भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल जारी, जानिए कब होंगे मुकाबले
भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरे पर भारतीय टीम 3 मैचों की T20I सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.
टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे का आगाज 26 जुलाई से होगा. पहले T20I सीरीज खेली जाएगी और फिर वनडे सीरीज का आगाज होगा. भारत 26, 27 और 29 जुलाई को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में तीन T20 मैच खेलेगा, जिसके बाद कोलंबो में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे.
इस दौरे पर भारत की कमान नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर के हाथों में होगी, जबकि श्रीलंका को भी सनथ जयसूर्या के रूप में नया कोच मिलेगा. गंभीर ने हाल ही में राहुल द्रविड़ की जगह ली है, जिन्होंने भारत को अमेरिका में अपना दूसरा T20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाया था, जबकि जयसूर्या को क्रिस सिल्वरवुड की जगह शामिल किया गया है.
भारत ने अभी तक सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं की है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए आराम दिया जाएगा.
ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या को T20I टीम की कमान मिल सकती है, जबकि केएल राहुल को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.
इस बीच, T20 वर्ल्ड कप के ग्रुप चरणों में बाहर होने वाली श्रीलंका को भी नया कप्तान मिलेगा, क्योंकि वानिंदु हसरंगा ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. साल 2021 के बाद भारत पहली बार श्रीलंका का व्हाइट-बॉल द्विपक्षीय दौरा करेगी.
Jul 12 2024, 09:44