/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz MIRZAPUR : सत्य का पताका फहराने वाले समाज में अनुकरणीय होते हैं : सुरेंद्र सिंह पटेल mirzapur
MIRZAPUR : सत्य का पताका फहराने वाले समाज में अनुकरणीय होते हैं : सुरेंद्र सिंह पटेल

मीरजापुर। समाज में समतामूलक समाज की स्थापना और त्याग समर्पण का भाव रखने वाले विरले ही लोग देखने को मिलते हैं उन्हीं लोगों में से हमारे सच्चे व कर्मठ सिपाही गिरीश पांडेय जी भी है। जिन्होंने समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने से लेकर समाज में समाजवादी पार्टी का झंडा 70 वर्ष की अवस्था में भी बुलंद करते हुए आएं हैं। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व लोनिवि, सिंचाई मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने पहाड़ी विकास खंड क्षेत्र के बेलवन गांव में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहें हैं।

उन्होंने कहा कि समाज में सत्य का पताका फहराने वाले अनुकरणीय होते हैं। बताते चलें कि बेलवन गांव निवासी तथा समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता पूर्व पहाड़ी ब्लाक अध्यक्ष गिरीश पांडेय ने बेलवन ग्राम सभा में समाजवादी पार्टी के विधानसभा कार्यालय के लिए अपना भवन प्रदान किया है। जिसका उद्घाटन करने के लिए पूर्व मंत्री बेलवन पहुंचे थें। इस दौरान उन्होंने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। तत्पश्चात परिसर स्थित हनुमान मंदिर में के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर भव्य भजन-कीर्तन के साथ ही भंडारा आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

इस मौके पर नगर के त्रिमुहानी घाट स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारे के महंत श्री संत श्याम सुंदर दास ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गिरीश पांडे का कार्य निःसंदेह सराहनीय एवं परोपकार से भरा हुआ है। कार्यक्रम में राकेश पांडे एडवोकेट, सर्वेश पांडे, मुकेश, तारा शंकर पांडेय, फेकू राम यादव, सुरेश चंद्र पांडेय, दीपक, पूर्व प्रधान राजित राम पांडे, मुकेश पांडे, मुनेश पांडे, राम सकल सिंह, सिपाही गुप्ता इत्यादि सहित सैकड़ों नर नारी मौजूद रहे।

समाजवादी विचारों को समर्पित है गिरीश पांडे की कुटिया

बेलवन गांव स्थित समाजवादी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता गिरीश पांडेय की कुटिया कोई मामुली कुटिया नहीं है, बल्कि पूरी तरह से समाजवादी पार्टी को समर्पित कुटिया है। यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि वहां का परिदृश्य देखकर स्पष्ट होता है। गिरीश पांडेय की कुटिया पूरी तरह से समाजवादी पार्टी को समर्पित है जहां पार्टी संस्थापक से लेकर सभी छोटे बड़े नेताओं, जनप्रतिनिधियों, के फुटेज के साथ उनके श्लोगन और विचारों को देखा जा सकता है।

MIRZAPUR के युवक की चेन्नई में बाइक की टक्कर से हुई मौत, परिजनों में मचा हड़कंप

मीरजापुर। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के मड़वा नेवादा गांव निवासी एक युवक की चेन्नई में मौत हो गई है। जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया है। युवक चेन्नई में एमजीआर मेडिकल कॉलेज के कैंटीन में कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था, जहां बीते बुधवार को रात 9:00 बजे कैंटीन से ललित मेडिकल हास्पिटल में मिले कमरे पर पैदल जा रहा था कि हास्पिटल के गेट के पास बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस को जानकारी मिलने पर घायल को लेकर अस्पताल गये। जहां पर चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

