पुतिन ने गले लगकर गर्मजोशी से किया पीएम मोदी का स्वागत, दोनों नेताओं के बीच शिखर वार्ता आज
#pm_narendra_modi_russia_visit
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी रूस के दौरे पर हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार रात को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपने सरकारी आवास पर स्वागत किया। पीएम मोदी और पुतिन जब मिले तो दोनों एक-दूसरे के गले लग गए। पुतिन ने इस दौरान पीएम मोदी को जीत की बधाई दी और उनके कामों की वजह से खूब तारीफ की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक बातचीत भी हुई। बातचीत में पुतिन ने कहा कि परम मित्र मोदी! आपको देखकर खुशी हुई। पुतिन ने यह भी कहा कि भले ही कल हम औपचारिक बातचीत करेंगे, लेकिन इस समय हम उन मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।
![]()
राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। पुतिन ने कहा, 'मैं आपको फिर से प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई देना चाहता हूं। यह आपके कई वर्षों के काम का परिणाम है। आप बहुत ऊर्जावान व्यक्ति हैं, आप जानते हैं कि भारत और वहां के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कैसे काम किया जाए। इसका परिणाम भी दिखा है। आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।
पीएम मोदी ने पुतिन के प्रति जताया आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन से कहा, 'आपने मुझे अपने घर पर बुलाया। अपने घर पर बुलाने के लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।' इसके बाद पुतिन ने पीएम मोदी को अपने गोल्फ कार्ट में बिठाया। इस दौरान पुतिन खुद ड्राइव करते दिखे। इसके बाद वे पीएम मोदी अपने अस्तबल ले गए।
पुतिन के साथ मुलाकात के बाद पीएम मोदी का ट्वीट
सोमवार को पुतिन के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'आज शाम नोवो-ओगारियोवो में मेरी मेजबानी करने के लिए राष्ट्रपति पुतिन का आभार। कल की हमारी वार्ता को लेकर भी उत्सुक हूं, जो निश्चित रूप से भारत और रूस के बीच मित्रता के बंधन को और मजबूत करने में एक लंबा रास्ता तय करेगी।
मंगलवार को होगी औपचारिक बातचीत
सोमवार को हुई नौपचारिक मुलाकात के बाद व्लादिमीर पुतिन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ व्यापक वार्ता करेंगे। शीर्ष रूसी अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह वार्ता दोनों नेताओं के बीच होने के अलावा प्रतिनिमंडलों के साथ भी होगी। सरकारी 'तास' समाचार एजेंसी ने रूसी राष्ट्रपति कार्यालय 'क्रेमलिन' के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव को उद्धृत करते हुए कहा, ''दोपहर में, पुतिन और मोदी बातचीत शुरू करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि यह निजी बातचीत होगी, साथ ही आधिकारिक नाश्ते पर रूस-भारत वार्ता भी होगी।''






प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जुलाई से 9 जुलाई तक रूस की यात्रा पर हैं। पीएम मोदी आज रूस की राजधानी मॉस्को पहुंच गए हैं। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। रूस के प्रथम डिप्टी पीएम डेनिस मंटुरोव पीएम मोदी की अगवानी करने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे। वे अपनी कार में बिठाकर होटल तक ले गए। ऐसा आमतौर पर बहुत कम होता है।


Jul 09 2024, 10:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
39.9k