पुण्यतिथि पर शिक्षा ऋषि, महान संत स्वामी कल्याण देव को दी श्रद्धांजलि
आशीष कुमार ,जनपद मुज़फ्फरनगर के पावन तीर्थ शुक्रतीर्थ में शिक्षाऋषि वीतराग स्वामी कल्याणदेव महाराज की 20 वीं पुण्यतिथि आज शुकदेव आश्रम में मनाई गयी यहां आयोजित श्रद्धांजलि सभा में साधु संतों, जन प्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित गणमान्य व्यक्तियों ने ब्रह्मलीन संत को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया व हवन यज्ञ में आहूति प्रदान की गयी। इस अवसर पर विभिन्न आठ भाषाओं में छपी शुकतीर्थ साहित्य नामक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।
महाभारत कालीन तीर्थ नगरी शुकतीर्थ के जीर्णोद्धारक सैकडों शिक्षण संस्थाओं के संस्थापक, पदम् श्री ,पदम् भूषण से सम्मानित आध्यात्मिक संत स्वामी कल्याणदेव महाराज की पुण्यतिथि रविवार को श्रद्धा पूर्वक मनाई गयी। ब्रह्मलीन संत के परम शिष्य व शुकदेव आश्रम के अधीष्ठा स्वामी ओमानन्द महाराज ने गुरू पादुका पूजन कर समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा आयोजित हवन में मंत्रोच्चारण के बीच आहूति दी गयी।
श्रद्धांजलि सभा में स्वामी ओमानन्द ने कहा कि स्वामी कल्याणदेव ने कहा कि 1876 में जन्मे महान संत में तीन सदियों के बड़े समय अंतराल व बड़े परिवर्तन के साक्षी रहे है।सेंकडो शिक्षण संस्थानों में आज हज़ारो छात्र अध्ययन कर देश विदेश में सफलता के आयाम स्थापित कर रहे हैं।
यहां पहुंचे बिजनौर सांसद चंदन सिंह चौहान ने कहा कि शुकतीर्थ, हस्तिनापुर, विदुरकुटी जैसे धार्मिक स्थल उनकी लोकसभा क्षेत्र में है यह सौभाग्य की बात है।स्वामी कल्याणदेव संतरूपी देवता थे शिक्षा से ही राष्ट्र का विकास होता है ब्रह्मलीन स्वामी ने शिक्षा के अनेक मन्दिर स्थापित कर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने का काम किया।
वहीं मुज़फ्फरनगर से सपा सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि बृह्मलीन सन्त ने शिक्षा को आमजन तक पहुंचाने का काम किया आज शिक्षा की दुकानें खोली जा रही हैं संस्कार हीन इन दुकानों में मात्र दिखावा कर शिक्षा को बेंचने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा की श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेजस जो आने वाले समय में युनिवर्सटी बनने जा रही है जरा इसके स्वामी की जाँच हो जाये जरा जो कभी बाबू हुआ करता था आज करोड़ो में खेल रहा है यहां सब नेताओं का पैसा लगा है।
वहीं भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चो0 राकेश टिकैत ने कहा कि बृह्मलीन स्वामी ने ग्रामीण क्षेत्र में सैंकड़ो स्कूल कॉलिज की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य किया है।सहारनपुर आयुक्त ऋषिकेश भास्कर यशोद,मंत्री अनिल कुमार, योगराज सिंह,बागपत सांसद राजकुमार सागवान, युद्धवीर सिंह,गुरुदत्त आर्य आदि ने अपने सम्बोधन में बृह्मलीन सन्त के जीवन से शिक्षा लेने पर बल दिया।
श्रद्दांजलि सभा की अध्यक्षता स्वामी ओमानन्द महाराज ने की व संचालन ओमदत्त आर्य ने किया यहां शुकतीर्थ साहित्य पुस्तक का विमोचन भी किया गया l शुकतीर्थ के साढे पांच हजार वर्ष के प्राचीन इतिहास के ज्ञान व शुकतीर्थ की महत्ता तथा विशेषता पर प्रकाश डालने वाली पुस्तक शुकतीर्थ साहित्य जिसका प्रकाशन शुकदेव आश्रम से किया जाता है l पुस्तक के नये संस्करण का विमोचन श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया।
Jul 15 2024, 09:31