गुरुवार को चेन्नई में ही पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद आज देर रात फ्लाइट से शव घर पहुंचने की संभावना है। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत मड़वा नेवादा गांव निवासी स्वर्गीय राजाराम यादव का 21 वर्षीय पुत्र राम रक्षा यादव बीते 24 दिन पूर्व अपने घर से चेन्नई स्थित एमजीआर मेडिकल कॉलेज के कैंटीन में कार्य करने गया था कि बुधवार की रात कैंटीन से ललित मेडिकल हास्पिटल में मिले कमरे पर जा रहा था कि अनियंत्रित बाइक सवार ने हास्पिटल के गेट के पास टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस को जानकारी मिलने पर घायल को अस्पताल भेजा जहां पर चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मौत की जानकारी मृतक के बड़े पिता के लड़कों को होने पर आनन-फानन चेन्नई पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को देर रात फ्लाइट से शव घर पहुंचने की संभावना है। परिजनों ने बताया कि पिता राजाराम की 7 वर्ष पूर्व बीमारी से मौत हो गई थी। तब से बड़ा पुत्र होने के नाते घर के परिवार की जिम्मेदारी राम रक्षा के ऊपर ही थी। स्वर्गीय राम रक्षा के दो पुत्र तथा दो पुत्री है। अभी किसी की शादी नहीं हुई है। बड़ा पुत्र मृतक रामरक्षा 19 वर्ष व छोटा पुत्र प्रदीप 8 वर्ष का है। पुत्री काजल 21 वर्ष व आंचल 12 वर्ष की है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। बड़ा पुत्र होने के कारण पूरे परिवार का भरण पोषण करने वाला कमाशू के चले जाने से परिजनों में पहाड़ जैसा टूट पड़ा है।

कामयाबी: एल्बुस की चोटी पर पहुंचे मनीष  ने फहरा दिया तिरंगा, किया मीरजापुर का नाम रोशन


संतोष देव गिरि,मीरजापुर। कहते हैं 'कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, लहरों से डर कर कभी नौका पार नहीं होती'। जिले के सिटी ब्लॉक के ग्राम भोरसर निवासी 46 वर्षीय मनीष तिवारी ने पर्वतारोहण के क्षेत्र में एक मिशाल कायम कर जनपद का नाम रोशन किया है। मनीष अपने पर्वतारोही दल के साथ रूस में स्थित माउंट एल्ब्रुस की चोटी जो समुद्र तल से 5642 मीटर ऊपर स्थित है।

जिस पर सफलता पूर्वक चढ़ाई की है। मनीष तिवारी पेशे से चार्टर्ड एकाउटेंट हैं और कोलकाता में अपनी सीए फर्म चलाते हैं। माउंट एल्ब्रुस रूस एवं यूरोप का सबसे उच्चा पर्वत है और दुनिया की 10 ऊँची चोटिओं में एक है। मनीष तिवारी ने इस कठिन और चुनौतीपूर्ण चढ़ाई को कठोर मौसम का सामना करते हुए सफलतापूर्वक चढ़ाई की। टीम के महान दृढ़ संकल्प साहस एवं टीम भावना और अडिगता का प्रदर्शन करने के फलस्वरूप सफल आरोहण किया। माउंट एल्ब्रुस चोटी जो समुद्र तल से 5642 मीटर ऊपर स्थित है, जिस पर सफलता पूर्वक चढ़ाई करने पर जनपद का नाम मनीष तिवारी ने रोशन किया है। जिन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
वरिष्ठ साहित्यकार अधिदर्शक चतुर्वेदी का निधन,मिर्जापुर का साहित्य जगत मर्माहत
 
मिर्जापुर। वरिष्ठ साहित्यकार अधिदर्शक चतुर्वेदी का 11 जुलाई, 24 को रात में नोएडा में स्थित उनके पुत्र के आवास पर निधन हो गया। वह बीमार थे और वहाँ रहकर इलाज करा रहे थे। उनका मूल नाम अंजनी प्रताप चतुर्वेदी था। वह 76 वर्ष के थे। उनका पैतृक निवास जमानियां गाजीपुर था। सन् 2023 में उनकी दो साहित्यिक पुस्तकें "आपके हाथ में गुलाब आये" (गजल संग्रह) और "दोस्त आनन्द भवन रोता है" (कविता संग्रह) प्रकाशित हुई हैं। जिनका विमोचन मिर्जापुर के नारघाट स्थित शहीद उद्यान में हुआ था।  

इसके पश्चात कुछ समय पूर्व राजनेता कवि भगौती चौधरी के काव्य संग्रह "दीप जलाता हूँ एकता का" के विमोचन समारोह में मिर्जापुर के एक मंच पर लोगों से मुखातिब हुए थे। वह एक क्रांतिकारी लेखक थे साथ ही काँग्रेस पार्टी की लम्बी परम्परा के समर्थक भी थे। उनके पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार नोएडा तथा शेष अन्य कार्यक्रम मिर्जापुर में होंगे। उनके निधन से साहित्यकार मर्माहत है और लोगों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।

