/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png StreetBuzz पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोकारो में युवा संवाद कार्यक्रम में हुए शामिल मनोज गर्ग
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोकारो में युवा संवाद कार्यक्रम में हुए शामिल
बोकारो - पूर्व केंद्रीय मंत्री आज बोकारो पहुंचे जहा बोकारो के सेक्टर 1 स्थित हंस पेलेस में बेहतर झारखंड युवा संवाद का

बोकारो स्टील प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की मौत औंधे मुंह पड़ी मिली लाश बीएसएल प्रबंधन ने मृतक के परिवार को ऑफर लेटर दे दिया है
बोकारो - बोकारो स्टील प्लांट में बीती रात हादसा हुआ। कर्मचारी की मौत हो गई। क्रेन से गिरने की वजह से मजदूर ने दम तोड़ दिया। रातभर हंगामे के बाद सुबह प्रबंधन ने सक्रियता दिखाई। मामला तूल पकड़े, उससे पहले ही अनुकंपा नियुक्ति का पत्र तैयार कर लिया। मृतक की पत्नी के नाम का ऑफर लेटर भी थमा दिया। बोकारो स्टील प्लांट में एस-1 ग्रेड में नौकरी देने की गारंटी दे दी गई है। चास के राम नगर कॉलोनी के रहने वाले शैलेश चन्द्रा उर्फ नेपाली सीआरएम-3 में कार्य के दौरान क्रेन से गिर गया था। मौके पर ही तड़ककर दम तोड़ दिया था। काफी देर बाद मृतक का शव पाया गया।बोकारो स्टील प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की मौत से हड़कंप मचा हुआ था मृतक मजदूर शैलेश चंद्र की पत्नी शोभा चंद्र के नाम पर जॉब ऑफर का लेटर दिया गया है। ठेकेदार मेसर्स तिरुपति बालाजी कंस्ट्रक्शन के अधीन कार्य कर रहा था। लेटर में लिखा है कि आपके पति स्व शैलेश चंद्र जो कि मेसर्स तिरुपति बालाजी कंस्ट्रक्शन में कार्यरत थे। 15 जुलाई को बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्य स्थल पर हुई दुर्घटना एवं तत्पश्चात मृत्यु हो जाने पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं।इस पत्र के द्वारा आपको यह प्रस्ताव दिया जाता है कि 15 दिनों के अन्दर आपको सभी देय राशि उनके नियोजक द्वारा सुनिश्चित करायी जाएगी। साथ ही आपको अथवा आपके द्वारा मनोनीत किसी आश्रित को कम्पनी के नियमानुसार, बोकारो स्टील प्लांट में एस-1 ग्रेड में नौकरी दे दी जाएगी। आप अपनी सुविधानुसार नौकरी के लिए संलग्न प्रपत्र में आवेदन करें इस संबंध में बीएसएल प्लांट के संचार प्रमुख का कहना है की मेसर्स तिरुपति बालाजी कंस्ट्रक्शन के ठेका कर्मी शैलेश चंद्रा, क्रेन ऑपरेटर कल रात (15 जुलाई ) बी शिफ्ट ड्यूटी के दौरान सी आर एम -3 में अचेत अवस्था में गिरे पाए गए जिन्हें बाद में मृत घोषित किया गया. मृत्यु के कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम और इन्क्वायरी के बाद होगी. दिवंगत कर्मी के परिवार को बीएसएल की ओर से एश्योरेंस लेटर दे दिया गया है.
