पीड़ित छात्र के अभिभावक ने स्कूल पहुंचकर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया
![]()
अरविंद सैनी ,खतौली मुजफ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में सातवीं कक्षा के छात्र के साथ शिक्षक द्वारा मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित छात्र के अभिभावक ने स्कूल पहुंचकर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
कस्बे के मेरठ रोड पर सेंट थॉमस स्कूल स्थित है। आईसीएसई बोर्ड के इस स्कूल में पढ़ाई के नाम पर किस तरह का गोरख धंधा किया जा रहा है, इसका नजारा मंगलवार को सामने आया, यहां कक्षा सातवीं के एक छात्र को सवाल हल न करने पर तब तक पीटा गया जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गया। गुमसुम घर पहुंचे छात्र ने अभिभावकों से सारी बात बताई। इसके बाद अभिभावकों में भी रोष फैल गया। उन्होंने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया, लेकिन स्कूल का कोई अध्यापक या प्रधानाचार्य मौके पर नहीं मिला, जिससे क्रुद्ध होकर पीड़ित छात्र के पिता ने खतौली कोतवाली में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि यहां पढ़ाई का स्तर काफी गिरा दिया गया है और सवाल हल न करने पर बच्चों के साथ बुरी तरह मारपीट की जाती है पीड़ित छात्र ने बताया कि स्कूल के अध्यापकों द्वारा ट्यूशन पढ़ने का दबाव बनाया जा रहा है और ट्यूशन न पढ़ने पर मारपीट की जाती है।
![]()













Jul 16 2024, 18:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
55.9k