भारत ने ज़िम्बाब्वे को 42 रनों से हराया,जीता सीरीज
भारत ने आखिरी मैच में ज़िम्बाब्वे को 42 रनों से हरा दिया है. भारत के लिए मुकेश कुमार ने सीरीज के आखिरी मुकाबले में चार विकेट झटके हैं. इसके साथ ही भारत ने 4-1 से यह सीरीज अपने नाम की है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे और मेजबान टीम को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में ज़िम्बाब्वे 125 रनों पर ऑल-आउट हो गई. ज़िम्बाब्वे के लिए डायोन मायर्स ने 34 तो तादिवानाशे मारुमनी और फ़राज़ अकरम ने 27-27 रनों की पारी खेली.
संजू सैमसन का अर्द्धशतक
इससे पहले, ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए हैं और ज़िम्बाब्वे को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज संजू सैमसन रहे, जिन्होंने 58 रनों की पारी खेली. संजू सैमसन ने अपनी पारी के दौरान 45 गेंदों का सामना किया और उन्होंने एक चौके और चार छक्के लगाए. भारत की शुरुआत खराब रही थी और टीम ने 40 के स्कोर पर ही जायसवाल, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के विकेट गंवा दिए, लेकिन इसके बाद संजू और रियान पराग ने चौथे विकेट के लिए 65 रनों की पारी खेलकर भारत को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला. अंत में शिवम दुबे के कैमियो के दम पर भारतीय टीम 150 से अधिक का स्कोर करने में सफल रही.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी दोनों टीमें:
भारत प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार
जिम्बाब्वे प्लेइंग इलेवन: वेस्ली मधेवेरे, तादिवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, फ़राज़ अकरम, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी
Jul 15 2024, 10:23