दुर्घटना में दो मौत, छः लोग घायल, तीन की स्थिति नाजुक, एक स्थिति समान्य
बोकारो - जिला स्थित बोकारो रामगढ़ एन एच 23 पर पेटरवार मुख्य मार्ग बैंक ऑफ़ इंडिया के समीप दर्दनाक सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन और मारुती वैन में टक्कर हो गई जिसमें मारुती वैन में सवार छः लोग दुर्घटना ग्रस्त हो गए वहीं घटना में छः लोग घायल में तीन की स्थिति नाजुक तथा दो की घटना स्थल पर मौत और एक की स्थिति समान्य है। वहीं मारुती वैन JH24C3864 गोला से आनन्द संग डिंकी की बाराती जारंडीह गया था। वहीं सुबह बारात वापस आने के क्रम में पेटरवार एन एच 23 बैंक ऑफ़ इंडिया के समीप ये दुर्घटना ग्रस्त हो गया। वहीं डॉ हेमलता के द्वारा ईलाज के दौरान बताया गया की दो लोग की मौत हो चुकी है, तीन की स्थिति नाजुक है और एक की स्थिति समान्य है। वहीं तीन में एक को बेहतर ईलाज के लिए बोकारो बी जी एच और दो को रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है। वहीं मामला पेटरवार थाना क्षेत्र की है। वही रूपेश नायक, पीयूष स्वर्णकार, उदय कुमार, सन्नी नायक गोला थाना क्षेत्र के नायक टोला निवासी बताये जा रहे हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने पहुंचे उनके आवास
बोकारो चास के रामराज पैलेस में आज कांग्रेस के प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं या बैठक किया गया जिसमे मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर उपस्थित हुए जिन्हे फू

बोकारो स्कूटी के शोरूम में आग लगने से अफरातफरी
बोकारो - बोकारो में आज एक स्कूटी के शोरूम में आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया। यह हाथ फैल कर ऊपर उठने लगी और आज से इस भवन में रहने वाले स्कूली छात्र भी बुरी तरह से फंस गए। स्कूटी का शोरूम के ऊपर में बच्चों का हॉस्टल है और इसके बगल में ही बच्चों का हॉस्टल है आग ने अपनी बिनाशलीला दिखाते हुए अगल-बगल के मकानों को भी प्रभावित किया और लगभग 20 बच्चे जो सिटी सेंटर के हास्टल में रहते हैं,वे आग से तबाह हो गए परेशान हो गए। किसी तरह उन्हें वहां से निकला। आग स्कूटी के शोरूम से बढ़कर अगल-बगल में भी तांडव मचाने लगी। धुंआ का गुबार उठने लगा, आग की लपटें इधर-उधर फैलने लगी जिससे दहशत का वातावरण बन गया। झारखंड अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाया। यह आग स्कूटी के बैटरी के फटने से भड़की और फिर विकराल बन गयी। फिलहाल आग से हुई क्षति का आकलन नहीं हो पाया है।
बोकारो विस्थापितों का सीसीएल के गोविंदपुर परियोजना में चक्का जाम आंदोलन शुरु, सीसीएल को जमीन देने के बाद रिफुजी की तरह जीवन बसर कर रहे है रैयत -
बोकारो - बोकारो थर्मल में विस्थापित प्रमाणपत्र निर्गत करने सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर लहरियाटांड़ के विस्थापितों ने सोमवार को सीसीएल के गोविन्दपुर परियोजना का चक्का जाम आंदोलन शुरु किया। इस दौरान बिस्थापितो ने सीसीएल के गोविंदपुर परियोजना से होने वाली कोयला एवं ओबी ट्रास्पोटिग कार्य को बंद करवा दिया। वही ट्रांसपोटिग कार्य ठप होने के बाद सीसीएल के गोविंदपुर परियोजना पदाधिकारी अरविंद कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी आंदोलन स्थल पहुंचे एवम विस्थापित प्रतिनिधियों से वार्ता किए। वार्ता में परियोजना पदाधिकारी श्री तिवारी ने 15 दिनों के अंदर सभी बिस्थापितो को विस्थापित प्रमाण पत्र सीसीएल के द्वारा निर्गत कर देने का आश्वासन दिए साथ ही गांव में अन्य