WCL 2024 :- ऑलराउंडर युवराज सिंह की विस्फोटक पारी देख फैंस को याद आया 2007 वाला सेमीफाइनल
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 17 साल पहले 2007 के टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कुटाई कर दिया था.
युवी की उस विस्फोटक पारी को फैंस आज भी नहीं भूल पाए हैं. क्रिकेट का कोई सा भी फॉर्मेट हो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने आते ही युवराज का बल्ला आग उगलने लगता है.
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी सिक्सर किंग युवी का जोश ठंडा नहीं हुआ है. उन्होंने शुक्रवार रात एक बार फिर से कंगारू गेंदबाजों की बैंड बजा दी. युवराज ने इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का ठीक वही हाल किया, जोकि उन्होंने 17 साल पहले डरबन में खेले गए 2007 के टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में किया था.
विस्फोटक बल्लेबाज युवराज ने शुक्रवार रात को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और धुआंधार पारी खेली. उन्होंने 28 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्कों की मदद से 59 रनों की लाजवाब पारी खेली. भारत ने युवराज सहित अपने चार बल्लेबाजों के अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन का विशाल स्कोर बना डाला.
भारत ने 56 रन के अंदर ही अपने दो विकेट खो दिए जब अंबाति रायुडू और सुरेश रैना जल्दी ही आउट हो गए. इसके बाद पावरप्ले में युवी को बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ा. उन्होंने आते ही अपना खतरनाक रूप दिखाना शुरू कर दिया. उन्होंने 210 के स्ट्राइक रेट से कंगारुओं की बैंड बजा दी.
Jul 13 2024, 11:26