भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा विंबलडन देखने के लिए पहुंचे इंग्लैंड
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा विंबलडन देखने के लिए इंग्लैंड पहुंचे है. रोहित का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. रोहित ने भारत को 17 साल बाद टी20 विश्व कप जिताया है. जिसके बाद भारतीय टीम का घर पर का काफी शानदार स्वागत हुआ था.वही रोहित पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए थे जो दो बार टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे है. रोहित भारत को वनडे विश्व कप में भी फाइनल तक लेकर गए थे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए थे.
वही इसके साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का भी ऐलान कर दिया था. जिसके बाद रोहित अब फ्री हो चुके है और पूरे परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए इंग्लैंड रवाना हुए है. रोहित इंग्लैंड में इस वक्त टेनिस का मजा ले रहे है. जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. रोहित शर्मा का एक फोटो पोस्ट करते हुए विंबलडन ने कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में विंबलडन ने लिखा है की रोहित शर्मा आपका विंबलडन में स्वागत है.
रोहित शर्मा विंबलडन में पुरुष सिंगल्स का सेमीफाइनल मुकाबला देखने के लिए पहुंचे थे. पुरुष सिंगल्स का सेमीफाइनल मैच कार्लोस अल्काराज और डेनियल मेदवेदेव के बीच खेला गया. कार्लोस अल्काराज और डेनियल मेदवेदेव के बीच कड़ा टक्कर देखने को मिला. जिसमें कार्लोस अल्काराज ने डेनियल मेदवेदेव को 7 -6, 6-3,6-4 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.विंबलडन में रोहित से पहले भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे थे. जिनका इंग्लिश दर्शकों ने खड़े होकर स्वागत किया था और उसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था.
Jul 13 2024, 10:20