बिनियादी सुविधा भी जल्द बहाल करने का आश्वासन दिए । आश्वासन मिलने के बाद बिस्थापितो ने चक्का जाम आंदोलन स्थगित करते हुवे उसके स्थान पर 15 दिनों तक शांति पूर्ण धरना आंदोलन शुरु कर दिया। आंदोलन में उपस्थित बेरमो प्रखण्ड उपप्रमुख बिनोद कुमार साहू सहित लहरियाटांड़ ग्राम बिकास समिति के सचिव दुलेश्वर प्रजापति , अध्यक्ष चंद्रिका रजक, जिप सदस्य शहजादी बानो ,पंचायत समिति सदस्य बेबी देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि 1980 में हम लोगो की जमीन को सीसीएल गोविन्दपुर परियोजना के द्वारा अधिग्रहण किया गया था। जिसके बाद हम सभी भूमि हीन हो गए हैं और अपने ही गांव में रिफुजी की तरह जीवन बसर करने को मजबूर है। सीसीएल ने जमीन अधिग्रहण करने के बाद भी हम लोगो को पुनर्वासित नही किया। जिस कारण हम सभी लहरियाटांड़ गांव में ही 44 वर्षो से रह रहे है । सीसीएल प्रबंधन के द्वारा न हम लोगो को पुनर्वासित कर रही है और न ही जमीन का मालिकाना हक दी दे रही है। इसके अलावे सीसीएल प्रबंधन के द्वारा गांव में कोई भी बिकास कार्य भी नही करवा रही है जिस कारण हम ग्रामीणों की स्थिति बद से बदतर हो गई है। साथ ही कहा की विस्थापन प्रमाण पत्र न मिलने से ग्रामीण सरकारी योजनाओं और सुविधाओं से भी वंचित हैं। विस्थापितों की प्रमुख मांगों में विस्थापन प्रमाण पत्र जारी करना, गांव के मुख्य सड़क का निर्माण और पानी की समस्या हल करना आदि शामिल है। कहा की सोमवार को सुबह से सीसीएल गोविंदपुर परियोजना का चक्का जाम आंदोलन शुरु किया गया था परंतु सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी ने 15 दिनों के अंदर बिस्थापितो के मांगो को मान लेने का लिखितआश्वासन दिया है कहे की जबतक मांगे पूरी नहीं हो जाती बिस्थापितो का आंदोलन जारी रहेगा । आश्वासन के बाद फिलहाल चक्का जाम आंदोलन स्थगित करते हुवे धरना आंदोलन शुरू किया गया है। सीसीएल अधिकारियो के द्वारा दिए गए लिखित आश्वासन पूरा नहीं हुआ तो 15 दिनों के बाद धरना आंदोलन फिर से चक्का जाम आंदोलन में परिवर्तित हो जायेगी।इस अवसर पर ग्राम बिकास समिति अध्यक्ष चंद्रिका रजक, सचिव दुलेश्वर प्रजापति,सहित कृष्णा रजक,राजेश रजक, चोलाराम, राजकुमार प्रजापति, घनश्याम रजक, बालगोविंद प्रजापति,खुशी प्रजापति,प्रेमचंद प्रजापति, कांति देवी, किरण देवी, कुमारी सीमा, अनिता देवी बबिता देवी, गुलाबचंद प्रजापति,माणिक चन्द प्रजापति, रामेश्वर प्रसाद , अनिल रजक, आनद प्रजापति,प्रेमचंद रजक,महेश रजक, बिरसा रजक सहित बोकारो थर्मल थाना की पुलिस भी उपस्थित थे।
बोकारो पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा एवं मोहर्रम को लेकर बैठक
एंकर--------
बोकारो पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा एवं मोहर्रम को लेकर बैठक हुई जिसमें बोकारो पुलिस अधीक्षक के द्वारा बोकारो जिला के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक , पुलिस निरीक्षक, सभी थाना प्रभारी के साथ मासिक अपराध समीक्षा की गयी इस दौरान आगामी मुहर्रम पर्व के लिए सभी को दिशा निर्देश दिया गया। जिला मे लंबित सभी अपराधों यथा हत्या, लूट, रंगदारी, चोरी, महिला अपराध, आदि की समीक्षा की गयी तथा त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान pocso संबंधित कांडों को दो माह के अंतर्गत निष्पादित करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया, बैठक के दोरान सावन पर्व को लेकर भी सतर्कता हेतु निर्देश दिया गया हैl
बाईट - पूज्य प्रकाश, एसपी बोकारो