ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय स्वच्छ चांडिल स्वास्थ्य चांडिल के बैनर तले एक दिवसीय कार्यकर्ता विस्तारीत अभियान का हुआ आयोजन
सरायकेला: ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के गौरंगकोचा स्थित माझीबाबा भवन परिसर में ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय स्वच्छ चांडिल स्वास्थ्य चांडिल के बैनर तले एक दिवसीय कार्यकर्ता विस्तारीत अभियान के सभा को संबोधित करते हुए सुखराम हेम्ब्रम ने कहा हक चाहिए,अधिकार चाहिए क्या मांग रहे हैं । आप वैसे लोंगो को चिन्हित कर एक हज़ार से दो हज़ार रुपया पेंसन दे ही सकते हैं।
आपको झारखंड बनाकर दिये हैं जब बृद्ध, बिकलांग को एक हज़ार दे सकते हैं तो आंदोलोनकारी को पांच हज़ार पेंसन क्यू नहीं दे सकते हैं ।
राज्य में खनिज संपदा से सबसे ज्यादा रॉयलटी मिलता है।लेकिन आंदोलोंकारी को हम कुछ नहीं दे सकते हैं ये कहा कि न्याय है। जब आंदोलोनकारी का निवेदन नहीं सुना गया तभी जाकर हमलोंग संकल्प लिए की ये सब करने के लिए उस जगह पर जाना पड़ेगा जहा से विधानसभा में बात उठा पाए । विधानसभा पोर्टल में जाकर ये बात रखेंगे की महाशय जब झारखंड बना तब कीतना आदमी ने कुर्वानी दिया और बेघर हुआ ऒर आंदोलोन्कारी जेल यात्रा में गया , उसको चिन्हित करके सरकार सम्मान नहीं देने कार्य किया , जिसके लिए विधानसभा पोर्टल में जाकर जोरदार आवाज़ उठाना पड़ेगा।
इस कार्यक्रम आयोजन में मुख्य अतिथि सुखराम हेम्ब्रम (समाजसेवी) सम्मानित अतिथि धनेस्वर मुर्मू मझिबाबा ,ड़ाक्टर गणेश टुडू मझिबाबा जाहेरडीह,मजनु मुर्मू मझिबाबा रुगडी, कलीराम बेसरा ग्रामप्रधान गौरंगकोचा, भुवन सिंह मुंडा मातकमडीह, सानिक माझी मुखिया मैसाडा, दिवाकर कैवर्त,धन सिंह लायक झारखंड आंदोलनकारी,सुधीर गोप ,दिवाकर उरांव, पुइतु उराँव, सिध्धु सिंह मुंडा समाजसेवी, कालीचरण धीवर ,दुबराज बेसरा,डमन नायक समाजसेवी सह सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Jul 17 2024, 22:09