अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका 2024 के फाइनल में कोलंबिया को 1-0 से हराया,आखिरी हाफ में मेसी हुए चोटिल, आंखों से निकले आंसू
कोफा अमेरिका के फाइनल (Copa America 2024 Final) में अर्जेंटीना ने आखिरकार अतिरिक्त समय में शानदार गोल करके कोलंबिया को 1-0 से हरा दिया. इस मैच में मेसी (Lionel Messi) चोटिल भी हो गए थे लेकिन इसके बाद भी अर्जेंटीना की टीम खिताब जीतने में सफल रही अर्जेंटीना ने लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका का खिताब जीत लिया. है. 2021 में भी टीम अर्जेंटीना ने खिताब पर कब्जा जमाया था. बता दें कि मैच के दौरान एक ऐसा मौका आया जब महान दिग्गज लियोनेल मेसी फूट फूट कर रोते हुए नजर आए. दरअसल, मैच के 66वें मिनट में मेसी रोते हुए मैदान से बाहर आए. इस तस्वीर को जिसने भी देखा वह इमोशनल हो गया.
कोलंबिया के खिलाफ मैच के दौरान दूसरे हाफ में मेसी को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था. उस समय दोनों टीमों का स्कोर -0-0 की बराबरी पर था. मैच के दौरान मेसी के दाहिने पैर के एंकल में चोट लग गई, दर्द और फाइनल मैच का जुड़ाव इतना था कि मेसी जब मैदान से बाहर जा रहे थे तो उनके आंखों में आंसू थे. फैन्स भी मेसी को इस तरह से देखकर काफी भावुक हो गए हैं.
मेसी चोट के कारण मैदान से बाहर गए , जिसके कारण उनके सबस्टिट्यूट के तौर पर निकोलस गोंजालेज को मैदान पर उतरना पड़ा था. वहीं, दूसरी ओर जब मेसी मैदान से बाहर गए और बेंच पर बैठकर मैच को देखकर रहे थे तो उनका चेहरा पूरी तरह से उतरा हुआ था. उनके आंखें से आंसू लगातार बह रहे हैं. मेसी ने अपने पैर पर आइस पैक लगाया हुआ था.
मैच का निर्धारित समय खत्म हुआ तो दोनों टीमों का स्कोर 0-0 की बराबरी पर था. दोनों टीमों ने कोई गोल नहीं किया था. फुल टाइम के बाद अर्जेंटिना 0 और कोलंबिया 0 पर थी. जिसके कारण मैच को एक्स्ट्रा टाइम तक ले जाया गया. लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने फैन्स को हैरान करके रख दिया.
अर्जेंटिना ने जीता कोपा अमेरिका का खिताब
अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका 2024 के फाइनल में कोलंबिया को 1-0 से हराया. लियोनेल मेस्सी को चोट के कारण मैदान से बाहर होना पड़ा, लेकिन सुपर-सब लुटारो मार्टिनेज ने अतिरिक्त समय में अपनी टीम को जीत दिलाई. संभावित पेनल्टी पर देर से VAR जांच ने अर्जेंटीना के खिलाड़ियों को परेशान कर दिया, लेकिन रेफरी ने कहा कि फैसला लियोनेल मेस्सी की टीम के पक्ष में है. दरअसल, मैच के 112वें मिनट में अर्जेंटीना के लिए लुटारो मार्टिनेज ने गोल किया और अपनी बढ़त को बनाए रखा. आखिरकार मेसी की टीम ने अतिरिक्त समय में शानदार खेल दिखाकर 1-0 से मैच को जीत लिया. अर्जेंटीना ने 16वीं बार खिताब को अपने नाम करने में सफलता हासिल की
जीत मिलते ही उछल पड़े मेसी
वहीं, जब कोपा अमेरिका का खिताब अर्जेंटिना की टीम ने जीता तो बेंच पर बैठे मेसी खिलखिलाकर हंस पड़े. मेसी अपने दर्द को भूलकर जीत का जश्न मनाने लगे. मेसी के साथ-साथ उनके फैन्स भी इस जीत का जश्न मनाते हुए नजर आए. मेसी की खुशी देखने लायक थी.
Jul 15 2024, 11:10