शोक व्यक्त करने वालों में डॉ अनुज प्रताप सिंह, शरद मेहरोत्रा, वृजदेव पांडेय, प्रो रेनूरानी सिंह, डॉ वंदना मिश्रा, गणेश गंभीर, लल्लू तिवारी,डॉ रमाशंकर शुक्ल, जफर मिर्जापुरी, भोलानाथ कुशवाहा, अरविंद अवस्थी, केदार नाथ सविता, आनन्द अमित, डॉ अनुराधा ओस, लालव्रत सिंह सुगम, मुहिब मिर्जापुरी, खुर्शीद भारती, इम्तियाज अहमद गुमनाम, नंदिनी वर्मा, डॉ सुधा सिंह,इला जायसवाल,सारिका चौरसिया, पूजा यादव, हसन जौनपुरी, संतोषी निषाद, इरफान कुरैशी, अनिल यादव आदि हैं।
MIRZAPUR : जिलाधिकारी ने नगर पालिका चुनार कार्यालय का किया निरीक्षण

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गुरुवार को चुनार भ्रमण के दौरान नगर पालिका परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भवन मानचित्र पटल, नामांतरण पटल, जन्म मृत्यु काउंटर, डाक सम्बन्धी पटल, काउंटर कक्ष, सत्यापन रजिस्टर, सर्विस बुक, राजस्व वसूली आदि से सम्बन्धित पटल सहायको के कार्यो का पटलवार पहुंचकर निरीक्षण किया तथा कार्य प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का रखरखाव दुरुस्त न होने तथा विभिन्न पटलो पर फरियादियों के आवेदन पत्रों को प्राप्ति पंजिका में दर्ज न किए जाने तथा साफ सफाई के कार्यो पर कड़ी नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने सभी पटल सहायको को कार्य प्रणाली में व कार्यालय व्यवस्थाओं में सुधार लाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान शासन द्वारा स्वकर प्रणाली के संबंध में जारी किए गए शासनादेश को लागू कराने के लिए संबंधित प्रक्रिया शुरू कराने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण में अधिकतर पटलों पर जिलाधिकारी द्वारा पटल सहायको के कार्यो व प्रगति के बारे में पूछे गए सवालों पर पटल लिपिको के द्वारा जानकारी न दिये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा संतोजनक व्यवस्था न मिलने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को चेतावनी देते हुये निर्देशित किया समय-समय पर स्ंवय भी कार्यालय का निरीक्षण कर कर्मचारियों के कार्य प्रणाली में सुधार लाए तथा अभिलेखों को व्यवस्थित ढंग से रख-रखाव सुनिश्चित करायें।

उन्होने कहा कि भवन मानचित्र, वरासत आदि कार्यो के लिये फरियादियों के द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्रो को प्राप्ति रजिस्टर बनाकर उनका नाम व दिनांक सहित पूर्ण विवरण दर्ज करने का निर्देश दिया। राजस्व वसूली पटल पर कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त करते हुये बताया गया कि कार्यालय में 4 राजस्व मुहर्रिर तैनात है जिन्हें कार्यालय कार्य में लगाया गया है, जिलाधिकारी ने वसूली प्रगति खराब पाये जाने से नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि नगर पालिका में तैनात चतुर्थ श्रेणी राजस्व मुहर्रिरो को उनके मूल काम वसूली कार्य में जाए तथा वसूली में प्रगति लायी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी दोषी कर्मचारी होंगे उनके उत्तरदायित्व निर्धारण कर कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान आवेदन पत्रों को समय से निस्तारित करने के लिए आवेदन रजिस्टर बनाने और कम्प्यूटर की व्यवस्था किए जाने को कहा, ताकि रोज का रोज जन्म मृत्यु सम्बन्धित आवेदन का विवरण अंकित किया जा सके। इसके बाद मानचित्र व नामांतरण पटल को देखा जहां उन्हें काफी कमियां मिली। पटल पर गंदगी के साथ अव्यवस्थित अभिलेख मिलने, आवेदन रजिस्टर न बनने, सूचनाओं का अंकन दुरुस्त न मिलने पर जिलाधिकारी ने पटल प्रभारी संजय कुमार को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद जलकल, मार्ग प्रकाश व सफाई पटल के निरीक्षण पर पटल प्रभारी राहुल कुमार और सहायक गौरव पांडेय कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि स्वच्छता पहली प्राथमिकता है ऐसे में सफाई व्यवस्था का रोजाना निरीक्षण करें। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान परिसंपत्तियों के अभिलेखों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि नगर पालिका के अन्तर्गत सम्पत्तियों को चिन्हित कर एक रजिस्टर में दर्ज कर सूची बनायी जाए। जिलाधिकारी को बताया कि नगर के बड़े भूभाग नजूल लैंड व बंजर भूमि पर लोगों ने मकान बनवा रखें हैं इसलिए उन पर कर निर्धारण नहीं हो पा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि उपजिलाधिकारी चुनार के साथ समन्वय स्थापित करके ऐसी भूमि को चिन्हित कराएं और उसको सुरक्षित कराएं। जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश थे कि नगर में सरकारी भूमि का चयन, चिन्हांकन व संरक्षण किया जाए, ताकि भविष्य में बस स्टैंड, पार्क और वाहन स्टैंड समेत अन्य परियोजनाओं की स्थापना के लिए भूमि की अनुपलब्धता का बहाना न रहे। इस दौरान उपस्थिति रजिस्टर, जीपीएफ पासबुक, सेवा पुस्तिका आदि का निरीक्षण करते हुये कर्मचारियों के लम्बित प्रकरण को अविलम्ब निस्तारण का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिारी चुनार राजेश वर्मा,

तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चुनार राजपति बैस, जेई सौरभ प्रकाश सिंह, ओएस शैलेश यादव, उपस्थित रहें।

जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करे केंद्र सरकार : शैलेन्द्र अग्रहरि

मिर्ज़ापुर। “जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन” के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष नित्यानंद निषाद के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या समाधान क़ानून लागू करने की माँग का प्रदर्शन करते हुए जनसंख्या जैसी भीषण समस्या से उत्पन्न हो रहे संभावित गृहयुद्ध के खतरे को रोकने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री, भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान प्रदेश मंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने कहाकि अंधाधुंध संतानोत्पत्ति करने की प्रवृत्ति पर क़ानून बनाकर अंकुश लगाने में एक-एक पल की देरी भारत और भारतीय संस्कृति के लिए विघटनकारी साबित हो सकती है। भारत जनसंख्या में असंतुलन के कारण हुए विघटन के दंश का प्रत्यक्ष भुक्तभोगी है, जिससे संसाधनों के उपभोग पर भी असर पड़ रहा है। दुनिया जनसंख्या विस्फोट से सहमी हुई है।

“जनसंख्या नियंत्रण कानून” बनाने हेतु समय रहते आवश्यक कदम ना उठाए जाने की स्थिति में निकट भविष्य में विधायक एवं सांसदों सहित महत्वपूर्ण जनप्रतिनिधियों के घेराव की योजना पर भी संगठन में विचार चल रहा है।

जिलाध्यक्ष नित्यानंद निषाद ने कहा कि विभिन्न सामाजिक वर्गों के बीच वर्तमान अनुपात के अनुसार बनाए रखने के उद्देश्य से “जनसंख्या नियंत्रण कानून” बनाने की माँग को लेकर “जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन” द्वारा विगत लगभग 11 वर्षों से हजारों छोटी-बड़ी सभाएं, धरना प्रदर्शन, सांसद-संवाद कार्यक्रम, राष्ट्रपति जी सहित महत्वपूर्ण लोगों से भेंट आदि के रूप में राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं संगठन के मुख्य संरक्षक एवं केन्द्रीय मंत्री सहित 125 सांसदों का समर्थन प्राप्त है।

जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता अतिन गुप्ता, हरिहर प्रताप सिंह, पंकज सिंह, सुरेश केशरी, राहुल पाण्डेय, प्रशांत त्रिपाठी, शिवम श्रीवास्तव, राजू, संदीप कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मिर्ज़ापुर : सहायक मण्डल अभियन्ता उत्तर मध्य रेलवे को ज्ञापन सौंप अंडरब्रिज के अंदर जलजमाव का उठाया मुद्दा

मिर्ज़ापुर। जिले के छानबे विकास खंड के अकोढ़ी-बबुरा सम्पर्क मार्ग पर रेलवे अंडरब्रिज के अंदर हल्की बारिश में भी पानी जमा हो जाने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होने की समस्या की ओर ध्यानाकर्षण कराते हुए कार्रवाई की मांग की गई है, ताकि आसपास के गांवों के लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश नारायण तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने सहायक मंडल अभियंता उत्तर मध्य रेलवे को सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि

