने खिताब किया, इसी क्रम में नाज़िर अली के यहां मजलिस हुई और चांद खान के घर से हज़रत अब्बास का अलम मुबारक उठा जो मस्जिद तक ले जाया गया जिसमें अंजुमन लश्करे हुसैनी ने नौहाखानी व सीनाज़नी की इस मौके पर ताज मियां, आकिल रिज़वी, नाजिर, चांद खान,मीसम, शहंशाह खां, मोजिज़ अली, फ़राज़, मसर्रत हुसैन,शानू रिज़वी,साहिल अब्बास, अमर,समीर, सामिन अब्बास ,अकमल ज़बीर, गुलफाम आदि ने शिरकत की।
कथाव्यास ने ज्ञान व वैराग्य के विषय का वर्णन किया जिसमें उन्होंने कहा कि किस प्रकार से भक्ति के दोनो पुत्रों ज्ञान व वैराग्य पर संत कृपा हुई। कथा व्यास ने कहा कि भागवत कथा सारे वेदों का सार है इसके सुनने मात्र से ही मानव जीवन को मुक्ति मिल जाती है उन्होंने कहा कि कलयुग में ज्ञान और वैराग्य प्रेम भक्ति में लीन हो गए हैं इसलिए मानव को हर सभी से निस्वार्थ प्रेम करना चाहिए।
कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, क्षेत्र के ग्राम मुशियाना, निमौची, पतवारा, मुन्ना पुरवा, मिसिरपुर, दरियापुर, सौसरी, रतौली, बेलवा बाजार, लालपुर बाजार, सुल्तानपुर शाहपुर आदि ग्रामों में ताजिया दारों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को सुनकर सभी विवादों का मौके पर ही निस्तारण किया, उन्होंने बताया कि, ताजिया निकालने को लेकर विभिन्न ग्रामों में छुटपुट विवाद थे जिनका समय रहते ही निराकरण कर दिया गया है। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा एवं भारी पुलिस बल उपस्थित था।
Jul 18 2024, 14:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.1k