बैंक शाखा प्रबन्धकों का सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत जनपद के समस्त बैंक शाखा प्रबन्धकों का सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हर्षवर्धन सभागार विकास भवन, कन्नौज में किया गया है। कार्यशाला का सुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी द्वारा किया गया। कार्यशाला में राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान हैदराबाद के रिसोर्स पर्सन अनिल शर्मा एवं जितन्द्र यादव, अग्रणी जिला प्रबन्धक, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त (स्वतः रोजगार), समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त बैकों के जिला समन्वयक तथा जनपद के समस्त शाखा प्रबन्धक, जिला मिशन प्रबन्धक समस्त सहायक विकास अधिकारी, समस्त ब्लॉक मिशन प्रबन्धक एवं बैंक सखी उपस्थित रहें।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों और उनके संगठनों द्वारा आजीविका के क्षेत्र में की गयी प्रगति वित्त उपलब्धता जिसमें बैंको का महत्वपूर्ण योगदान, एन०पी०ए० को कम रखने पर जोर देते हुये बैंको से समूहों के खाता तथा बैंक क्रेडिट लिंकेज पर जोर दिया गया। उपायुक्त (स्वतः रोजगार) द्वारा योजना की संक्षिप्त जानकारी प्रदान करते हुये बैंको में लम्बित खाता खोलने तथा सी०सी०एल० वितरण करने हेतु जोर दिया गया। अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा खराब प्रगति वाले शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया कि स्वयं सहायता समूहों के कार्यों को प्रमुख रूप से करें।
नेशनल रिसोर्स पर्सन द्वारा सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन पर विस्तार से जानकारी दी गयी तथा बैंको से कई समस्याओं का समाधान भी किया गया। मंच का संचालन जिला मिशन प्रबन्धक द्वारा किया गया। कार्यशाला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शाखा प्रबन्धकों, बैंक सखियों, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (आई०एस०बी०) एंव ब्लॉक मिशन प्रबन्धक को प्रशस्ति पत्र तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Jul 15 2024, 20:09