रेलवे विभाग द्वारा काफी पूर्व ब्रिज, नाला का निर्माण कार्य किया गया है और निर्माण कार्य किया भी जा रहा है।

उपरोक्त मार्ग से लगभग दो दर्जन गांवों का आवागमन हमेशा सुचारू रूप से होता रहता है। उपरोक्त मार्ग में अंडर बृज, नाले के नीचे भारी संख्या में कीचड़ एवं जल जमाव होने के कारण आवागमन में काफी दिकक्तों का सामना करना पड़ता है। जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होता है। अगर कोई बीमार व्यक्ति अपने उपचार हेतु जनपद मुख्यालय आना चाह रहा है तो ऐसी परिस्थिति में गाड़ियां कीचड़ में फंस जाती है।

मोटर साइकिल से यात्री भी काफी परेशानियों से निकल पाते हैं, बगल में कर्णावती नदी पर प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग सेतु निगम के द्वारा समय-समय पर पुल का निर्माण कराया गया है। दर्जनों गांवों के आवागमन के लिए यह मुख्य रास्ता है। अनुरोध किया गया है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त मार्ग पर ब्रिज के नीचे जल निकासी की अविलम्ब व्यवस्था की जाए जिससे आम गगारिक को समस्याओं से मुक्ति मिल सके। चेतावनी दी है कि उपरोक्त समस्या का समाधान न होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय जनता के साथ लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। मांग किया गया है कि उपरोक्त समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। ज्ञापन देने वालों में शिवसेवक पांडे, मनीष दुबे, राम श्रृंगार दुबे, संतोष यादव, राजू पांडे, जितेंद्र चौबे, संदीप तिवारी, केशव प्रसाद बिंद आदि लोग रहे।

मीरजापुर में 98 लेखपालों को जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में दिया गया नियुक्ति पत्र

मीरजापुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा लेखपालों की भर्ती को पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता प्रक्रिया अपनाते हुये प्रदेश में नव नियुक्त 7720 लेखपालों को आज लोकभवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।

इसी क्रम में प्रदेश के जनपदों में भी कार्यक्रम आयोजित कर जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में जनपद के लिये नव चयनित लेखपालो को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। तत्क्रम में जनपद मीरजापुर के विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम के तहत सांसद राज्यसभा राम सकल, सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, चेयरमैन सहकारिता जगदीश सिंह पटेल, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अध्यक्ष नगर पालिका श्याम सुन्दर केसरी के द्वारा जनपद के लिये नव चयनित 119 लेखपालों में 98 लेखपालों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद मीरजापुर में नव चयनित कुल 119 लेखपालों में से 100 लोगों का नियुक्ति पत्र आज प्रदान किया गया ।

जिसमें 98 लेखपालों का जनपद मीरजापुर में व दो लेखपालों को लोकभवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि 19 लेखपालो का नियुक्ति पत्र कुछ तकनीकी कारणों से रूका हुआ है, उनका भी नियुक्ति पत्र आते ही वितरण नियमानुसार कराया जायेगा। जिलाधिकारी नव नियुक्त लेखपालो को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज कल डिजिटल युग है, राजस्व व अन्य विभागीय अभिलेखों का डिजिटाइलेशन कर दिया गया है अतएव सभी नव चयनित लेखपाल आनलाइन व डिजिटल कार्य का प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त कर ले ताकि आगे कार्य में आसानी हो सकें। उन्होंने पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ कार्य करने की सलाह दी।

