निचली गंग नहर में कटान का पानी ग्रामीण इलाके में घुसने से मचा हड़कंप, स्कूल, फसलें, जानवर प्रभावित
![]()
पंकज श्रीवास्तव, कन्नौज।यूपी में इन दिनों लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिये परेशानी का सबब बनने लगी है। सोमवार को कन्नौज जिले की तहसील तिर्वा के गांव रौंसा में निचली गंग नहर में करीब 40 फिट कटान हो जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में हड़कंप मच गया।
गंग नहर का पानी सीधा आबादी की ओर जाने लगा इससे कई किसानों के खेत में पानी भरने से फसल नष्ट हो गई तो वहीं ग्रामीणों में पानी की स्थिति को लेकर संकट मंडराने लगा। इस स्थिति को देखते हुए मौके पर तिर्वा तहसीलदार लेखपाल और विभागीय टीम के साथ गांव पहुंचे और हालत का जायजा लेकर राहत कार्य के कार्य शुरू करवाया है।
आपको बताते चलें कि लगातार बारिश होने के कारण नहरों में पानी छोड़े जाने से अब जिले के ग्रामीण इलाके प्रभावित होने लगे हैं। सोमवार को तिर्वा के रौंसा गांव के करीब से गुजरी निचली गंग नहर में पानी के तेज बहाव से करीब 40 फिट तक कटान हो गया। हालात यह हो गये कि गांव में पानी के सैलाब से स्कूल में 3 फीट ऊंचाई तक पानी भर गया, जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो चुका है।
गांव में फसल पानी में डूबने से प्रभावित हुई हैं। गांव में ग्रामीणों के जानवरों पर भी संकट आ चुका है। गांव में पानी की समस्या से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। मामले की जानकारी होते ही जिला प्रशासन ने आनन–फानन मामले का संज्ञान लिया और मौके पर तिर्वा तहसीलदार अवनीश कुमार व लेखपाल और विभागीय टीम के साथ पहुंचे। उनका कहना था, कि सिंचाई विभाग के अधिकारी से बात करके पानी को टर्न किये जाने की बात कही गई है।
औरैया कन्नौज जिले की सीमा में उपरोक्त समस्या खड़ी हुई है। नहर के पानी को जल्द कम करवाया जा रहा है। कंसुआ की ओर भी जो समस्या है उसका भी निस्तारण कराया जा रहा है। तहसीलदार का कहना था कि गांव में फिलहाल स्कूल में पानी भरने के अलावा गांव के जानवर प्रभावित हुए हैं। बाकी आबादी सुरक्षित है। कोई जनहानि नहीं है।जल्द ही देर सायं तक समस्या का निदान करवा दिया जायेगा। उधर उपरोक्त गांव में गंग नहर में हुई कटान के बाद गांव में हड़कंप का माहौल है। ग्रामीण समस्याओं से जूझते हुए नजर आ रहे हैं।













Jul 11 2024, 19:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k