कौन होगा अगला भारतीय बॉलिंग कोच, जानें
जब से गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया है तभी से उनके सपोर्ट स्टाफ पर भी चर्चाएं शुरू हो चुकी है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने एल. बालाजी और जहीर खान का नाम गेंदबाजी कोच के लिए दो संभावित उम्मीदवारों के तौर पर पेश किया है।
खबरों की मीड अनुसार आर विनय कुमार का नाम भी सामने आ रहा है, जिन्हें गौतम गंभीर की पसंद माना जा रहा है। दरअसल, 42 वर्षीय गंभीर मुंबई के पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर को बैटिंग कोच और कर्नाटक के तेज गेंदबाज आर. विनय कुमार को गेंदबाजी कोच बनाना चाहते हैं,
लेकिन एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई को विनय की नियुक्ति में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह नया गेंदबाजी कोच बनने के लिए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान और लक्ष्मीपति बालाजी के साथ चर्चा कर रहा है।
जहीर और बालाजी में किसका पलड़ा भारी
भारत के सर्वकालिक महान तेज गेंदबाजों में से एक जहीर खान 2011 वनडे विश्व कप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट का अहम हिस्सा है और लगातार युवा प्लेयर्स को पॉलिश करने का काम करते हैं। दूसरी ओर बालाजी आईपीएल में सीएसके के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं
इसी महीने तय हो जाएगा सपोर्ट स्टाफ
गौतम गंभीर 27 जुलाई को भारत के मुख्य कोच के रूप में अपना कार्यकाल शुरू करने के लिए तैयार हैं, जब भारत तीन मैच की सीरीज के पहले टी-20 में श्रीलंका से भिड़ेगा।
श्रीलंका दौरे के दौरान भारत तीन वनडे मैच की वनडे सीरीज भी खेलेगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली, जिन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 फाइनल के बाद टी-20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की घोषणा कर दी थी वो शायद वनडे सीरीज में न खेले।
उम्मीद हौ कि इन दिग्गजों की सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम में वापसी होगी।
Jul 11 2024, 20:08