किसान मजदूर इंडिया संगठन की बैठक में लोगों ने किया प्रतिभाग
अरविंद सैनी ,खतौली मुजफ्फरनगर । किसान मजदूर इंडिया संगठन की एक बैठक खतौली क्षेत्र के गांव टिटोडा में आहूत की गई, जिसमे क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर किसान नेता जितेंद्र चौधरी मौजूद रहे।
.
टिटोडा में आहूत बैठक में किसान नेता जितेन्द्र चौधरी ने बताया कि किसान मजदूर इंडिया संगठन का मकसद किसानों को जोड़ना और मजबूत करना है। संगठन किसानों की आवाज मजबूती से उठाएगा।
बैठक में सभासद लमकेश, सभासद कपिल मोतला, क्रांतीकारी अनुभव मोतला, इरशाद गुर्जर आदि वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे जिसमें संचालन कर्ता जितेन्द्र नेताजी, मनोज बिधुडी , इजहार अहमद , आदेश चंदेल, प्रेम सिंह नेताजी, ओमपाल आर्य, यशपाल , धनपाल , विजयपाल, राजीव दादरी, सनतरपाल, आशीष कुमार, सभासद लमकेश, सभासद कपिल मोतला, क्रांतीकारी अनुभव मोतला, राजीव दादरी इरशाद गुजर, अरविंद , मनोज गुर्जर, पियुष, राजीव, आदि मौजूद रहे।

						



मुजफ्फरनगर- नेशनल हाईवे 58 पर अनियंत्रित होकर दो बसें पलट गई। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। वहीं, दर्जन भर से अधिक लोगों के घायल सूचना मिली है. हादसे की जानकारी होते ही यूपी 112 डायल सहित स्थानीय पुलिस एवं सीओ ने भारी फोर्स हाईवे टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि दोनों बसें राजस्थान से दिल्ली होकर हरिद्वार रही थी।
  
  
हादसे के बाद घायलों में चीख पुकार मच गई। जिसके बाद आसपास से गुजर रहे राहगीरों सहित ग्रामीणों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया और देखते ही देखते हैं यूपी 112 डायल, स्थानीय पुलिस सीओ, एसडीएम खतौली हाईवे एंबुलेंस को लेकर मौके पर पहुंच गए।
  
किसी तरह रेस्क्यू अभियान चला कर सभी घायलों को निकाला गया और निकट के अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि राजस्थान से दो बसें एक डबल डेकर बस तो वहीं दूसरी अरुणाचल प्रदेश की बस दिल्ली से मुजफ्फरनगर के रास्ते हरिद्वार जा रही थी। बारिश के चलते हाईवे पर जा रही ई रिक्शा को बचाने के प्रयास में पहले डबल डेकर बस पलट गई। जिसके बाद पीछे से आ रही दूसरी बस भी अनियंत्रित होकर पलट गई है।
  
  
  
 

आशीष कुमार ,मुज़फ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को गोली लग गई। जिसके बाद कॉम्बिग में बदमाश का दूसरा साथी भी पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया। चोरों के निशानदेही एवं कब्जे से पुलिस नें एक तमंचा एक जिंदा 2 खोखा कारतूस 315 बोर एक चाकू एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए केशव उर्फ केसु पर जनपद मुजफ्फरनगर में गैंगस्टर चोरी सहित 17 मुकदमे दर्ज है। और थाना नई मड़ी का हिस्ट्रीशीटर है। तों वही अर्जुन पुत्र रामवीर पर थाना नई मंडी में चार मुकदमे दर्ज है। 
  
Jul 07 2024, 18:08
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
1- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
5.8k