सांसद राज्यसभा राम सकल ने नव चयनित लेखपालों से जहां गांव के गरीब, बेसहारा लोगो की पारदर्शिता के साथ कार्य करने की सलाह दी तो वही सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह ने लेखपालों की भूमिका महत्वर्पूण बताते हुये बिना किसी भेदभाव न ही किसी दबाव में आकर निष्पक्ष रूप से कार्य करने पर बल दिया। विधायक नगर ने कहा कि नियुक्ति पत्र पाने के बाद सभी चयनित लोगो का दायित्व व जिम्मेदारी बढ़ जाती है ऐसे में अच्छी सोच के साथ गांव में कार्य करे जिससे जहां गांव का चहुमुखी विकास होगा वही आपके जीवन में भी उन्नति व प्रोन्नति होगी। विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल ने सभी नव चयनित लेखपालो को शुभकामनाए देते हुये अपने जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निर्वहन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लेखपाल का कार्य महत्वपूर्ण होता है, पैमाइश व सीमांकन आदि को पारदर्शिता के साथ करेंगे तो गांव में होने वाले विवाद समाप्त हो सकते हैं। विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल ने सभी वन चयनित लेखपालों को शुभकामना देते हुये गांव के गरीब बेसहारा लोगो के साथ न्याय करने की अपील की। चेयरमैन सहकारिता जगदीश सिंह पटेल व अध्यक्ष नगर पालिका श्याम सुन्दर केसरी ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि बिना किसी सोर्स सिफारिश किये बिना आप लोग अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा मुख्यमंत्री के नेतृृत्व में पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ चयनित होकर आए है अतएव सभी नव चयनित लेखपाल अपने पदीय कार्यो का दायित्व भी कुशलतापूर्वक व जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें, ताकि गांव के छोटे-छोटे मसले आसानी से हल हो सकें।

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, चुनार राजेश वर्मा, लालगंज गुलाब चन्द्र के द्वारा सभी अतिथियो का देवी चित्र भेंटकर स्वागत व सम्मान किया गया।

MIRZAPUR :जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, चेन पुलिंग बना वजह

मिर्जापुर। प्रयागराज-मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन के मध्य गैपुरा स्टेशन के समीप जोधपुर-हावड़ा 12308 ट्रेन में चेन पुलिंग के बाद आग लगने से भगदड़ मच गई। जानकारी होने पर मौके पर आरपीएफ व रेलवे विभाग के कर्मचारी ने तत्परता बरतते हुए आग काबू पाया है।

बताया जा रहा है कि जोधपुर से चलकर हावड़ा को जाने वाली जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज से चलकर मिर्ज़ापुर की बढ रही थी कि विंध्याचल रेलवे स्टेशन से पहले गैपुरा के पास बुधवार को सांय तकरीबन 5:20 पर किसी ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रुकवा कि इसी दौरान ट्रेन के ऐसी बोगी से धुआं उठने लगा था। धुआं देख गाड़ी में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया था। चालक ने फ़ौरन उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए गाड़ी को रोक स्थित पर काबू पाया है।

ट्रेन में सवार यात्रियों की मानें तो समय रहते गाड़ी को रोका न गया होता तो आग बढ़ सकती थी। सूचना पर आरपीएफ जीआरपी के जवान सहित महकमे के अधिकारी मौके पर पहुंच छानबीन में जुटें हुए थे।

मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने हेपेटाइटिस सी पॉजिटिव मरीज के कूल्हे का सफल ऑपरेशन कर किया कमाल

मिर्जापुर। मां विंध्यवासिनी स्वश्वाशासीय राज्य मेडिकल कॉलेज मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश के चिकित्सकों की टीम ने चिकित्सा के क्षेत्र एक बार फिर से लोगों को चौंका दिया है।

दरअसल, चिकित्सकों ने एक हेपेटाइटिस सी के पॉजिटिव मरीज का सफल कूल्हे का ऑपरेशन कर दिया है। बताया जाता है कि जनपद में सरकारी और निजी अस्पताल में हेपेटाइटिस के पॉजिटिव मरीज का ऑपरेशन नहीं किया जाता था। स्थानीय मरीजों को अन्य जनपद में उपचार के लिए भटकना पड़ता था। जिससे उन्हें धन व समय दोनों का अपव्यय करना पड़ जाता था।

मंगलवार को मां विंध्यवासिनी स्वश्वाशासीय राज्य मेडिकल कॉलेज मिर्ज़ापुर के डॉक्टर प्रतीक पाठक एवं राजकुमार द्वारा हेपेटाइटिस सी के पॉजिटिव मरीज के कुल्हे का सफल ऑपरेशन कर न केवल सभी को चौंका दिया गया है, बल्कि लगातार बेहतर उपचार कर मेडिकल कॉलेज को बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है। जिसमें प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एस के श्रीवास्तव व अरबिंद सिन्हा का सहयोग मिल रहा है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं ताकि यहां आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाएं। शासन और विभाग द्वारा जो भी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है उसका लाभ लोगों को मिले इसके लिए वह दृढ़ संकल्पित हैं।